प्रभम श्रीवास्तव/कन्नौज: उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी है. कन्नौज जिले में एक बार फिर बाबा का बुलडोजर गरजा है. सपा नेता द्वारा कब्जाई सरकारी जमीन पर बने स्कूल को गिराया गया, एसडीएम तिर्वा के साथ राजस्व और भारी पुलिस फोर्स ने करीब 11 बीघा बेशकीमती जमीन को खाली कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें -  कन्नौज: फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी करने वाले 13 शिक्षकों पर गिरी गाज, बीएसए ने किया बर्खास्त


पूर्व सपा ब्लॉक प्रमुख पर सरकारी जमीन कब्जाने का लगा आरोप
बता दें कि सपा के पूर्व ब्लॉक ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य दिगंबर पर आरोप लगा कि सपा शासनकाल में उन्होंने तहसील तिर्वा के इंदरगढ़ क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जहां उस पर एक स्कूल का निर्माण भी कराया गया था. मामले को लेकर तहसील प्रशासन ने उसकी जांच करा कराई तो जानकारी में आया कि करीब 36 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. 


यह भी पढ़ें -  स्कूल में छात्र के छत से छलांग लगाने के मामले पर प्रबंधक समेत 2 शिक्षिकाओं पर मुकदमा


तिर्वा एसडीएम ने खाली कराई 11 बीघा जमीन
जिसके बाद तिर्वा एसडीएम और भारी पुलिस फोर्स के साथ राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 11 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर उसको खाली कराया. एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि ग्राम सभा की करीब 36 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है, जिसमें से करीब 11 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से फर्जी स्कूल संचालित हो रहा था. जिसे दिगंबर सिंह द्वारा कब्जाया गया था. तहसीलदार को ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया है, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है.  


यह भी देखें - UP Nikay Chunav 2022: चुनाव पे चर्चा, नेता जी कितना कर सकेंगे खर्चा, जानिए पूरी डिटेल