श्याम तिवारी/कानपुर: कानपुर में पुलिस ने परिवार को बंधक बनाकर घर में कोई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने 3 दिन के भीतर मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल कार, चापड़ और लूटे गए आभूषण बरामद हुए हैं. घटना में शामिल छह अपराधियों ने टीवी सीरियल देख कर लूट की साजिश रची थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

17 दिसंबर का है लूट की वारदात का मामला
गौरतलब है कि रावतपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास में 17 दिसंबर की रात 8:30 बजे 5 बदमाश से दाखिल हुए. पांचों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे और हाथों में ग्लब्स पहने हुए थे. बदमाशों ने चापड़ के बल पर घर में मौजूद महिला और उसके दो नाबालिग बच्चों को कब्जे में लिया. जिसके बाद उन्होंने घर में घूम घूम कर तलाशी ली और तकरीबन 14 लाख के जेवर लेकर फरार हो गए. जाने से पहले बदमाशों ने महिला और बच्चों के मुंह में टेप लगा दिया और उनके हाथ पीछे से बांध दिए. जिसके बाद बदमाश घर का दरवाजा बाहर से बंद करके फरार हो गए.


UP के स्कूलों में लागू होगी 'तिथि भोजन योजना', अखिलेश सरकार ने ठुकराया था प्रस्ताव


 


नाम नहीं नंबर से एक दूसरे को बुला रहे थे बदमाश
लूट की वारदात के दौरान बदमाश एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे थे बल्कि नंबर से बुला रहे थे. वहीं बदमाशों ने लूट में प्रयोग की गई गाड़ी को 1 किलोमीटर पहले खड़ा करा दिया था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को मौके से कुछ खास हासिल नहीं हुआ. दरअसल शातिर बदमाशों ने टीवी सीरियल को देखकर लूट की साजिश रची थी. जिसके चलते उन्होंने तमाम सावधानियां बरती थीं. मोबाइल कारोबारी कमलेश शर्मा के घर हुई इस वारदात की साजिश पड़ोस में रहने वाले महिला के भतीजे ने रची थी.


कमलेश के घर के बगल में रहने वाली महिला का भतीजा सागर उर्फ अभिषेक अक्सर वहां आया करता था. उसने कानपुर देहात के झींझक में रहने वाले अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात का खाका खींचा था. पुलिस को तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी फुटेज से कुछ लोग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने तफ्तीश आगे बढ़ाई तो वारदात के साजिशकर्ता सागर अपने दो साथियों टुनटुन नाथ और यश के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इनके पास से पुलिस को लूटी गई ज्वैलरी और कार बरामद हुई. वहीं पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.


नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण से जुड़ी याचिका पर फैसला नहीं, कल भी होगी सुनवाई


डीसीपी वेस्ट विजय धूल ने बताया कि वारदात की पटकथा अभियुक्त सागर उर्फ अभिषेक ने रची थी. जिसमें उसने अपने गांव के रहने वाले टुनटुन नाथ, अरुण,यश ठाकुर, धर्मवीर और सौरभ को शामिल किया. पुलिस ने सागर के साथ टुनटुन नाथ और यश को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगी हैं.


UP Nagar Nikay Chunav 2022: शाहजहांपुर नगर निगम की पहली जंग में कौन बनाएगा शहर की सरकार, किसका है इलाके में कब्जा ?