आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात: कानपुर देहात के जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का यह मामला कोई नया नहीं है. अक्सर ही जिला अस्पताल से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आती रहती हैं, कहीं मरीजों को बेड नहीं मिलता है तो कहीं मरीज खुद ड्रिप लगाने को मजबूर हैं तो कहीं टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज होता है. आज फिर किसी तीमारदार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसमें जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की तस्वीर साफ देखी जा सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीमारदारों का कहना है कि डेंगू वार्ड में 3 से 4 दिनों से सफाई नहीं हुई है और मरीजों को जो खाना मिलता है, वह भी जेल के खाने से भी बदतर है. दाल में पानी है या पानी में दाल समझ में ही नहीं आता, और जिस मरीज के पास खुद के बर्तन है उसी को खाना दिया जाता है. जिसके पास बर्तन नहीं है उसे खाना नहीं दिया जा रहा है. जिले के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पैदा हुईं यह व्यवस्थाओं की तस्वीरें सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं.


ऐसा नहीं है कि यहां पर अधिकारी निरीक्षण नहीं करते जिले की डीएम व सीएमओ अक्सर इस अस्पताल का निरीक्षण करते रहते हैं. बाद भी व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला अस्पताल के सीएमएस आरपी गुप्ता को निलंबित करने की जानकारी अपने टि्वटर हैंडल से दी थी. लेकिन शासन से कोई लेटर ना आने की वजह से सीएमएस आरपी गुप्ता अभी भी अस्पताल में ही जमे हुए हैं.


कानपुर देहात के जिला अस्पताल का कई बार प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी निरीक्षण किया तमाम सारी खामियां और अवस्थाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. लेकिन जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं किसी भी हालत में सुधरने का नाम नहीं ले रही है.