श्याम तिवारी/कानपुर: महाराजपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में हत्या की एक वारदात हुई है. यहां रहने वाला 40 वर्षीय किसान संजय यादव शनिवार की भोर 36 वर्षीय पत्नी अनीता के साथ खेत धान की कुटाई करने गया था. वहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और संजय ने पत्नी की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद वह शव खेत में छोड़कर फरार हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गांव वालों ने दी पुलिस को सूचना
सुबह होने पर जब ग्रामीण खेतों की तरफ पहुंचे तो शव देख पुलिस को सूचना दी. हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की है.


यह भी पढ़ें: Uttarakhand:लैंसडाउन का नाम बदले जाने के प्रस्ताव पर सियासत
पुलिस कर रही है तलाश


वहीं पुलिस आरोपी पति संजय की तलाश में जुट गई है. एसपी आउटर तेज सिंह ने बताया कि पति पत्नी रात में धान कूटने के लिए खेत पर आए थे. तभी सुबह दोनों के बीच में कहासुनी होने के बाद झगड़ा हो गया. इस पर संजय ने पत्नी अनीता की पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को धान के खेत में फेंक फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. उम्मीद है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा. उन्होंने कहा कि दंपत्ति में अक्सर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ करता थे. समाज में कथित अवैध संबंधों और चरित्र में शक जैसी बातों को लेकर न सिर्फ रिश्ते टूट रहे हैं बल्कि यह कई बार हत्या जैसी वारदातों की वजह बन जाता है. यह समाज के नैतिक पतन के साथ-साथ मूल्यों की गिरावट का संकेत है.