श्याम जी तिवारी/ कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जहां लूट करने की नियत से आए बदमशों ने बुजुर्ग दंपती की गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी. और कीमती जेवर, नकदी लेकर फरार हो गए.  हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह था मामला 
कानपुर के बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक बिजली कर्मी के घर को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार फत्तेपुर गांव निवासी बिजली कर्मी राजकुमार के वृद्ध पिता छम्मीलाल, मां इमरती, उसकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे. राजकुकमार अपने दूसरे घर पर सोने गया हुआ था. इसी दौरान आधी रात को छत के रास्ते बदमाश घर में घुस गए. बदमशों ने घर में सो रहे परिवार के हाथ-पैर बांधकर उनको  बंधक बना लिया. और घर में रखे कीमती जेवर, नकदी के बारे में पूछने लगे. जानकारी न देने पर बदमाशों ने बुजुर्ग छम्मीलाल और इमरती की गला घोट कर हत्या कर दी. और कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. जैस-तैसे राजकुमार की पत्नी ने अपने हाथ-पैर खोले और घटना की जानकारी पुलिस को दी. 


पुलिस ने बावरिया गैंग पर जताई आशंका
घटना के तुरंत बाद डीसीपी विजय ढुल मौके पर पहुंचे और मामले की तफतीश शुरू कर दी. वहीं  कुछ दिनों पहले ही डीजीपी की ओर से बावरिया गैंग की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया था. पुलिस के मुताबिक बावरिया गैंग पर ही घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.