KANPUR MURDER: लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग दंपट्टी की गला घोट कर करदी हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी
KANPUR NEWS: कानपुर में आधी रात को छत के रास्ते से लूट करने आए बदमशों ने पहले परिवार को बंधक बनाया और बाद में बुजुर्ग माता-पिता की गला घोट कर हत्या करदी. हत्या के बाद बदमाश घर से कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. जानिए पूरा मामला
श्याम जी तिवारी/ कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. जहां लूट करने की नियत से आए बदमशों ने बुजुर्ग दंपती की गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी. और कीमती जेवर, नकदी लेकर फरार हो गए. हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच में जुट गई.
यह था मामला
कानपुर के बिल्हौर के ककवन थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक बिजली कर्मी के घर को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार फत्तेपुर गांव निवासी बिजली कर्मी राजकुमार के वृद्ध पिता छम्मीलाल, मां इमरती, उसकी पत्नी और बच्चे घर पर सोए हुए थे. राजकुकमार अपने दूसरे घर पर सोने गया हुआ था. इसी दौरान आधी रात को छत के रास्ते बदमाश घर में घुस गए. बदमशों ने घर में सो रहे परिवार के हाथ-पैर बांधकर उनको बंधक बना लिया. और घर में रखे कीमती जेवर, नकदी के बारे में पूछने लगे. जानकारी न देने पर बदमाशों ने बुजुर्ग छम्मीलाल और इमरती की गला घोट कर हत्या कर दी. और कीमती जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. जैस-तैसे राजकुमार की पत्नी ने अपने हाथ-पैर खोले और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने बावरिया गैंग पर जताई आशंका
घटना के तुरंत बाद डीसीपी विजय ढुल मौके पर पहुंचे और मामले की तफतीश शुरू कर दी. वहीं कुछ दिनों पहले ही डीजीपी की ओर से बावरिया गैंग की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया था. पुलिस के मुताबिक बावरिया गैंग पर ही घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.