Kanpur murder: बेखौफ दबंगों ने युवक की रॉड से पीट-पीट कर करदी हत्या, गांव में तनाव का माहौल
उत्तर प्रदेश के कानपुर से के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पुरानी रंजिश को लेकर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर रॉड से पीटकर उसकी हत्या करदी.
श्याम जी तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां पुरानी रंजिश को लेकर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक के घर में घुसकर रॉड से पीटकर उसकी हत्या करदी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश फाख्ता हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई.
यह था मामला
कानपुर के कर्नलगंज में बेखौफ दबंगों ने रंजिश के चलते युवक की घर में घुसकर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, जिसको देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
कई सालों से चल रही थी रंजिश
एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि संजीव श्रीवास्तव उर्फ भोलू और रामकुमार कोरी एक ही मोहल्ले में रहते हैं. दोनों परिवारों में कई सालों से रंजिश चल रही है. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि रामकुमार कोरी उनके भाई अशोक और उनका भतीजा अभिषेक भोलू को घर में घुसकर जमकर पीटा. इसके बाद तीनों ने लोहे की रॉड से सिर पर इतनी बेरहमी से पीटा की भोलू की मौके पर मौत हो गई.
आरोपियों की तलाश में तीन टीमों का गठन
घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. एसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच में रंजिश के चलते हत्याकांड की बात सामने आई है. परिवार के लोगों से पूछताछ करके हत्याकांड की जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.