इरफान सोलंकी की बढ़ेंगी मुश्किलें, गैंगस्टर मामले में दाखिल होगी चार्जशीट, पुलिस ने जुटाए सबूत
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस की विवेचना बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है.
श्याम जी तिवारी/कानपुर: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस की विवेचना बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. पुलिस इस मामले में महीने के अंत तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर देगी. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में गवाहों के बयान दर्ज करने के साथ साक्ष्यों का संकलन किया जा चुका हैं.
महीने के अंत तक हो जाएगी चार्जशीट दाखिल
सपा विधायक इरफान सोलंकी के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी, जिसके लिए अनुमति मिल चुकी है. जल्दी ही गैंगस्टर एक्ट की विवेचना पूरी कर ली जाएगी और इस महीने के अंत तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत विधायक इरफान सोलंकी की अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों का चिन्हींकरण भी किया जा रहा है.
संपत्तियों की जांच जारी
इरफान सोलंकी की बैंक में, लॉकर में और चल अचल संपत्ति का डाटा जुटाया जा रहा है. रियल स्टेट में उनके किए गए निवेश के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर एक्ट में जो ग्रैंगचार्ट इस मामले में बनाया गया है उसमें गैंग में शौकत अली, मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद रिजवान और इसराइल आटे वाला भी शामिल है. इनकी संपत्तियों की जांच की जा रही है. इनकी संपत्तियों को चिन्हींकरण करने की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि मकान में आगजनी करने और फर्जी आधार कार्ड बनाकर यात्रा करने के मामले में पुलिस पहले ही सपा विधायक के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है.
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मंगलवार को कानपुर कोर्ट में दो मामलों में वर्चुअली पेशी हुई. प्लाट पर आगजनी के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दोनों पक्ष कोर्ट में मौजूद रहे. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 30 जनवरी तक रिमांड बढ़ा दी.
आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 18 जनवरी के बड़े समाचार