kanpur ring road High Speed Corridor: कानपुर: केंद्र सरकार ने कानपुर के आसपास छह लेन के रिंग रोड की मंजूरी दे दी है. 47 किमी लंबा यह छह लेन का कॉरिडोर 3298 करोड़ के खर्च से बनाया जाएगा. रिंग रोड कानपुर के आसपास के नेशनल हाईवे, जैसे NH 19, NH 27 ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर, NH 34 और लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के यातायात से जुड़ेगा. अयोध्या में 4 लेन रिंग रोड और आगरा ग्वालियर हाईस्पीड कॉरिडोर को भी केंद्र ने मंजूरी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इसके लिए कानपुर में आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) का निर्माण कर रहा है. जिन गांवों से होकर ये रिंग रोड (Ring Road) निकलेगा, वहां भूमि अधिग्रहण के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया जल्द ही शरू की जाएगी. कई बार जमीन अधिग्रहण के समय विवाद की स्थिति भी बन जाती हैं. इसलिए प्रशासन के अधिकारी एनएचआई (NHAI) से नोटिस आने के बाद गांवों के लोगो के साथ चर्चा कर, इस कार्य को बिना किसी विवाद के संपन्न करने की कोशिश करेंगे.


दिल्ली से अयोध्या पहुंची देश की पहली रामायण सर्किट ट्रेन, जानें ट्रेन से जुड़ी खास बातें


कब जारी होंगे नोटिस ? 
एनएचआई (NHAI) इसी महीने इसके लिए नोटिस जारी किया जा सकता है. इसके बाद अधिग्रहण से संबंधित कागजी कार्रवाई का काम शुरू किया जाएगा. बता दें कि रिंग रोड का काम चार चरणों में संपन्न करने की तैयारी एनएचआई कर रहा है. पहले चरण में मंधना से लेकर संचेडी के बीच 22.5 किमी के वाईपास का निर्माण किए जाने की योजना है. इसके पूरे चार चरण होंगे, जिसके लिए निविदा जल्द आमंत्रित होंगी.


इंतजार की घड़ियां समाप्त: PM मोदी के हाथों 16 नवंबर को होगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण-PICS


इन गांवों में होगा जमीन अधिग्रहण
बघवट, मलिकपुर, मकरन्दपुर, मकरन्दपुर बंथा, टोडरपुर, प्रतापपुर खास, ढिकिया, बाघपुर, अन्ने, रास्तपुर, फत्तेपुर म.निहुटा, टिकरी, हृदयपुर म.प्रतापपुर, बाराखेड़ा, सिंहपुर दिवनी, रंजीतपुर, भाऊपुर, खरगपुर बिठूर, चकटोडरपुर, बसौसी, निहुटा, खरगपुर, चकरतनपुर, टिकरा कानपुर, रौतेपुर, सुरार, दूल, भूल, नकटू, भीसीजर गांव, भौंती प्रतापपुर, सुजानपुर, धरमंगदपुर, कटरा घनश्याम, भिसार, पकरी, दलेलपुर, शेखपुर, चचेण्डी-सचेण्डी-1, चचेण्डी- सचेण्डी-2, हलपुरा, कुर्मीखेड़ा खुर्द, चौबेपुर पक्शन, चक हजरतपुर, तिघरा, अमिलिहा, देवपालपुर, महाराजपुर, भवानीपुर, कुर्मीखेड़ा कलां, गजेनपुर, मालौं, गोगूमऊ, सरायछीतम, नाढ़ूपुर, रौतापुर कलां, उमरी, सहज्योरा, सरदारपुर, बहरामपुर, पूरा जसू, हंसपुर, ताजपुर, इंदलपुर जुगराज, शेरपुर बैरा, बैसठी, चक बहरमपुर, ततारपुर, राय गोपालपुर, इटरा, दिलावरपुर टोसवा, रूद्रापुर, बनी, पचोर, गोविन्देपुर, पेम, चौबेपुर कलां, गंभीरपुर, रैकेपुर और मकसूदाबाद.