मुजफ्फरनगर: सावन के पवित्र माह के आते ही सभी शिव भक्त कावड़ लेकर भोले के रंग में रंग चुके हैं. सभी अलग-अलग तरह के जतन कर सावन में देवादिदेव महादेव को खुश करने के लिए कावड़ में जल भरकर बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. वहीं, हरिद्वार से जल भरकर कोई शिवभक्त पैदल कावड़ लेकर चल रहा, तो कोई वाहन पर, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे भी भोले के भक्त हैं, जो लेटकर हरिद्वार से जल भरकर अपनी कावड़ लाते है. जहां से भी वह गुजर रहे हैं, उनकी भक्ति की शक्ति की ही चर्चा हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क पर लेट कर कर पूरी कर रहे कावड़ यात्रा
दरअसल, हरिद्वार के हर की पौड़ी से गंगा जल भरकर सोमवार को गाजियबाद के मुरादनगर गांव निवासी ओपल कुमार मुजफ्फरनगर पहुंचे. बता दें कि वह हरिद्वार से अपने तीन दोस्तों के साथ सड़क पर लेटते हुए कावड़ लेकर मुजफ्फरनगर पहुंचे. जहां भगवान शिव के प्रति ओपल कुमार की आस्था को देखते हुए सभी उनके फैन हो गए. लोगों के मुंह से एक शब्द जरूर निकल रहा था... भक्ति की शक्ति हो तो ऐसी.


Sawan Song: सावन में Shilpi Raj ने भगवान शिव से मांगा फौजी पति, कहा- 'आर्मी हसबैंड हमरा चाही'


सात दिन पहले दोस्तों के साथ हरिद्वार से निकले
आपको बता दें कि ओपल कुमार ने अपने तीन दोस्तों के साथ 7 दिन पहले 12 जुलाई को हरिद्वार हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपनी कावड़ उठाई थी. जिसके बाद वह सड़क पर लेटकर अपनी कावड़ यात्रा कर रहे हैं. वह आगामी 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियबाद के मुरादनगर गांव में भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी यात्रा पूरी करेंगे. 


घर के आस-पास हैं ये पेड़-पौधे, तो हो जाएं सावधान, बढ़ा सकते हैं आपकी मुसीबतें


शिव भक्त ने दी जानकारी
इस मामले में जानकारी देते हुए ओपल कुमार ने बताया कि वह हरिद्वार हर की पौड़ी से जल लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि वह गाजियाबाद से सड़क पर लेटकर मुरादनगर गांव में कावड़ लेकर आ रहे हैं. भगवान से उन्होंने मांगा है कि सब ठीक रहे और खुशहाल रहे. हालांकि, उन्होंने बताया कि वह रोज जितना चल सकते हैं, उतना ही चलते हैं.


WATCH LIVE TV