वाराणसी: शिव की नगरी काशी में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के मद्देनजर 3 दिवसीय जश्न की तैयारियां तेज हैं. सोमवार, 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए काशी आने वाले हैं. पीएम का स्वागत भी धूमधाम से किया जाएगा. स्वागत के दौरान उन्हें जीआई उत्पाद हस्तशिल्प भेंट किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान रुद्राक्ष जड़ित जरदोजी अंगवस्त्रम, कमल में विराजमान शिवलिंग और त्रिशूल देकर पीएम का अभिनंदन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीएम को ये उत्पाद देकर उनका स्वागत करेंगे. बता दें, सभी हस्तशिल्पी इन उत्पादों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. 


इस दिन रामलला होंगे मूल गर्भ गृह में विराजमान, काम में तेजी लाने के लिए राजस्थान में तराशे जा रहे पत्थर


त्रिशूल और अंगवस्त्र की खासियत
जानकारी के मुताबिक, काशीपुरा के विजय केसरा, रमेश और स्टेट अवॉर्डी अनिल केसरा ने 3.6 फीट का मेटल रिपोजी क्राफ्ट का त्रिशूल तैयार किया है. इस त्रिशूल में 4 नाग बनाए गए हैं. वहीं, लल्लापुरा के रहने वाले मुमताज अली ने रेशम और जरी-जरदोजी के साथ पंचमुखी रूद्राक्ष के 24 दानें जड़कर अंगवस्त्र बनाया है. वहीं, रामकटोरा निवासी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने 22 इंच एक आकृति बनाई है, जिसमें एक कमल के फूल के बीच शिवलिंग रखा है. खास बात यह है कि एक बटन के जरिए कमल की पंखुड़ियों को खोला और बंद किया जा सकता है.


प्रशासन को सौंपे गए ये उत्पाद
जिन उत्पादों को भेंट कर पीएम का स्वागत किया जाएगा, उन्हें बनाने में 15 से 25 दिन का समय लगा है और आज सभी चीजों को प्रशासन को सौंप दिया गया है. 


देव दीपावली की तरह जलाए जाएंगे दीप
इस 3 दिवसीय कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए गंगा किनारे हर घाट पर उस तरीके से दीप जलाए जाएंगे, जैसे देव दीपावली पर जलाए जाते हैं. इसी के साथ शहर के सभी बड़े मंदिर, सरकारी और निजी इमारतों को भी लेजर लाइट से सजाया गया है.


सीएम योगी ने किसानों को दिया बाढ़ से बर्बाद फसलों का मुआवजा, खाते में डाले 63 करोड़


कार्यक्रम में शामिल होंगे इतने लोग
कॉरिडोर लोकार्पण के इस कार्यक्रम में सिर्फ यूपी से ही नहीं, बल्कि देश भर से कई विद्वानों और साधु-संतों को आमंत्रण दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि कल कुल 4 हजार लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वाराणसी के होटलों की फुल बुकिंग इस बात को साबित करती है कि देश-विदेश के शिव भक्त काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के इस ऐतिहासिक पल को सामने से देखने के लिए कितने उत्सुक हैं. इसी के साथ आमजन लोकार्पण का लाइव टेलीकास्ट भी देख सकते हैं. इसके लिए टीवी चैनलों के अलावा, धार्मिक स्थलों और चौराहों पर भी स्क्रीन लगाई जा रही है.


WATCH LIVE TV