Kaushambi News : शिक्षक भर्ती में फर्जीवाडा, 3 शिक्षिकाओं समेत 6 पर गिरी गाज
शासन के निर्देश पर गत वर्ष बीएसए ने बैठाई थी जांच. फर्जी दस्तावेज पाने पर की गई कार्रवाई.
कौशांबी : जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में एक बार फिर से फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे 3 शिक्षिका समेत 6 लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है. विभाग की ओर से इनके शैक्षिक दस्तावेजों की जांच कराई जा रही है. बीएसए ने इन्हें बर्खास्त करते हुए इनकी संविदा समाप्त कर दी है.
जांच में फर्जी पाए गए दस्तावेज
दरअसल, जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फर्जी दस्तावेज (fake document) के सहारे 3 शिक्षिका और 3 रसोईया वर्षों से नौकरी कर रहे थे. गत वर्ष शासन के निर्देश पर इनके दस्तावेजों का सत्यापन कराने को कहा गया था. इसके बाद बीएसए ने इनके दस्तावेजों की जांच कराई. जांच में इनके दस्तावेज फर्जी पाए गए. इसके बाद बीएसए प्रकाश सिंह ने इनकी संविदा समाप्त करते हुए बर्खास्त कर दिया.
मुकदमा दर्ज कराया गया
बीएसए प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच में 3 शिक्षिकाओं समेत 6 लोगों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. इन्हें बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. विभाग की इस कार्रवाई से फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है.
फर्रुखाबाद : कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी युगल को घर वालों ने दौड़ाकर पीटा, जानें पूरा मामला
इन पर हुई कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनके नाम शोभा कुमारी जैन, साधना गुप्ता, निधि केसरवानी, सुमन देवी, प्रेम कुमारी और रेखारानी शामिल हैं. बीएसए ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा. शिक्षकों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं, फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीएसए प्रकाश सिंह ने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा.
WATCH: बेरोजगार युवाओं को नौ लाख रुपए तक का लोन, जानें क्या है यह रोजगार स्कीम