Mobile Phone Blast: केरल के तिरुविल्वामला में मोबाइल फोन के फटने से एक बच्ची की मौत की खबर आ रही है. इस बच्ची की उम्र महज 8साल थी. हादसे के वक्त मोबाइल पर वीडियो देख रही थी लड़की. यह हादसा सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुआ. मोबाइल फटने से घायल हुई बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.मोबाइल का ब्लास्ट इतना भयंकर था कि लड़की की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मरने वाली बच्ची का नाम आदित्यश्री था और वह 3 कक्षा की छात्रा थी. मोबाइल फटने की वजह का पता लगाने के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्ची आदित्यश्री के पिता का नाम अशोक कुमार है. अशोक कुमार पूर्व ब्लॉक पंचायत सदस्य थे. जब यह हादसा हुआ उस समय आदित्यश्री बहुत देर से मोबाइल पर लगातार वीडियो देख रही थी. ज्यादा देर तक वीडियो देखने से मोबाइल फोन गर्म हो गया था. माना जा रहा है कि इसी कारण बैटरी के ओवरहीट होने से उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट के समय बच्ची अपने हाथ में मोबाइल लेकर चेहरे को स्क्रीन के बेहद करीब लाकर वीडियो देख रही थी. इसके चलते विस्फोट होते ही काफी घायल हो गई. उसके दाएं हाथ की अंगुलियां टूट गईं और हथेली जल गई. उसका चेहरा भी बुरी तरह जल गया. डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की बेहद कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई.