Khesari Lal Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और यूट्यूब आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) का रोमांटिक गाना (Bhojpuri Song) 'हरियरकी ओढ़निया'  श्रोताओं के बीच खूब धमाल मचा रहा है. यूट्यूब सोशल मीडिया पर इसको खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने की वीडियो में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री खूब जम रही है. उनका डांस परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरे ड्रेस में आम्रपाली दुबे अपने हुश्न का जादू चला रहे हैं. यह रोमांटिक गाना 'हरियरकी ओढ़निया' भोजपुरी फिल्म 'डोली सजा के रखना' का है. जिसे एसआरके म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. इस गाने को लाखों की तादाद में न्यूज़ मिले हैं और खूब लाइक भी मिल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे फुल टू मस्ती और रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं. 


गाने का लोकेशन बहुत ही रमणीय है, जो गांव देहात को प्रस्तुत कर रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे के फैंस खूब इंजॉय कर रहे हैं. एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत रोमांटिक भोजपुरी गाना 'हरियरकी ओढ़निया' के मधुर आवाज स्वर में खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. गीत लिखा है गीतकार विजय चौहान ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्य शर्मा ने. निर्माता रोशन सिंह, निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. को-प्रोड्यूसर शर्मिला आर सिंह हैं.


नीचे देखें वीडियो सॉन्ग



इससे पहले भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का देवी गीत रिलीज किया गया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव गांव में चंदा मांग रहे हैं और चंदा देने के लिए लोगों से  निहोरा भी कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक देवी गीत है, जिसका शीर्षक है 'दुर्गा पूजा के चंदा 2,' यह म्यूजिक वीडियो देवी गीत एसआरके म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसे लाखों की तादाद में व्यूज मिले हैं और इसे काफी लाइक भी किया जा रहा है.