Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Devi Geet 2022 : नवरात्रि 2022 में अब कुछ ही दिन रह गया है. शारदीय नवरात्रि से ठीक पहले भोजपुरी देवी गीत रिलीज होने लगे हैं. भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का भी नया भोजपुरी देवी गीत (New Bhojpuri Devi Geet 2022) 'देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके' रिलीज हो गया है.  'देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके' ( Dekhe Aail Badu Murti Ki Hamke ) भोजपुरी देवी गीत रिलीज होने के साथ ही धमा मचाने लगा है. इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके' गाने में खेसारी लाल यादव माई की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. गाने में खेसारी मईया के पंडाल में पहरा देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक लड़की आती है, जिसकी नजर खेसारी पर ही रुक जाती है. फिर खेसारी लाल यादव लड़की से पूछते हैं कि आज भीड़ बा पंडाल में जमके देखे आइल बाडू मुर्ती की हमके...


'देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके' देवी गीत को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और नेहा राज (Neha Raj) ने गाया है. इस गाने की लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है. गाने में म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. आशीष सत्यार्थी के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने में खेसारी का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. इस गाने को फैंस काफी पंसद करने वाले हैं. 'देखे आईल बाडू मुर्ती की हमके' गाने को आदीशक्ति फिल्म भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया गया है. रिलीज होने के साथ ही यह गाना धमाल मचाने लगा है. 


Pawan Singh Ka Gana: 'लाल घाघरा' भोजपुरी गाने पर लड़के ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन की हो रही तारीफ!