Bhojpuri Song: रक्षा गुप्ता के साथ Khesari Lal Yadav का देखिए हॉट रोमांस, देखकर उड़ जाएंगे होश
Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने कलाकार खेसारी लाल यादव (khesari Lal Yadav) को कौन नहीं जानता. उनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दमदार भोजपुरी गाने में वह जबरदस्त बेडरूम रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
Khesari Lal Yadav Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने दम पर अपनी साख और खास मुकाम बनाया है. सावन महीने में भी उनके कई गाने लॉन्च हो चुके हैं. इन सबके बीच खेसारी का 'छू के छोड़ देला' (Chhu Ke Chhor Dela) गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी अपनी पत्नी के साथ जमकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ऐसा जबरदस्त रोमांस देख आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे.
खेसारी का नया गाना तेजी से हो रहा वायरल
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का यह धमाकेदार भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रहा है. बता दें कि यह गाना खेसारी के टॉप भोजपुरी गानों में से एक हैं. भोजपुरी का यह सुपरहिट गाना युवाओं को खूब भा रहा है.
Bhojpuri Film: अपकमिंग मूवी संघर्ष-2 में कौन होगी खेसारी लाल की हीरोइन?
खेसारी के साथ नजर आ रहीं रक्षा गुप्ता
फिलहाल, इंटरनेट पर गाने की धूम मचा है. खास बात यह है कि वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) नजर आ रही हैं. अपने दमदार डांस और अठखेलियों भरी अदाओं से वह सब का मन मोह ले रही हैं या यूं कह लें कि इस गाने में पति-पत्नी के बीच बेडरूम रोमांस को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दर्शाया गया है. इस गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि रक्षा और खेसारी की जोड़ी कहर ढा रही है. गाने में खेसारी अपनी पत्नी को मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसे हुई है गाने की मेकिंग
खेसारी लाल के 'छू के छोड़ देला' गाने में खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स मुकेश मिश्रा ने दिए हैं. म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा, वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, डीओपी राजेश रोथेर और ब्रदर बंटी राज और इसके एडिटर शुभम हैं. वेव म्यूजिक ने इस गाने को लॉन्च किया है.
Pauri Garhwal: अफ्रीकन स्वाईन फ्लू ने दी दस्तक, मारे जाएंगे 300 संक्रमित सूअर
गाने को मिल रहे लगातार हिट्स
आपको बता दें कि यूट्यूब पर यह गाना 25 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया गया था. वेब म्यूजिक ने इसे अपने ऑफिशल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया था. एक बार फिर यह गाना उछल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस गाने को 57,605,006 व्यूज और 486 लाइक्स मिल चुके हैं.