WATCH: खेसारी लाल यादव गांजा पीकर दोरागा जी से गए भिड़, फिर वीडियो में देखें क्या हुआ
Sawan Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी बोलबम गाना `पियले बानी गांजा` रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी एक गजेरी की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Khesari Lal Yadav New Bolbam Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का बोलबम भोजपुरी सॉन्ग (Bolbam Bhojpuri Song) को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. खेसारी लाल यादव का सावन 2022 (Khesari New Sawan Song 2022) भोजपुरी गीत रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाने लगाने लगते हैं. फैंस की डिमांड को देखते हुए खेसारी का नया बोलबम भोजपुरी गीत 2022 'पियले बानी गांजा' (Piyale Bani Ganja) आउट हो गया है. 'पियले बानी गांजा' को जी म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने को लाखों लोग देख चुके हैं.
UP के छात्रों को बंक मारना अब पड़ सकता है भारी, प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जारी हुआ यह निर्देश
'पियले बानी गांजा' सॉन्ग को खेसारी ने गाया है
'पियले बानी गांजा' बोलबम गाने की लिरिक्स को आजाद सिंह ने लिखा है. पवन पाल के निर्देशन में इस गाने का वीडियो बना है. संगीत आर्य शर्मा ने दिया है.
'पियले बानी गांजा' गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव को पुलिस पकड़ लेती है. खेसारी गांजा पीए होते हैं. वह दारोगा जी से बोल रहे हैं कि पीएले बानी गांजा दारोगा जी छोड़ दी. वहीं, दारोगा जी बोल रहे हैं कि चल लाइन में खड़ा हो जो.....
'कोका कोला बोलबम' पर हो रही व्यूज की बारिश
वहीं खेसारी लाल यादव का 'कोका कोला बोलबम' भोजपुरी गाना भी इंटरनेट पर गर्दा उड़ाए हुए है. खेसारी के इस गाने के वीडियो को खूब देखा जा रहा है. 'कोका कोला बोलबम' गाने पर अब तक करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को 3 करोड़ 45 लाख 11 हजार 522 लोग देख चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. जबकि इस गाने की लिरिक्स को प्रकास बारूद ने लिखा है. सरविंद मल्हार के निर्देशन में बना है. खेसारी के साथ इस गाने में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी नजर आ रही हैं. रानी और खेसारी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV