खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गीत `दुर्गा पूजा के चंदा 2` हुआ रिलीज, यूट्यूब-सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल
Bhojpuri Song: भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह का गाया हुआ देवी गीत दुर्गा पूजा के चंदा 2` के वीडियो में दिखाया गया है कि खेसारी अपने कुछ साथियों के साथ हाथ में चंदे की रसीद लेकर के गांव के एक घर में पहुंचते हैं.
khesari Lal Yadav Navratri Song: भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव गांव में चंदा मांग रहे हैं और चंदा देने के लिए लोगों से निहोरा भी कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक देवी गीत है, जिसका शीर्षक है 'दुर्गा पूजा के चंदा 2,' यह म्यूजिक वीडियो देवी गीत एसआरके म्यूजिक कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इसे लाखों की तादाद में व्यूज मिले हैं और इसे काफी लाइक भी किया जा रहा है.
खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह का गाया हुआ देवी गीत दुर्गा पूजा के चंदा 2' के वीडियो में दिखाया गया है कि खेसारी लाल यादव अपने कुछ साथियों के साथ हाथ में चंदे की रसीद लेकर के गांव के एक घर में पहुंचते हैं और एक भाभी से चंदा मांगते हैं तो भाभी बनी एक्ट्रेस चंदा देने से न नुकुर करती है और खेसारी लाल यादव उनसे चंदा लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें दुर्गा पूजा के लिए चंदा मिल जाए. यह वीडियो काफी अच्छा लग रहा है. इस गाने का ऑडियो और वीडियो देखने वाला सुनने में काफी मजेदार है.
गौरतलब है कि आज से नवरात्रि शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है, जिसमें माता जी के नौ रूप की पूजा नौ दिन तक की जाती है और दसवें दिन पूजा का समापन करके दशहरा मनाया जाता है. बड़े पंडालों में दुर्गा माता की भव्य व विशाल मूर्ति स्थापित की जाती है, दर्शन करने के लिए वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाती है. इन सबमें काफी खर्च भी होता है, जो चंदा जुटाने से ही पूर्ण होता है. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस गाने 'दुर्गापूजा के चंदा 2' को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ देवी गीत 'दुर्गापूजा के चंदा 2' के गीतकार आजाद सिंह हैं, जिसका संगीत विवेक सिंह ने तैयार किया है. एडिट और डीआई विष्णु कुमार ने किया है. वीडियो डायरेक्टर व डीओपी मनोज विश्वकर्मा. कोरियोग्राफर अनुज आर मौर्या हैं.
नीचे देखें वीडियो