Chhath Geet 2022: खेसारी लाल यादव का नया छठ गीत 2022 `पटना के घाट पे` हुआ रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है.
Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनका कोई भी गाना आता है तो धमाल ही मचा जाता है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का नया छठ गीत 2022 'पटना के घाट पे' (Patna Ke Ghat Pe) रिलीज किया गया है. जिसके बोल पटना के घाट पे (Patna Ke Ghat PeGaya Hai) है. इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो रिलीज होते ही छा गया है. गाने के वीडियो में खेसारी छठी मइया की भक्ति में झूमते नजर आ रहे हैं.
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath Geet) 'पटना के घाट पे' (Patna Ke Ghat Pe) को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. उनका गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचाने लगा है. इसे 8 लाख से ज्यादा व्यूज और कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गया है. खेसारी के साथ गाने वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की डांसर आरोही सिंह नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी आरोही सिंह के साथ सूर्य देव के उगने का इंतजार कर रहे होते हैं. इस दौरान खेसारी बोलते हैं.. 'हाली से लाली देखाई खुश होईहे धरती जी..जोहातारी रहीहा आदित मल पटना के वरती जी जोहातारी रहीहा आदित्य मल छपरा के बरती जी...जिला गोपालगंज,सिसवन सिवान में... सभें लोगवा लागल बा राउरे ध्यान में..लेके अरघिया सुरुज्देव आसरा पुराइति जी....'
भोजपुरी छट गीत 'पटना के घाट पे' (Patna Ke Ghat Pe) की लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है. इस गाने में म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, जबकि आशीष सत्यार्थी के निर्देशन में यह गाना बना है. इस गाने पर व्यूज की बारिश हो रही है.रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.