Khesari New Song JUNE MEIN: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना 'जून में ' में रिलीज होकर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा हैं. इस गाने में उनके अपोजिट एक्ट्रेस नेहा पाठक  नजर आ रही हैं, जो उनको छोड़कर किसी और से सगाई कर रही हैं. जिसकी बेवफाई से खेसारी आहत होकर ये गाना गा रहे हैं. गाने को टीसीरीज ने रिलीज किया है. गाने में खेसारी का एक-एक डांस मूव दर्शकों को भा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी के सैड सॉन्ग ‘जून में' की कहानी एक ऐसे दीवाने की है, जिसकी प्रेमिका की इंगेजमेंट होती है और प्रेमी यानी खेसारी देखते रह जाते हैं. इस दर्द को खेसारीलाल यादव ने अपने खूबसूरत गीत और संगीत में पीरो कर पेश किया है. उनका यह गाना युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय होने लगा है. गाने को रिलीज होने के बाद लाखों व्यूज मिल चुके हैं.


खेसारी लाल यादव के प्रशंसक उनके इस नए गाने पर खूब प्यार लूटा रहे है. गाने में अभिनेता दिल टूटे आशिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. खेसारी की प्रेमिका गाने में उन्हें छोड़कर किसी और से सगाई कर लेती है. इस वजह से खेसारी इमोशनल हो जाते है. 



इसके बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड से कहते है कि 'जा ए हरजाई. कर लेलू सगाई, लगले बारात तोहरा दुअरा पर आई, पियवा के संगवा अपना रहबू सूकून में, बेवफाई भरलबा तोहरा खून में, गली सून क के जइबो जून में' वहीं, इस गाने के अंत में अभिनेत्री उन्हें समझाने आती हैं.


बता दें कि खेसारी के साथ ‘जून में' भोजपुरी एक्ट्रेस नेहा पाठक नजर आ रही हैं. नेहा ने गाने में उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया है. गाने का लिरिक्स विशाल भारती ने लिखी है. म्यूजिक मोनू सिन्हा हैं. निर्देशक आशीष सत्यार्थी हैं. गाने के बोल भले जून में हैं, लेकिन वायरल अभी मई से ही हो रहा है. यह गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है.