Khesari New Song: `चूल्ही में चाईली` में खेसारी ने सपना संग लगाया रोमांस का तड़का, सोशल मीडिया पर छाया Video Song
Khesari New Song 2023: एसआरके म्यूजिक से खेसारी लाल यादव का नया गाना `चूल्ही में चाईली` (Chulhi Mein Chaili) रिलीज किया गया है. जिस पर दर्शक जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. जिसमें सपना चौहान नजर आई हैं. जबकि अनुपमा यादव ने इसे आवाज दी है.
Khesari New Song 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) एक से बढ़कर एक गाने अपने फैंस के लिए ला रहे हैं. उनका गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया में जंगल की आग की तरह व्यूज बरसने लगता है. इस कड़ी में अब एसआरके म्यूजिक से खेसारी लाल यादव का नया गाना 'चूल्ही में चाईली' (Chulhi Mein Chaili) रिलीज किया गया है. जिस पर दर्शक जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
खेसारी लाल यादव और सपना चौहान भोजपुरी इंडस्ट्री की दो मशहूर हस्तियां हैं. फैंस उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. ये दोनों मिलकर किसी भी फिल्म या वीडियो में धमाल मचा देते हैं. यह जोड़ी अपने प्रशंसकों को कभी निराश नहीं करती है. एक बार फिर उनका नया वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने में कपल मेजर कपल गोल्स दे रहा है. सपना जिस तरह से खेसारी को रिझा रही हैं वह इंटरनेट पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है.
इस जोड़ी को रोमांस करते देख फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं. 'चूल्ही में चाईली' गाना आग लगा रहा है. सपना चौहान के कामुक मूव्स खेसारी को बेकाबू कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस नए गाने में दोनों जबरदस्त डांस मूव्स दे रहे हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं. गाने को खेसारी लाल यादव और अनुपमा यादव ने गाया है. गाने में एक्टर खूबसूरत एक्ट्रेस सपना चौहान के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह गाना एसआरके म्यूजिक पर रिलीज हुआ और 1 दिन में गाने को 16 लाख बार देखा जा चुका है.
इसके अलावा उनका गाना नागिन भी यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. श्वेता शर्मा के साथ खेसारी की केमेस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होने के 5 दिन के भीतर ही यह गाना 10 मिलियन के क्लब में शामिल गया है, अभी भी खेसारी के फैंस गाने पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.