Bhojpuri Songs 2023: भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और ट्रेंडिंग क्ववीन शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया गाना 'आरा में'(Aara Mein) रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों दिमाग पर चढ़ गया है. गाने ने महज पांच घंटे में 1 मिलियन का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गाने में खेसारी की लव स्टोरी को बड़े ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है. वहीं उनकी एक्ट्रेस दिव्या रल्हन ने  एक बार फिर अपने शानदार डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया. गाने में खेसारी और दिव्या की जोड़ी दर्शकों को खूब भा रही है. इस डांस नंबर में वह सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ थिरकती नजर आ रही हैं.  खेसारी के इस धांसू गाने का जादू भोजपुरिया दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 



इससे पहले रल्हन ने 'ओ छम्मक छल्लो' में अपने डांस से सबका दिल जीत लिया था. आरा में' को शिल्पी राज और खुद अभिनेता ने गाया है. गाने को लिखा है गोलू यादव ने और म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. दिव्या रल्हन को आखिरी बार भोजपुरी डांस नंबर 'ओ छम्मक छल्लो' में गायक-अभिनेता राकेश मिश्रा के साथ देखा गया था. इसे आरोही भारद्वाज और खुद अभिनेता ने गाया है. गाने को चंदन यदुवंशी ने लिखा है और छोटू रावत ने संगीत दिया है.


काम के मोर्चे पर, खेसारी की आगामी सूची में 'संघर्ष 2', 'संघर्ष 2', 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे', 'बोल राधा बोल' और काजल राघवानी के साथ 'बापजी' जैसी कई फिल्में हैं. इसके अलावा खेसारी के और रोमांटिक सॉन्ग 'गरम गोदाम' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. गाने में वह यामिनी सिंह के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. गाने को खेसारी लाल और नेहा राज ने गाया है. इसके लिरिक्स भागीरत पाठक और संगीत शुभम राज ने दिए हैं.