Bhojpuri video Song 2023: सारेगामा हम भोजपुरी से हालिया रिलीज भोजपुरी सॉन्ग 'नागिन' (Nagin) सोशल मीडिया (Social Media) में छा गया है. इसने मजह 1 दिन में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स हासिल कर लिए हैं. गाना यूट्यूब पर नंबर 1 की पॉजिशन पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खुशी कक्कड़ ने साथ मिलकर गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेसारी लाल यादव और श्वेता शर्मा का नागिन गाना दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.  इसी के साथ दर्शकों के बीच ये सॉन्ग जमकर जलवे बिखेर रहा है. बीन पर नागिन धुन बजा रहे खेसारी और नागिन बनी श्वेता शर्मा का सॉन्ग सभी को काफी पसंद आ रहा है. खेसारी के साथ नजर आ रही श्वेता शर्मा ने  इस गाने के जरिए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. वहीं श्वेता इसमें बोल्ड लुक में नजर आ रही है.


मालूम हो कि इन दिनों भोजपुरी के कई बढ़िया गाने सामने आ रहे हैं. खेसारी की 'नागिन' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. सॉन्ग में खेसारी का लुक काफी कूल लग रहा है, दूसरी ओर को-स्टार श्वेता शर्मा ने अपनी हॉट अदाओं से आग लगा दी है. नागिन की कातिलाना डांस मूव्स देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ब्लू ड्रेस में नागिन बनी श्वेता कहर ढा रही हैं.



सॉन्ग में श्वेता कहती हैं तुम एटीट्यूड मेरे मूड को समझ ना पाते हो, तंग आ चुकी हूं तुझसे तुम बड़ा सता ते हो, तेरे चक्कर मे ना आउंगी रह लुंगी तेरे बिन, मैं प्यार से बोलता हूं तु बन जाती नागिन. सॉन्ग का म्यूजिक भी काफी अटरैक्टिव है जो हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दे.  खेसारी के साथ खुशी कक्कड़ ने गाने में अपनी आवाज दी है. गाने को सारेगामा हम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बता दें कि रिलिज होने के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.