Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के जरिए हम आपके दिमाग की कसरत कराने की कोशिश करते हैं. हमारा मकसद है कि आपका दिमाग और आपकी नजरें परफेक्ट रहें. इसके लिए रोज ही हम आपके लिए एक पिक्चर पजल लाते हैं, जिनमें आपको जानवर ढूंढने होते हैं. इन तस्वीरों में छुपे जानवर ढूंढने में आपको मजा भी आता होगा. मजे के साथ-साथ आपको ध्यान केंद्रित करने में भी मदद मिलती है. ऐसे पजल सॉल्व करने से ब्रेन स्ट्रॉन्ग होता है और हम चाहते हैं हमारे पाठक अपना माइंड शार्प करते रहें. ऐसे में ये लीजिए आज की 'खोजो तो जानें' की तस्वीर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फोटो में बताइए एक खरगोश कहां छुपा है...


या रहे आपके पास केवल 20 सेकंड हैं-



ध्यान से देखिए.. यहीं बैठी है एक खरगोश ..


अगर आप खरगोश को नहीं देख पाए, तो हम आपको बता दें कि वह काले रंग का है...


अगर खरगोश मिल गया तो बहुत तेज है आपकी नजर..


लेकिन अगर नहीं मिला, तो आंसर देखें यहां-



WATCH LIVE TV