खोजो तो जानें: इस तस्वीर में बैठा है एक उल्लू, ढूंढकर बताइए आपकी नजरों में है दम
Find Owl in Photo: तो चलिए आज हम `खोजो तो जानें` सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए इसमें आपको भी खूब मजा आएगा...
Picture Puzzle: 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के जरिए हम आपका कॉनस्ट्रेशन लेवल बढ़ाने के लिए फोटोज़ लेकर आते हैं. ये फोटोज़ आपकी नजरों और दिमाग के लिए फायदेमंद हैं. फायदेमंद ऐसे, क्योंकि ये तस्वीरें मदद करती हैं आपका ध्यान केंद्रित करने में. इनकी फोटोज़ में जानवर ढूंढने की वजह से आपको मजा तो आता ही है, साथ ही आपका माइंड स्ट्रॉन्ग होता है.
तो चलिए आज हम 'खोजो तो जानें' सीरीज़ के इस भाग में आपके सामने एक और फोटो पेश करते हैं. यकीन मानिए इसमें आपको भी खूब मजा आएगा...
ढूंढ कर बताइए इसमें एक उल्लू कहां छुपा हुआ है?
आपके पास 20 सेकंड हैं और ध्यान रहे चीटिंग बिल्कुल नहीं चलेगी...
यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें उल्लू है तो सामने, लेकिन दिख नहीं रहा. ध्यान से देखा जाए तो उसे तुरंत पकड़ा जा सकता है.
अगर आपको उल्लू मिल गया तो बहु बढ़िया... लेकिन अगर नहीं मिला तो जवाब देखें यहां...
WATCH LIVE TV