अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश को सक्षम और उत्तम बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. प्रदेश में योजनाओं के संचालन का मंत्रियों द्वारा औचक निरिक्षण करना आए दिन देखने को मिलता है. ऐसे ही आदित्यनाथ के निर्देश पर किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री सुश्री किन्नर सोनम चिश्ती गुरुवार को जिले में किन्नर समाज की योजनाओं की समीक्षा बैठक लेने पहुंची थी, लेकिन बैठक के दौरान ही उनकी प्रोटोकॉल का पालन ना किया जाना. अधिकारीयों को भारी पड़ गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारीयों को लगाई फटकार 
बैठक में बिना तैयारी के आए अधिकारियों को एक-एक कर उपाध्यक्ष सोनम ने क्लास लगाते हुए जमकर फटकार लगाई. अधिकारियों के साथ नोक-झोंक व फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं उनका कहना था कि जहां अधिकारी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश में जुटे हैं . 


डीएम को लिए आड़े हाथ 
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की कोई व्यवस्था ना होने से किन्नरों का पारा गर्म था और उन्होंने सीडीओ सहित आला अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इसके बाद यह सभी लोग गाड़ी ना होने की वजह से ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा में बैठकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं. इसके बाद उन्होंने कहा किडीएम अपने पद पर रहने लायक नहीं है उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. 


मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत 
अव्यवस्था को देखते हुए उन्हीने कहा कि सरकार से जो कुछ भी यहां के लिए मिलता है उसपर यहां के अधिकारी पानी फेर देते हैं. 


WATCH: आरिफ के सारस के बाद अब सपा विधायक की सारस से दोस्ती सुर्खियों में, जानें क्या है मामला