लखनऊ: रसोई गैस उपभोक्ताओं को अब भारी-भरकम एलपीजी सिलेंडर से छुटकारा मिलने जा रहा है. दरअसल किफायती, बेहतर सुविधा और हल्के वजन का कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने लांच किया है. यह सिलेंडर 10 किलो और पांच किलो के रूप में मिलेगा. हालांकि, अभी यह रसोई गैस सिलेंडर  देश के 28 शहरों में मिल रहा है, जल्द ही यह अन्य शहरों में उपलब्ध हो सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वर्तमान गैस सिलेंडर की तुलना में आधा होगा वजन
कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का वजन करीब 15 किलोग्राम है, जो वर्तमान लोहे के घरेलू सिलेंडर की तुलना में लगभग आधा होगा. खाली कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का वजन पांच किलोग्राम और भरे सिलेंडर का 15 किलोग्राम है. बता दें कि पुराने घरेलू खाली सिलेंडर का वजन 14 से 15 किलोग्राम होता है, जो गैस भरने के बाद करीब 31 किलोग्राम का हो जाता है. कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करने में बुजुर्गों और कमजोर महिलाओं को राहत मिलेगी.



क्या है खास
1. ये सिलेंडर जंगरोधी हैं. 
2.  कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर पारदर्शी हैं, इनमें आप सीधे देख सकेंगे कि सिलेंडर में एलपीजी गैस कितनी बची है. 
3. आग लगने की दशा में यह पिघल जाएगा, इसमें ब्लास्ट नहीं होगा. 
4. घरेलू वर्तमान सिलेंडर की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत हल्का और देखने में आकर्षक है. 
5. यह सिलेंडर 10 किलो और पांच किलो के रूप में मिलेगा.




हालांकि इन गैस सिलेंडर में वर्तमान घरेलू सिलेंडर की तुलना में चार किलो गैस कम आएगी. ग्राहकों को कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के लिए 10 किलो के लिए 3350 रुपये और पांच किलो के सिलेंडर के लिए 2150 रुपये सिक्योरिटी देनी होगी.


WATCH LIVE TV