ये लक्षण बताते हैं कि कठिन समय आने वाला है, जाने कुंडली में अशुभ ग्रहों के संकेत
Negative Effects of Planets: मनुष्य की कुंडली में कौन सा ग्रह किस स्थान पर है इसका उसके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. हर ग्रह के अपने गुण दोष होते हैं. प्रत्येक ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल देता है. इन शुभ- अशुभ फलों के कुछ संकेत पहले से ही मिलने लगते हैं. ये संकेत अगर अशुभ फल वाले हों तो थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे ही कुछ पूर्व संकेतों के बारे में यहां जानेंगे....
Negative Effects of Planets: मनुष्य की कुंडली में कौन सा ग्रह किस स्थान पर है इसका उसके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. हर ग्रह के अपने गुण दोष होते हैं. प्रत्येक ग्रह अपना शुभ या अशुभ फल देता है. इन शुभ- अशुभ फलों के कुछ संकेत पहले से ही मिलने लगते हैं. ये संकेत अगर अशुभ फल वाले हों तो थोड़ा सावधान हो जाना चाहिए. ऐसे ही कुछ पूर्व संकेतों के बारे में यहां जानेंगे.
कुंडली में सूर्य के अशुभ होने के संकेत
अगर आपका सूर्य अशुभ फल देने वाला है तो घर में रोशनी देने वाली वस्तुएं खराब होने लगती हैं. रोशनदान जाने अनजाने में बंद हो जाता है. जलते बल्ब फ्यूज होने लगते हैं. सूर्य पुत्र एवं पिता को कष्ट दे सकता है. जोड़ों में अकड़न और दर्द बढ़ जाता है. समाज मे मान-प्रतिष्ठा कम होने लगती है. ऐसे संयोग बनते हैं कि अक्सर तेज धूप में चलना पड़ सकता है.
चन्द्रमा के अशुभ होने की पहचान
सफेद कपड़ों पर दाग लगना. फटना या खोना शुरू हो जाता है. कोई सोने, चांदी या मोती लगा आभूषण खो सकता है. पानी की टंकी या पानी से भरा कोई अन्य बर्तन लीक हो सकता है. घर के अंदर किसी कोने में पानी जमने लगता है. नल टपकना शुरू हो जाता है. इसके फल से घर की महिलाओं और छोटी लड़कियों को शारीरिक परेशानी होने लगती है. प्रेम प्रसंग अधूरा रह जाता है.
मंगल ग्रह के अशुभ संकेत
घर में अचानक छोटी या बड़ी आग लग सकती है. लाल रंग की कोई चीज टूट सकती है. घर में रखी ईंटे या दीवार का कोई हिस्सा टूट सकता है. बेवजह शरीर में दर्द रहने लगता है. कोई छोटा बड़ा एक्सीडेंट हो सकता है.
बुध ग्रह अशुभ होने की पहचान
बुध के अशुभ होने पर इंसान के सोचने समझने की ताकत कमजोर होने लगती है. इंसान अच्छे और बुरे का फैसला करने में गलती करने लगता है. सूंघने में सुगंध- दुर्गन्ध का पता नहीं चलता. पढाई में मन नहीं लगता. पैसे की बर्बादी होने लगती है.
वृहस्पति के अशुभ संकेत
जाने अनजाने में किसी धर्म गुरु, धार्मिक किताब या धार्मिक कार्यक्रम का अपमान हो सकता है. झूठ बोलने की आदत बढ़ने लगती है. व्यक्ति वादा नहीं निभा पाता. तनाव बढ़ता है और सिर के बाल गिरने लगते हैं.
शुक्र के अशुभ होने का ऐसे चलता है पता
स्किन से जुडी समस्याएं जैसे- दाद, खाज - खुजली होने लगती है. जीवन साथी की शारीरिक जरूरतें पूरी करने में मुश्किल सामने आती है. पुरुषों की राशि में शुक्र के अशुभ प्रभाव से उनका अपने आस- पास की महिलाओं से विवाद रहने लगता है. हाथ या पैर का अंगूठा सुन्न होने लगता है.
शनि के अशुभ प्रभाव के संकेत
दोपहर के समय गहरी नींद आने लगती है. लोहे से चोट लग सकती है. कोई काले रंग का पालतू जानवर मर सकता है. घर में अक्सर तेल गिर जाता है. कपड़ों पर दाग धब्बा लगने के कारण अक्सर गंदे कपडे पहनने की स्थिति बन जाती है. अँधेरे, गन्दे और घुटन भरे कमरे या होटल में रहना पड़ता है.
राहु के अशुभ होने की पहचान
ऐसे लोगों से घिरे रहना पड़ता है जो धूम्रपान करते हैं. मारा हुआ सांप या छपकली दिख जाती है. किसी नदी के पास जाकर भी नहाने का मौका नहीं मिलता. लोग अचानक आपके विरोधी बन जाते हैं.
केतु के अशुभ होने के पूर्व संकेत
घर में आकर कोई पक्षी मर जाता है. पागल या बीमार कुत्ता आस- पास रहने लगता है. पैरों के नाखून टूटने और ख़राब होने लगते हैं. फिसलकर चोट लग सकती है. भ्रम के कारण ऐसी गलती होती है कि लोगों को हंसने का मौका मिल जाता है.
Sita Navami 2023: कब है सीता नवमी, जानें जानकी जयंती की पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि