लखीमपुर खीरी: उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में हत्यारोपी आशीष मिश्रा और उसके दोस्त आशीष पांडे की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दी. वहीं, इस मामले में गिरफ्तार अंकित दास और उसके पर्सनल गनर लतीफ उर्फ काले को 22 अक्‍टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बता दें कि आशीष मिश्रा को भी 12 से 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंकित की आज ही हुई गिरफ्तारी 
बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही पर्यवेक्षण समिति ने बुधवार को अंकित दास को गिरफ़्तार किया. आज वह क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था. वहीं, आरोपी अंकित के वकील ने बताया कि अभियोग पक्ष ने रिमांड की मांग की थी लेकिन उनके कुछ हेल्थ इश्यू हैं. ऐसे में उन्हें 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बता दें कि अंकित दास गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा का साथी है. 


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Case: आशीष मिश्रा की कस्टडी का दूसरा दिन आज, कोर्ट में अंकित के ड्राइवर को रिमांड में लेने की अर्जी


अंकित दास के ड्राइवर को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया 
गौरतलब है कि अंकित दास के ड्राइवर शेखर भारती (Shekhar Bharti) को भी सीजेएम कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. एसआईटी ने शेखर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. एसआईटी ने कोर्ट से उसकी रिमांड भी अदालत से मांगी थी. आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने एसआईटी की मांग मजूर कर शेखर को पुलिस कस्टडी में भेज दिया. आपको बता दें कि अंकित दास का ड्राइवर उस समय काली फॉर्च्यूनर को चला रहा था, जो काफिले में भागती दिखाई दी थी.


कब हुई थी घटना?
3 अक्टूबर को लखीमपुर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर तिकुनिया-बनबीरपुर रोड पर हिंसा हुई. हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से 4 की मौत गाड़ी चढ़ाने से जबकि बाकी 4 लोगों की बवाल में हुई है. आरोप है कि किसान कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे थे, तभी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने उन पर गाड़ी चढ़ा दी. इसके बाद प्रदेश ही नहीं देश भर में आक्रोश का माहौल है. 


ये भी पढ़ें- मनीष गुप्ता हत्याकांड: एक और आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार, उप निरीक्षक विजय यादव अभी फरार


इतने लोगों की हुई गिरफ्तारी 
पुलिस ने घटना के अलगे ही दिन आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. मामले में अब तक 5 गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें लवकुश, आशीष पांडेय और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा और शेखर शामिल है. वहीं, पुलिस अब तक वायरल वीडियोज़ के आधार पर 20 से ज्यादा लोगों की शिनाख्त कर चुकी है. 


WATCH LIVE TV