दिलीप मिश्रा/लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो सगी बहनों के साथ रेप मर्डर करने वाली घटना में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस मामले में न्यायलय ने आरोपियों को दोषी करार कर दिया है.अब दोषियों को सजा देने की सुनवाई 14 सितंबर को होने वाली है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल साल 2022 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हैवानों ने निघासन इलाके के तमोलिनपुरवा गांव में दो सगी बहनों का रेप कर उनकी हत्या कर दी थी. इसी के साथ दोनों के शव को बदमाशों ने क्रूरता लटका भी दिया था. फिलहाल कई दिनों बाद शुक्रवार को कोर्ट ने इस मामले मे 6 आरोपियों में से 4 को दोषी करार कर दिया है. वहीं बाकी 2 के नावालीग होने के कारण आरोपियों की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है. कोर्ट ने साक्ष के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. इस मामले में सजा की सुनवाई अब 14 सितंबर में होने जा रही है. 


परिवार ने लगाई फांसी की गुहार
इस मामले में जब मीडिया ने बात की तो मृतक बच्चियों के भाई ने बताया की आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए हमें यकीन है कि न्यायालय इन्हें फांसी की सजा ही सुनाएगी. वहीं मृतक लड़कियों के पिता का कहना है कि आरोपियों को फांसी ही होनी चाहिए. 


Mathura News: आजादी के लिए 70 राजपूतों ने हंसते-हंसते दी थी जान, जानें अडींग किले की कहानी


कोर्ट 14 को सुनाएगी सजा 
दो सगी बहनों के साथ मानवता को शर्मशार करदेने वाले इस मामले में कोर्ट 14 सितंबर को आरोपियों को सजा देने वाली है. हालांकि शुक्रवार की सुबह न्यायलय ने चारों आरोपियों को दोषी करार कर दिया है. लेकिन अब दी गई तारीख पर ही कोर्ट की ओर से मामले को लेकर अंतिम फैसला आएगा.


Watch OMG-2 MOVIE REVIEW: अक्षय और पंकज त्रिपाठी की बेजोड़ एक्टिंग, मजाकिया अंदाज में दिया गंभीर संदेश