लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में मारे गए आठों लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी मृतक को गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. पीएम रिपोर्ट में डंडों की पिटाई से बैक बोन और गले की हड्डी में चोट लगने, पिटाई की वजह से दिमाग में ब्लड क्लॉटिंग होने, शरीर में अन्य कई जगह अंदरूनी चोट लगने, एक्सीडेंटल इंजरी, सिर पर घारदार हथियार से वार होने, आपाधापी में शरीर के दूसरे अंगों पर चोट लगने के कारण मृत्यु होने की बात कही गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि किसी की मौत घसीटने से तो किसी की लाठी-डंडों की पिटाई से हुई है. रिपोर्ट में गोली लगने की बात कही नहीं है. यहां जानें आठों मृतकों की रिपोर्ट में क्या बात कही गई है...


Lakhimpur Kheri Incident: प्रियंका गांधी अभी भी हाउस अरेस्ट, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दी सड़क जाम की चेतावनी


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या आई मौत की वजह?
1. लवप्रीत सिंह (किसान)
- घिसटने से हुई मौत. शरीर पर चोट के निशान मिले. शॉक और हेमरेज मौत की वजह.


2. गुरविंदर सिंह (किसान)
- दो चोट और घिसटने के निशान मिले. धारदार या नुकीली चीज से आई चोट. शॉक और हेमरेज.


3. दलजीत सिंह (किसान)
- शरीर पर कई जगह घिसटने के निशान. यही बनी मौत की वजह.


4. छत्र सिंह (किसान)
- मौत से पहले शॉक, हेमरेज और कोमा. घिसटने के भी मिले निशान.


नरेंद्र गिरी षोडशी कार्यक्रम: बलवीर गिरी आज से संभालेंगे बाघंबरी मठ की गद्दी, 13 अखाड़ों के महंत लगाएंगे तिलक


5. शुभम मिश्रा (बीजेपी नेता)
- लाठी-डंडो से हुई पिटाई. शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा जगहों पर चोट के निशान मिले.


6--हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर)
- लाठी-डंडों से पिटाई. शरीर पर कई जगह चोट के निशान. मौत से पहले शॉक और हेमरेज.


7. श्याम सुंदर (बीजेपी कार्यकर्ता)
- लाठी-डंडों से पिटाई. घिसटने से दर्जनभर से ज्यादा चोटें आईं.


8. रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार)
- शरीर पर पिटाई के गंभीर निशान. शॉक और हेमरेज से हुई मौत


WATCH LIVE TV