Bhojpuri Kawad Song: समर सिंह का भोजपुरी कांवर गीत `शंखपोला ले अईहs ना` रिलीज, यहां देखिए
Bhojpuri Kawad Song: भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का कांवर गीत धूम मचा रहा है. उनका नया कांवर गीत शंखपोला ले अईहा ना काफी डिमांड में है. समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाया हुआ यह कांवर गीत शंखपोला ले अईहा ना समर सिंह ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
Bhojpuri Kawad Song: भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का जब भी कोई गीत आता है तो वह काफी मजेदार होता है जो देखने और सुनने में बहुत ही बढ़िया लगता है. भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह का कांवर गीत धूम मचा रहा है. उनका नया कांवर गीत शंखपोला ले अईहा ना काफी डिमांड में है.
इस कांवर गीत में दिखाया गया है कि कंधे पर कांवर लिए हुए समर सिंह बाबा धाम कावरियों के संग जाने के लिए तैयार हैं और अपनी पत्नी बनी एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे से यह बात बताते हैं तो वह डिमांड करते हुए कहती हैं कि जिस पर भोले बाबा का नाम लिखा होगा. समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज में गाया हुआ यह कांवर गीत शंखपोला ले अईहा ना समर सिंह ऑफिसियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.
इस कांवर गीत शंखपोला ले अईह के बोल बड़े प्यारे हैं. समर सिंह गाते हैं कि जात बानी सुना धनि बाबा के नगरिया, कान्हवा धई लेनी हमहू कंवरिया... तो आगे सिंगर शिल्पी राज गाती हैं कि जेहपे लिखल होई बाबा भोला, ऊहे शंखपोला ले अईहs ना... इस कांवर गीत जितने बढ़िया रचना है ना ही बेहतर पिक्चराइजेशन किया गया है. इसमें देवघर बाबा की झलक बार-बार दिखाई गई है, जिसमें कांवरिया भक्त जल चढ़ा रहे हैं और बोल बम का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं.
समर सिंह और शिल्पी राज गाया हुआ बोलबम गीत शंखपोला ले अईहs ना के गीतकार गोलू यादव हैं. संगीतकार अभय बाबा हैं. मिक्स एंड मास्टर एडीआर आनंद ने किया है. वीडियो निर्देशक गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, डीओपी संतोष यादव, एडीटर पप्पू वर्मा, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद यादव, मैनेजर एमडी अफजल शाह हैं.
WATCH LIVE TV