लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Indramani Tripathi ) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इंद्रमणि त्रिपाठी की बेनामी संपत्तियां आयकर विभाग ने अटैच कर ली हैं. बताया जा रहा है कि जमीन पर निर्माण चल रहा था. यह प्रॉपर्टी बेनामीदार मीरा पांडेय की महिला की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है पूरा मामला 
दरअसल, न्‍यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्‍यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीड में याचिकाकर्ता मीरा पांडेय की ओर से राज्‍य सरकार के वर्तमान मुख्‍य स्‍थाई अधिवक्‍ता अभिनव नारायण त्रिवेदी ने बतौर दाखिल की है. इसमें बताया गया कि आयकर विभाग ने मीरा पांडेय द्वारा ली गई संपत्ति का लाभार्थी उनके दामाद इंद्रमणि त्रिपाठी को बताते हुए नोटिस और आदेश जारी किया है. याचिका पर बुधवार को बहस पूरी नहीं हो सकी. 


2016 में खरीदी थी संपत्ति 
याचिका में आयकर विभाग के जिस नोटिस और आदेश को चुनौती दी गई है. वह जियामऊ के विक्रमादित्‍य वार्ड अंतर्गत सृजन विहार कॉलोनी की एक संपत्ति से जुड़ा है. 3,680 वर्ग फीट की यह संपत्ति 23 अप्रैल 2016 को मीरा पांडेय के नाम से 82 लाख रुपये में खरीदी गई थी. आयकर विभाग का आरोप है कि मीरा पांडेय की वर्ष 2015-16 में कुल आय 7.30 लाख रुपये थी और इस संपत्ति पर ढाई मंजिल के आवासीय निर्माण में एक करोड़ पांच लाख रुपये भी खर्च किया गया. 


WATCH: दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई चौंकाने वाली घटना का वीडियो आया सामने