CBSE Results 2023 :  सीबीएसई ने क्लास 12 का रिजल्ट घोषित किया. आप रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं. सीबीएसई पटना जोन का रिजल्ट 85.47 फीसदी रहा है. सीबीएसई 12वीं कक्षा में कुल 1696349 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सीबीएसई हाई स्कूल के नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं. इसमें  93.12% बच्चे पास हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इंटरमीडिएट में सीबीएसई भोपाल का जोन का 83.54 प्रतिशत परिणाम रहा है. सीबीएस नोएडा जोन का रिजल्ट 80.36 फीसदी रहा है. सीबीएसई दिल्ली वेस्ट जोन का रिजल्ट 93.24 फीसदी रहा है. जबकि दिल्ली ईस्ट का जोन परिणाम 91.50 प्रतिशत रहा है. 


सीबीएसई पटना जोन का रिजल्ट 85.47 प्रतिशत रहा है. सीबीएसई भोपाल का जोन का 83.54 प्रतिशत परिणाम रहा है. सीबीएस नोएडा जोन का परिणाम भी 80.36 फीसदी से ज्यादा रहा है. सीबीएसई दिल्ली वेस्ट जोन के नतीजे 93.24 फीसदी रहे हैं. जबकि दिल्ली ईस्ट का जोन परिणाम 91.50 प्रतिशत रहा है.


लंबे समय से परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के परिणामों का इंतजार कर रहे थे. एग्जाम डेट को लेकर कई बार अफवाहें भी उड़ी थीं. खुद सीबीएसई बोर्ड को इसको लेकर कई बार सफाई जारी करनी पड़ी थी. आखिरकार परिणाम आज जारी हो गया. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित होने के आसार हैं. 


 


सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट यहां चेक करें


www.cbse.gov.in
www.results.nic.in
www.results.digilocker.gov.in
Umang.gov.in पर देख सकते हैं नतीजे


 


CBSE Class 12th Result 2023