Azamgarh UP By-Elections 2022 Result Live Update: बीजेपी ने जीता अखिलेश का गढ़, निरहुआ ने सपा धर्मेंद्र यादव को हराया

जी मीडिया ब्‍यूरो Sun, 26 Jun 2022-4:34 pm,

Azamgarh UP By-Elections 2022 Result Live Update: आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. सपा ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में हैं., बसपा ने शाह आलम और गुड्डू जमाली भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जहां एक ओर अखिलेश यादव नजर नहीं आए वहीं बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी. सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ही सीटों पर प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे.

 Azamgarh UP By-Elections 2022 Result Live Update: यूपी की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार को Result आएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है.  सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना शुरू की गई और इसके बाद ईवीएम खोली जाएंगी. आजमगढ़ सीट पर 2019 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हार चुके भोजपुरी गायक और अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को BJP ने दोबारा मौका दिया है. इसके अलावा, सपा से अखिलेश यादव के चचेरे भाई पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

नवीनतम अद्यतन

  • निरहुआ ने जनता का आभार जताया

  • आजमगढ़ बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ का ट्वीट
    निरहुआ ने जनता का आभार प्रकट किया आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया-निरहुआ आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन दिया-निरहुआ 'जनता ने आशीर्वाद दिया,ये जनता की जीत है 'यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है
  • Azamgarh By Election Result 2022
    अब तक कुल 845569 मतों की गिनती हो चुकी है, जिसमें बीजेपी 291763, सपा 281114, बसपा 250237 मत प्राप्त किए हैं. कुल 909902 वोट पड़े.

     

  • गुड्डू जमाली ने स्वीकार की हार
    आजमगढ़ में बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने हार स्वीकार की, मतगणना स्थल से वापस लौटे, कहा- फिर और मजबूती से आएंगे 2024 में.

     

  • Azamgarh By Election Result 2022
    Bjp 287229 
    Sp 275095 
    Bsp 244082 
    BJP प्रत्याशी निरहुआ 12134 वोट से आगे

  • लखनऊ ऑफिस पहुचेंगे सीएम योगी 
    Cm Yogi मीडिया प्रतिनिधियों से करेंगे बातचीत करेंगे. रामपुर और आजमगढ के चुनावी नतीजों को लेकर चर्चा करेंगे
  • Azamgarh By Election Result 2022
    Bjp 263544 
    Sp 248832 
    Bsp 222279 
    BJP प्रत्याशी निरहुआ 14712 वोट से सपा से आगे
  • आजमगढ़ में निर्णायक बढ़त की ओर निरहुआ

  • Azamgarh By Election Result 2022
    Bjp 174654 
    Sp 171652 
    Bsp 150962 
    BJP प्रत्याशी निरहुआ 3002 वोट से SP से आगे
  • Azamgarh By Election Result 2022

    निरहुआ को 2,409 वोटों से आगे चल रहे हैं

  • धर्मेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं

  • आजमगढ़ में महासंग्राम
     Bjp 1,55,432 
    Sp 1,51,313 
    Bsp 1,26,441 
    BJP प्रत्याशी निरहुआ 4119 वोट से SP से आगे

     

  • Azamgarh By Election Result 2022

    बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 7040 मतों से आगे चल रहे हैं. निरहुआ को 126292 मत मिले. धर्मेंद्र यादव को 119252 वोट मिला. गुड्डू जमाली को 97354 वोट.

  • Azamgarh By Election Result 2022
    Sp- 241979 
    Bjp-245079 
    BJP-3100 वोट से आगे

     

  • WATCH LIVE TV

  • जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया है
    बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है कि जनता ने इस बार आजमगढ़ सीट पर कमल खिलाने का मन बना लिया है.

     

  • गुड्डू जमाली को 97,354 वोट मिले

  • सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव को 1,19,252 मत मिले

  • Azamgarh By Election Result 2022

    बीजेपी के निरहुआ करीब 7 हजार वोटों से आगे

  • Azamgarh By Election Result 2022
    बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 5033 मतों से आगे है. निरहुआ को 116109 मत मिले. धर्मेंद्र यादव को 112076 वोट और गुड्डू जमाली को 92505 मत मिले.

  • सपा उम्मीदवार निरहुआ से पीछे

  • आजमगढ अपडेट
    धर्मेंद्र यादव-111076 
    दिनेश यादव 116109
    गुड्डू जमाली 92507

     

  •  बीजेपी के निरहुआ ने फिर बनाई बढ़त

     

     

  • आजमगढ़ अपडेट
    निरहुआ करीब 5033 वोट से आगे
  • बीजेपी उम्मीदवार निरहुआ को 91,478 वोट मिले अब तक

  • बीजेपी के धर्मेंद्र यादव को 94,364 वोट मिले है

  • आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी
    आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 3,050 वोट से आगे चल रहे हैं.

     

  • आजमगढ़ सपा के प्रत्याशी की मार्जिन हुई कम
    सपा के धर्मेंद्र यादव निरहुआ से 2886 वोट से आगे
    बीजेपी 91478 
    एसपी 94364 
    बीएसपी 85667
  • निरहुआ को अब तक 84,200 वोट

  • समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 5336 वोट से आगे
    धर्मेंद्र यादव को वोट 89536 मिला.
    निरहुआ को 84200 मत मिला
    गुड्डू जमाली को 80723 मत मिला।
  • सपा के धर्मेंद्र यादव को अब तक 62,757 वोट मिले

  •  बड़ी बढ़त के ओर सपा प्रत्याशी
    आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी लगातर अपनी बढ़त को बढ़ाते जा रहे हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा को 1,66,993 और बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,55,333 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी ने अब 11,660 वोट की बढ़त बना ली है.

  • WATCH LIVE TV

  • सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आगे, निरहुआ पीछे

  • आजमगढ़ अपडेट 
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 4348 वोट से आगे
    धर्मेंद्र यादव को 62757 वोट 
    निरहुआ को 58409 मत 
    गुड्डू जमाली को 53368 मत मिला
  • धर्मेंद्र यादव ने कहा आजमगढ़ में ऐतिहासिक जीत होगी

     

  • धर्मेंद्र यादव ने किया जीत का दावा

  • आजमगढ़ अपडेट 
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 9231 वोट से आगे निकले. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ तीसरे नंबर पर. धर्मेंद्र यादव को 42297 वोट मिला. गुड्डू जमाली को 33310 मत मिला. निरहुआ को 32987 मत मिला.
  • आजमगढ अपडेट 
    धर्मेंद्र यादव 47927
    दिनेश यादव 39481
  • यूपी लोकसभा उपचुनाव परिणाम
    भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आसिम राजा, समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ सीट से आगे चल रहे हैं.

  • Azamgarh UP By-Elections 2022 Result Live Update: धर्मेंद्र यादव 9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं

     

  • बसपा के गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर चल रहे हैं

  • आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी

    निरहुआ से आगे निकले धर्मेंद्र यादव

     

     

  • आजमगढ़ अपडेट 
    धर्मेंद्र यादव 4877 वोट से आगे,  बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ दूसरे नंबर पर, बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर

     

  • शुरू के रूझानों में बीजेपी आगे

  • आजमगढ़ अपडेट
    Bjp 10755 
    Sp 10257 
    Bsp 6693
  • आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे. निरहुआ बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली से 220 मतों से आगे. दिनेश लाल यादव निरहुआ को 13371 मत मिला. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली को 13151वोट मिला. धर्मेंद्र यादव को 12090 मत मिला.
  • आजमगढ़ उपचुनाव: तीसरे राउंड की गिनती पूरी

  • आजमगढ़- गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर

  • निरहुआ चल रहे आगे, तीसरे नंबर पर धर्मेंद्र यादव

  • भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ आगे
    निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 647 मतों से आगे. दिनेश लाल यादव निरहुआ को 5212 मत मिला. धर्मेंद्र यादव को 4565 मत मिला. बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली को 2859 वोट मिला.
  • आजमगढ़ मेंहनगर अपडेट बीजेपी- 3742- सपा- 1240 बसपा-1300 
  • सपा के धर्मेंद्र यादव बीजेपी के निरहुआ से पीछे चल रहे हैं.

     

  • आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, पांच हजार वोटों से निरहुआ आगे

  • निरहुआ पांच हजार वोटों से आगे

  • लोकसभा चुनाव को लेकर रुझान आना शुरू हुआ, जिसमें समाजवादी आगे चल रही है दूसरे पर बीजेपी तीसरे पर बसपा
  • सपा के धर्मेंद्र यादव ने फिर बनाई बढ़त
    आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है.

     

  •  सपा के धर्मेंद्र यादव ने फिर बनाई बढ़त
    आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने एक बार फिर से बढ़त बना ली है.

     

  • धर्मेंद्र यादव निरहुआ से आगे

  • सपा के धर्मेंद्र यादव आगे
    आजमगढ़ में शुरूआती रूझानों में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

     

  • 2672 वोटों से आगे धर्मेंद्र यादव

  • बीजेपी के निरहुआ सपा उम्मीदवार से पीछे

  • पोस्टल बैलेट की गिनती में धर्मेंद्र यादव आगे

  • एक हजार वोटों से धर्मेंद्र यादव आगे

  • सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने किया जीत का दावा

    आजमगढ़-सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने जीत का दावा किया

  • वोटों की गिनती में देरी
    आजमगढ़ में ईवीएम वोटों की काउंटिंग आधे घंटे देर से होगी. काउंटिंग 9 बजे के आसपास से शुरू होगी

  • उत्तर प्रदेश:आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है

  • प्रशासन पर भड़के धर्मेंद्र यादव

  • धर्मेंद्र यादव को काउंटिंग स्थल जाने से रोका गया
    समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को काउंटिंग स्थल के भीतर जाने से रोका गया. काउंटिंग स्थल से अंदर जाने पर रोकने पर धर्मेंद्र यादव की पुलिस से तीखी झड़प हुई. 

     

  • Azamgarh Loksabha By Election: चचेरे भाई पर अखिलेश यादव का भरोसा, जानिए आजमगढ़ से SP उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव के बारे में सबकुछ
     

  • धर्मेंद्र यादव ने मशीनें बदले जाने का लगाया आरोप

  • आजमगढ़ से पहला रुझान, सपा के धर्मेंद्र यादव आगे
    आजमगढ़ से पहला पोस्‍टल बैलट की गिनती के बाद पहला अपडेट: सपा कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ की काउंटिंग का पहला रुझान. बीजेपी के उम्‍मीदवार निरहुआ दूसरे नंबर पर

     

  • धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम ले जाया गया

  • स्ट्रांग रूम  में जाने को लेकर हंगामा

  • आजमगढ़-धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोंकझोंक

  • 23 जून को हुआ था मतदान
    लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को हुआ था

  • हर विधानसभा के लिए 16 टेबलों पर काउंटिग

  • डीएम की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम
    आज़मगढ़-डीएम की मौजूदगी में खोला गया स्ट्रांग रूम

     

  • मतगणना केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

  • मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

  • आजमगढ़ में एफसीआई गोदाम में मतगणना हो रही है. यहां त्रिस्‍तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था है. 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

     

    WATCH LIVE TV

  •  जुलूस की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी 
    परिणाम आने के बाद किसी भी तरह के जुलूस की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि कौन जीत रहा है. दोपहर दो बजे तक परिणाम घोषित होने की संभावना है.

     

  • सबका अपना-अपना दावा
    काम मतदान प्रतिशत के बीच आज आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजे आएंगे. काउंटिंग से पहले ही बीजेपी, सपा और बसपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. बीजेपी जहां काम वोटिंग को अपने पक्ष में बता रही है, वहीं समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया और सपा के वोटरों के घर से निकलने नहीं दिया गया. 

  • आजमगढ़ सदर संसदीय सीट के हुए उपचुनाव में पड़े मतों की गणना आज
     26 जून को एफसीआई गोदाम बेलइसा के विधानसभावार आजमगढ़-सदर, मुबारकपुर, मेंहनगर, सगड़ी व गोपालपुर बने गोदामों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना की तैयारी को प्रशासन अंतिम रूप दे चुका है. 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आएगा, मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली व भाजपा से दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाग्य का फैसला होगा.

     

  • आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
    बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है. निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link