IND vs BAN Live update: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया, सेमीफाइनल की राह हुआ आसान

IND vs BAN Live update: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 2 नवंबर को मुकाबला होने जा रहा है. सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला रोचक होने वाला है. हम आपको मैच से जुड़ा पल-पल का अपडेट देते रहेंगे तो जुड़े रहिए हमारे साथ....

IND vs BAN Live update: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज यानी 2 नवंबर को मुकाबला होने जा रहा है. सेमीफाइनल के लिहाज से यह मुकाबला रोचक होने वाला है. दोनों टीमें के 4 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में  भारत की स्थित बांग्लादेश से बेहतर है. रिकॉर्ड की बात करें तो T20 में अब तो दोनों टीमों का सामना 11 बार हो चुका है, जिसमें 10 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं जबकि एक मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है.  वहीं, आज के मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. हम आपको मैच से जुड़ा पल-पल का अपडेट देते रहेंगे तो जुड़े रहिए हमारे साथ.... 

नवीनतम अद्यतन

  • भारत ने 5 रन से बांग्लादेश को हराया
    भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 5 रन से जीत हासिल की है. आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में बाजी भारत के हाथ लगी.

     

  • बारिश के चलते खेल रुका, बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर में 60 रन 
    बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रुका है. शुरुआती 7 ओवर में बांग्लादेश ने 60 रन बना लिए हैं. 

  • 6 ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 60 रन
    भारत के 185 रन के टारगेट के जवाब में पहले पावरप्ले में बांग्लादेश ने 60  रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने 21 गेंदो पर ही पचासा जड़ दिया वह 24 गेंदों पर 56 रन बनाकर आक्रमक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. 

  • भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 का लक्ष्य 
    आखिरी ओवर में अश्विन ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. आखिरी ओवर में अश्विन और कोहली ने 14 रन बटोरे. भाकत ने 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. 

  • 19वें ओवर के बाद भारत 170-6
    19वें ओवर में कोहली और अश्विन ने 13 रन बटोरे. ओवर की आखिरी बॉल में कोहली ने एख छक्का जड़ा. 

  • भारत को 6वां झटका, अक्षर पटेल 7 रन बनाकर आउट

  • 18वें ओवर के बाद भारत 157-5
    17वें ओवर में कोहली और अक्षर पटेल ने 7 रन बटोरे. Virat Kohli 50 रन बनाकर जबकि Axar Patel 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • 17वें ओवर के बाद भारत 150-5
    17वें ओवर में कोहली और कार्तिक ने 10 रन बटोरे. 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक रन आउट हो गए. 

  • 16वें ओवर के बाद भारत 140/4
    16वें ओवर में दिनेश कार्तिक और विराट कोहली ने 10 रन बटोरे. दिनेश कार्तिक 2 रन बनाकर जबकि कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

     

  • 15 ओवर पूरे भारत का स्कोर - 130 रन 
    15 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 130  रन है. विराट कोहली 40 और पांड्या 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

     

  • भारत को पहला झटका
    भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. तस्कीन अहमद ने रोहित शर्मा को 2 रन पर आउट किया.

  • दो ओवर -भारत का स्कोर - 10 रन
    दो ओवर के बाद भारत का स्कोर  केएल राहुल 8 और रोहित शर्मा 1 रन पर नाबाद हैं.

  • बांग्लादेश प्लेइंग-11
    शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, अफीफ हुसैन, यासिर अली, मोसद्देक हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद

     

  • भारतीय प्लेइंग-11
    केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

  • बांग्लादेश ने जीता टॉस 
    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link