IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दी शिकस्त, मैच के हीरो बने विराट कोहली

IND vs PAK LIVE Score, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से जुड़ा पल-पल का अपडेट यहां देखिए...

IND vs PAK LIVE, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए फैंस में उत्साह का माहौल है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए 160 रन बनाने होंगे. सुपरसंडे को खेले जा रहे इस मैच से जुड़ी पल-पल की खबर, लाइव स्कोर हम आपको बताते रहेंगे. 

नवीनतम अद्यतन

  • भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी. 20वां ओवर लेकर आए नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए. इसके बाद दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया. शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली ने तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर अपने पास स्ट्राइक रखी. दबाव के बावजूद कोहली ने अगली गेंद पर छक्का जड़कर भारतीय खेमें जीत की उम्मीदें जगाईं. यह गेंद अंपायर ने नो बॉल दे दी. अगली गेंद पर तीन रन बॉय के रूप में मिले. पांचवीं गेंद पर कार्तिक का विकेट गिर गया. जिसके बाद एक बार फिर मैच में रोमांच आ गया. इसके बाद अगली गेंद वाइड हो गई. आखिरी गेंद पर अश्विन ने 1 रन बनाकर भारतीय टीम का विजयी पताका मेलबर्न में फहराया. 

     

  • भारतीये टीम को बड़ा झटका, गीरा भारत का चौथा विकेट अक्षर पटेल हुआ आउट

  • भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव को रउफ ने विकेटकीपर रिजवान के  हाथों कैच कराकर आउट किया. 

  • 5 ओवर में भारत का स्कोर 22 रन 2 विकेट के नुकसान पर. क्रीज पर कोहली और सूर्य कुमार यादव डटे हैं. 

  • भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा रउफ की गेंद पर आउट हुए. स्लिप में उनका कैच इफ्तिखार ने पकड़ा. 

  • तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है. क्रीज पर कोहली और रोहित शर्मा डटे हैं. 

  • दूसरा ओवर- भारत को पहला झटका नसीम की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल बोल्ड हो गए. 

  • दूसरा ओवर- नसीम की तीसरी गेंद पर राहुल ने शानदार कट शॉट खेलकर दो रन बटोरे. 

  • दूसरा ओवर- दूसरा ओवर लेकर नसीम आए हैं. पहली ही गेंद राहुल के पैड से टकराई. गेंदबाज ने तेज अपील की लेकिन अंपायर ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. 

  • पहला ओवर समाप्त - भारतीय टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 5 रन. 

  • पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लिया. 

  • भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और राहुल क्रीज पर उतर चुके हैं. शाहीन अफरीदी पहला ओवर लेकर आए हैं.

  • पाकिस्तान ने भारतीय टीम को दिया 160 रन का टारगेट
    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सलामी बल्लेबाज रिजवान और बाबर आजम सस्ते में आउट हो गए. मध्यक्रम में इफ्तिखार और मसूद ने 51 और 52 रन बनाकर पाकिस्तान टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की. अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट, वहीं, शमी अश्विन और भुवी को 1-1 विकेट मिला. 

  • 20 ओवर में पाकिस्तान टीम ने 159 रन बनाए हैं. 

  • भुवी की तीसरी गेंद पर रउफ ने छक्का जड़ा है. 

  • पाकिस्तान टीम को एक और झटका लगा है. भुवी ने अफरीदी को दूसरी गेंद पर आउट किया.

  • 20वां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं. उनकी पहली गेंद पर एक रन बना. 

  • 19 ओवर पूरे - -पाकिस्तान का स्कोर 149 रन 7 विकेट के नुकसान पर . अर्शदीप का यह ओवर महंगा रहा, जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे.

  • 16वां ओवर हार्दिक पांड्या लेकर आए हैं. 

  • 15 ओवर पूरे -  पाकिस्तान का स्कोर 106 रन 5 विकेट के नुकसान पर 

  • हार्दिक पांड्या ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर एक बार फिर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी है. 

  • पाकिस्तान को पांचवां झटका, हार्दिक पांड्या ने हैदर को भेजा पवेलियन 

  • 14वां ओवर-  शादाब के आउट होने  के बाद हैदर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. 

  • 14वां ओवर हार्दिक पांडया लेकर आए हैं. हार्दिक की दूसरी गेंद पर शादाब खान बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. 

  • 13 ओवर पूरे - पाकिस्तानी टीम का स्कोर - 3 विकेट पर 96 रन . मसूद 30 रन और शादाब 5 रन पर नाबाद.

  • 13वां ओवर- शमी की चौथी गेंद पर शादाब ने शानदार चौका जड़ा. 

  • बल्लेबाजी करने शादाब आए हैं. 

  • पाकिस्तान को बड़ा झटका - ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे इफ्तिखार को शमी ने LBW आउट किया. 

  • 13वां ओवर - शमी की पहली गेंद इफ्तिखार के पैड से टकराई. लेकिन अंपायर ने इनकार कर दिया. 

  • 12वां ओवर समाप्त - पाकिस्तान का स्कोर 91 रन 2 विकेट के नुकसान पर. इफ्तिखार ने 32 रन पर 50 रन जड़ दिए हैं. 

  • 12वां ओवर - तीसरी गेंद पर इफ्तिखार ने एक और छक्का जड़ा

  • 12वां ओवर - अक्षर पटेल की पहली ही गेंद पर इफ्तिखार ने छक्का जड़ा. 

  • 11 ओवर समाप्त - पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 70 रन  

  • 11वां ओवर - अश्विन की पांचवी गेंद पर इफ्तिखार ने छक्का जड़ा. 

  • 11वां ओवर - दूसरी गेंद पर शान मसूद आउट होन से बाल-बाल बचे. 

  • 11वां ओवर - अश्विन की पहली गेंद पर सिंगल

  • 10 ओवर पूरे - पाकिस्तानी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन. क्रीज पर शान मसूद 26 गेंदों पर 29 रन और इफ्तिखार 21 गेंदों पर 21 रन बनाकर डटे हुए हैं. 

  • 10वां ओवर- पांचवीं गेंद पर सिंगल आया. 

  • 10वां ओवर - हार्दिक की चौथी गेंद पर इफ्तिखार ने चौका जड़ा. 

  • 10वां ओवर - तीसरी गेंद पर सिंगल. 

  • 10वां ओवर - हार्दिक पांड्या के हाथ में गेंद है. पहली गेंद पर 2 रन, वहीं दूसरी गेंद पर सिंगल आया. 

  • नौवां ओवर - तीसरी गेंद पर एक रन, चौथी गेंद पर  दो रन और पांचवी गेंद पर सिंगल आया. वहीं आखिरी गेंद पर भी एक रन आया. अश्विन ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिए. पाकिस्तानी टीम का स्कोर 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन. 

  • नौवां ओवर - दूसरी गेंद पर इफ्तिखार की रन लेने की कोशिश लेकिन कामयाब नहीं हुए. 

  • नौवां ओवर - अश्विन की पहली गेंद पर  एक रन बना. 

  • नौवां ओवर अश्विन लेकर आए हैं. 

  • आठ ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन है. क्रीज पर मसूद 25 रन और इफ्किखार 11 रन पर मौजूद हैं. 

  • आठवां ओवर: शमी की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी टीम को तीसरा झटका लग सकता था. लेकिन रिप्ले में देखने को मिला कि गेंद अश्विन के हाथ में जाने से पहले ग्राउंड पर टच कर चुकी थी.

  • आठवां ओवर मोहम्मद शमी लेकर आए हैं. 

  • सात ओवर खत्म- पाकिस्तान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन. इफ्तिखार 9 गेंदों पर 11 रन और मसूद 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रनआउट का मौका बना. हालांकि रिप्ले में दिखा कि बल्लेबाज क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे. 

  • पावरप्ले खत्म, पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 32 रन 

  • 6वां ओवर- शमी की पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं. 

  • शमी की तीसरी गेंद पर मसूद ने चौका जड़ा है. 

  • छठवां ओवर शमी लेकर आए हैं.

  • पांचवा ओवर पाकिस्तानी टीम के लिए अच्छा रहा. टीम ने ओवर में कुल 9 रन जोड़े. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन है. 

  • 4.3 ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. 

  • रिजवान (4 रन) के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने इफ्तिकार उतरे हैं.

  • पाकिस्तानी टीम को चौथे ओवर में दूसरा झटका लगा है. अर्शदीप ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. 

  • चौथा ओवर -  तीसरी गेंद रिजवान को छकाती हुई विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में गई. 

  • चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल आया है. 

  • चौथा ओवर लेकर आए अर्शदीप की पहली गेंद पर शान मसूद ने चौका जड़ा है. 

  • तीसरे ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन है. शान मसूद और रिजवान 4-4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • भारत की घातक गेंदबाजी तीसरे ओवर में भी जारी है. भुवी अपनी लहराती गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाजों  को छका रहे हैं. 

  • दूसरा ओवर समाप्त, पाकिस्तान का स्कोर - 7-1
    अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. पहली गेंद पर बाबर आजम का विकेट लिया. वहीं पाकिस्तानी टीम को दूसरा झटका भी लग सकता था. पांचवी गेंद पर शान मसूद रन आउट होते-होते बचे. विराट कोहली का थ्रो लगा होता तो शान मसूद पवेलियन में होते.  

  • पाकिस्तान को पहला झटका
    पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. कप्तान बाबर आजम बिना रन बनाए आउट हुए. पहला ओवर लेकर आए अर्शदीप ने उनको पहली ही गेंद पर LBW आउट किया. 

  • भारत को पहली सफलता, अर्शदीप ने पहली गेंद पर लिया विकेट

  • पहला ओवर समाप्त. पाकिस्तान का स्कोर -  1-0
    पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बेहद सधी हुई गेंदबाजी की. एक ओवर के बाद पाकिस्तान टीम का स्कोर 1 रन है. 

     

  • दोनों टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए हैं. सलामी बल्लेबाजी रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर हैं. 

  • पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): 
    बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह

  • भारत (प्लेइंग इलेवन): 
    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

  • भारत ने जीता टॉस 
    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link