`LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: सीएम योगी पहुंचे विंध्यवासिनी धाम, मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर की पूजा अर्चना
Uttar Pradesh Uttarakhand 24 September 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.
LIVE: Uttar Pradesh Uttarakhand 24 September 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) में हत्यारोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को OBC आय़ोग से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं उत्तराखंड (Uttrakhand) में आक्रोशित लोगों ने पुलकित आर्य की एक फैक्ट्री को भी आग के हवाले कर दिया.
नवीनतम अद्यतन
सीएम योगी ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन
मिर्जापुर: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे. जहां उन्होंने आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किए. मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहीं. दर्शन पूजन के बाद वह निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर का निरीक्षण भी करेंगे.Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता भंडारी केस में हत्यारोपी के पिता को बीजेपी ने पार्टी से निकाला
अंकिता भंडारी (ankita bhandari Case) केस में हत्यारोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है. पुलकित के भाई अंकित आर्या को ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया है. अंकिता के शव का पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) में हो रहा है.
Ankita Bhandari Murder Case : रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की व्हाट्सऐप चैट लीक
अंकिता भंडारी (ankita bhandari Whatsapp Chat leaked) की व्हाट्सएप चैट लीक हुई है, जिसमें वो कथित तौर पर पुलकित की गलत हरकतों की बात अपने सहेली से कर रही है. चैट में लिखा है कि पुलकित ने उसे किस करने की कोशिश की थी.
Ankita Bhandari Murder Case : रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी केस की CBI जांच की मांग
अंकिता भंडारी (ankita bhandari) केस की सीबीआई जांच की मांग उसके भाई ने की है. उसने बुलडोजर की अधूरी कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. अंकिता भंडारी की हत्या की एसआईटी जांच (SIT) के आदेश पुष्कर सिंह धामी सरकार ने दिए हैं.
Ankita Bhandari Murder Case : रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (ankita bhandari post mortem report) का इंतजार किया जा रहा है. इससे पता चलेगा कि आरोपी जो कहासुनी के बाद अंकिता को नदी में फेंकने की बात कह रहे हैं, उसमें कितना दम है. या फिर उसकी हत्या करने के बाद नदी में फेंका गया है. क्या उसके साथ कोई गलत हरकत तो नहीं की गई.
Ankita Bhandari Murder Case : अंकिता मर्डर केस में पुलकित आर्य के भाई ओबीसी आयोग पद से बर्खास्त
अंकिता भंडारी मर्डर केस में हत्यारोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग पद से बर्खास्त कर दिया गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये आदेश दिया है. उधर नाराज लोगों ने पुलकित आर्य की एक फैक्ट्री में आग लगा दी है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर रुद्रपुर में भी कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया
रुद्रपुर: अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे राज्य में कांग्रेस उत्तराखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. रुद्रपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने आरोप लगाया कि सरकार ने भाजपा से जुड़े आरोपियों को बचाने के लिए बुलडोजर चला कर रिसोर्ट में मौजूद सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया है.आजमगढ़: आदर्श मिश्रा हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुशील यादव गिरफ्तार
आजमगढ़: हरिहरपुर घराने के कलाकार आदर्श मिश्रा हत्याकांड में आजमगढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस आदर्श मिश्रा हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुशील यादव उर्फ गोल्डी को देर रात में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सुशील यादव के पैर में गोली लगी है. आरोपी सुशील यादव के साथ पुलिस ने एक अन्य आरोपी काजू शर्मा को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गई है.गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड में फिर हुआ बंद,वाहनों की आवाजाही को रोका गया
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गुगाड के पास फिर से बाधित हो गया है. हेल्गुगाड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 3 दिन बाद कल सुबह खुला था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फिर से हेल्गुगाड में भूस्खलन सक्रिय हो गया. आज सुबह से हेल्गुगाड में दो जगहों पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है, फिर से मार्ग में सैकड़ों यात्री और वाहन फंस गए हैं. पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं.अयोध्या पहुंचे विदेशी निवेशक, होटल, स्कूल और हॉस्पिटल के लिए करेंगे करोड़ों रुपये का निवेश
अयोध्या: राम की नदरी अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय सिटी के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार देश-विदेश के निवेशकों के लिए योजना बनाई है. इसी के तहत अयोध्या में विदेशी निवेशक होटल, स्कूल और हॉस्पिटल बनाए जाने की योजना पर 2 मिलियन डॉलर निवेश करेंगे, जिसके लिए अमेरिका, जापान कंबोडिया, ताइवान के निवेशक अयोध्या का दौरा कर चुके हैं. पर्यटन विभाग के मुताबिक अयोध्या में माझां बरहेटा, नयाघाट सहित अन्य स्थलों पर भूमि को चिन्हित किया गया है तो वहीं देश के अन्य राज्यों के भवन भी अयोध्या में बनाए जाएंगे.लखनऊ-प्रतिबंधित रूटों पर कटेगा ई-रिक्शा का चालान
मंडलायुक्त ने ई रिक्शा के चालान की अनुमति दी. शहर के 11 मार्गो पर ई-रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित है बावजूद ई रिक्शा चालक इन रूटों पर दौड़ा रहे गाड़ी.अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद, Cm धामी ने दिए SIT गठन के आदेश
Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी नेता के आरोपी बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात धामी सरकार का बुलडोजर जमकर गरजा है. सीएम धामी के निर्देश के बाद ये कारवाई की गई है. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद, पांच दिनों से लापता थी. पिता ने शव की पहचान की है. रिजॉर्ट मालिक समेत तीन लोग हिरासत में हैं.अकाउंट ऑफिसर विमलेश सोनकर मामला
कानपुर-आईटी विभाग के अकाउंट ऑफिसर विमलेश सोनकर मामला परिजनों ने प्रशासन से पोस्टमॉर्टम ना कराने की अपील की है. बिना पोस्टमार्टम के परिजनों के हवाले किया गया विमलेश का शव. परिजन और पुलिस शव लेकर भैरव घाट पहुंचे. पिता राम अवतार ने मीडिया से कहा, अगर धड़कन बंद होती तो शरीर से आने लगती बदबू. विमलेश के किसी भी प्रकार की दवा या लेप नहीं लगाया गया. अंतिम क्रिया का सामान लाने के बाद पता चला कि विमलेश की धड़कन चल रही थी.- अंकिता का शव बरामदउत्तराखंड: SDRF के प्रवक्ता ने अंकिता भंडारी के शव को चीला नहर से बरामद किए जाने की पुष्टि की है. शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है. 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट लापता हो गई थी. जहां वह काम करती थी उस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है.
देहरादून-उत्तराखंड सरकार से बड़ी खबर
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने की स्वीकृति दी है. साथ ही मुख्यमंत्री ने महिला आरक्षण बनाए रखने के लिये अध्याधेश की तैयारी के भी निर्देश दिये हैं. अब जल्द ही सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी , महिला आरक्षण को यथावत रखने के लिए अध्यादेश भी जल्द तैयार होगा.समाजवादी पार्टी को खत्म कर देंगे-ओपी राजभर
मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओ की बैठक में ललकारा, कहा समाजवादी पार्टी को खत्म कर देंगे. ओपी का कहना है कि समाजवादी पार्टी को घमंड हो गया है . सावधान यात्रा के तहत बैठक हुई, इसमें ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को अपने तेल अपने खर्चे पर गाड़ियों को लेकर इस यात्रा में पहुंचने का आह्वान किया है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अखिलेश यादव पर सीधा निशाना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को खत्म कर देना है. अगर ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी को 47 से जैसे वह एक सौ पच्चीस के पार ले जा सकता है तो वैसे उन्हें पुनः 45 पर ला देगा. अखिलेश यादव ने ओमप्रकाश राजभर से पंगा लिया है.येलो अलर्ट के चलते स्कूलों की छुट्टी
भारी बारिश की वजह से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
नोएडादेहरादून उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की होगी जांच
सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने उत्तराखंड के सभी रिज़ार्ट की जांच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं. साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल कारवाई करने को कहा है. प्रदेश भर में स्थित होटल ,रिज़ार्ट , गेस्ट हाउस में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी संपर्क को कहा ताकि उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिले , और शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए.प्रयागराज- यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर
यूपी बोर्ड ने प्रदेश में 403 विद्यालयों को दी मान्यता. कक्षा छः से 10वीं और इंटर के विद्यालयों को मिली है मान्यता. पुराने मानकों के आधार पर 403 विद्यालयों को मिली है मान्यता. प्रदेश में 2019 के बाद नए स्कूलों को बोर्ड ने मान्यता दी है. प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित सबसे अधिक 135 विद्यालयों को मिली मान्यता. मेरठ 85, वाराणसी 105, बरेली और गोरखपुर में 19- 19 विद्यालयों को मान्यता मिली है.प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के पिता की तेरहवीं में शामिल होंगे सीएम योगी, प्रीतम नगर स्थित बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के घर जाकर दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देंगे.