Rampur By-Elections 2022 Result Live Update: `आजम` के `गढ़` पर बीजेपी का हुआ कब्जा, रामपुर में जीती भाजपा, आधिकारिक घोषणा बाकी

जी मीडिया ब्‍यूरो Sun, 26 Jun 2022-2:47 pm,

Rampur Chunav 2022 Results Live Update: रामपुर उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार को नतीजा आएगा. मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की जा रही है और फिर ईवीएम खोली जा रही है. रामपुर उपचुनाव में आजम खान की साख दांव पर लगी है. रामपुर में 41.39 फीसदी मतदान हुआ है. रामपुर से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Rampur UP By-Election 2022 Result Live Update: असल मुकाबला Samajwadi Party और बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है. बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में दोनों ही सीटों पर सपा का कब्ज़ा रहा था. आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो रामपुर से आजम खान की जीत हुई थी. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक बनने के बाद दोनों ही नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी वजह से उपचुनाव हुआ. रामपुर में सपा की तरफ से आसिम राजा (Asim Raja) और बीजेपी के घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) मैदान में हैं, जबकि बसपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • घनश्याम लोधी की जीत की आधिकारिक घोषणा. 42,470 वोटों से सपा प्रत्याशी आसिम राजा को दी मात. 

  • घनश्याम लोधी 42,048 वोटों से जीते

  • 20वें राउंड की फिगर मेरे हाथ में है. 12-15 हजार वोटों से जीत रहा हूं. 16 राउंड तक जीतता रहा. 20वें राउंड के बाद प्रशासन ने जीत की घोषणा बंद कर दी. 21वें राउंड का रिजल्ट अभी आ रहा है और पहले ही बीजेपी जीत का जश्न मनाने लगे. अब उनका कहना है कि उन्हें अचानक हरा दिया गया है. भयानक तरह से साजिश की गई है. इसके बाद रिकाउंटिंग की बात होगी.

  • आसिम रजा का आरोप- एक घंटे के अंदर खेल हो गया. उन्होंने धांधली के आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है. उनके पास केवल 20 राउंड के चार्ट आए और बीजेपी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया.

  • रामपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी की जीत की खबर के बाद सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने धांधली के आरोप लगाए हैं. इसको लेकर घनश्याम लोधी ने कहा कि वह भी वहीं खड़े हैं, उन्हें तो कहीं धांधली नहीं दिखी.

  • घनश्याम लोधी ने जीत का श्रेय दिया बीजेपी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है.

  • हर खबर से अपडेट रहने के लिए देखें Zee UPUK का Live TV

  • सपा प्रत्याशी आसिम राजा रामपुर लोकसभा उपचुनाव हारे

  • मुस्लिम समुदाय ने भी दिया लोधी को वोट
    घनश्याम लोधी को मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी भारी मत मिले हैं. इसको लेकर बेटे अजय लोधी ने कहा कि इस बार मुस्लिम समुदाय ने बीजेपी को वोट देकर भाईचारे की नई मिसाल पेश की है.

  • घनश्याम लोधी के बेटे ने किया जनता का धन्यवाद
    बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी की बढ़त की खबर आने के बाद बेटे अजय कुमार लोधी ने जनता को धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि रामपुर की जनता ने उनके पिता पर भरोसा जताया कि जनसेवा का मौका दिया. आने वाले 2 सालों के लिए उनके पिता को सांसद पद मिलेगा, इसको लेकर वे बेहद खुश हैं. रामपुर में वह सभी काम होंगे जो हमारे बस में होंगे और हमारे ध्यान में लाए जाएंगे.

  • बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने बनाई बनी बढ़त
    बताया जा रहा है कि बीजेपी के घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा को 11 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे छोड़ा है. 

  • रामपुर से बढ़ी खबर. बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की जीत... 

  • पीछे हुए आसिम राजा. घनश्याम लोधी ने फिर बनाई बढ़त.

  • 16वें राउंड की काउंटिंग जारी, सपा प्रत्याशी आगे
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव 16वें राउंड की काउंटिंग... सपा प्रत्याशी आसिम राजा करीब 13 हजार वोट से आगे.

  • 16 राउंड का परिणाम. आसिम राजा बनाए हुए हैं बढ़त...

  • बढ़त बनाए हैं सपा के दोनों प्रत्याशी
    लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग के दौरान सपा के आजमगढ़ से उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव और रामपुर से आसिम राजा बढ़त बनाए हुए हैं.

  • रामपुर प्रशासन की ओर से जारी अभी तक का वोटिंग रिजल्ट (राउंड 10)
    बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी को 95582 वोट
    सपा के आसिम राजा को 107740 वोट
    संयुक्त समाजवादी दल प्रत्याशी हरिप्रकाश आर्य को 1119 वोट.
    निर्दलीय प्रत्याशी इम्तियाज उर रहमान खान को 358 वोट.
    निर्दलीय प्रत्याशी कपिल मुनी को 593 वोट.
    निर्दलीय प्रत्याशी  शिव प्रसाद को 505 वोट.
    नोटा को 1245 वोट.

  • रामपुर (Round 11)
    Sp 128959 
    Bjp 121578 
    सपा के आसिम राजा 7381 वोट से आगे

  • आसिम राजा 8221 वोटों से आगे
    समाजवादी पार्टी कैंडिडेट आसिम राजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 8221 वोटों से आगे चल रहे हैं. 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है.

  • रामपुर डीएम रविंद्र कुमार मांडे का बयान, सपा के आऱोपों को बताया निराधार
    रामपुर जिलाधिकारी का कहना है कि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीक़े से चल रही है. कुल 33 राउंड में मतगणना होनी है. हर राउंड के बाद पार्टियों के एजेंटों को नतीजे बताए जा रहे हैं. सपा के नेताओं की शिकायतें और आरोप निराधार हैं.

  • आसिम राजा की बड़ी बढ़त
    रामपुर में एक बार फिर सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने बड़ी बढ़त बना ली है. आसिम राजा 13727 से वोटों आगे चल रहे हैं.

  • RAMPUR UPDATE
    SP 46411
    Bjp 45565
    सपा के आसिम राजा 848 वोट से आगे

  • पांचवें राउंड के बाद आसिम आगे
    रामपुर से सपा के मोहम्मद आसिम रजा ने फिर बढ़त बना ली है. पांचवें राउंड के बाद आसिम राजा 6289 वोट से आगे हो गए हैं.

  • रामपुर अपडेट 
    घनश्याम सिंह लोधी 2810 वोट से आगे
    Sp 21179 
    Bjp 23989

  • Bjp 10990 
    Sp 10690
    घनश्याम लोधी 300 वोटों से आगे

  • फर्स्ट राउंड में आसिम राजा के खाते में 4135 वोट
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव मतगणना के पहले राउंड में आसिम रजा को 4135 वोट मिले. वहीं, भाजपा के घनश्याम लोधी को 3368 वोट मिले थे.

  • घनश्याम सिंह लोधी 361 वोट से आगे

  • रामपुर से बड़ी खबर... लोधी ने बनाई बढ़त
    आजमगढ़ में भी निरहुआ हुए 5 हजार वोटों से आगे...

  • आसिम राजा 800 मतों से आगे
    रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 800 वोटों से आगे चल रहे हैं. बता दें,  आजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों सपा प्रत्याशी ही आगे हैं. फ़िलहाल बैलट पेपर की गिनती चल रही है.

  • Rampur By Election Result Live Updates Watch Here:

  • रामपुर लोकसभा उपचुनाव में अब तक की काउंटिंग का आंकड़ा
    समाजवादी  पार्टी (SP): 2654
    भारतीय जनता पार्टी (BJP): 1291 

  • रामपुर से आसिम राजा 1400 वोटों से आगे. 

  • हर अपडेट से जुड़े रहने के लिए देखें Zee UPUK का Live TV

    WATCH LIVE TV

  • काउंटिंग आगे बढ़ाने की अपील की गई थी
    इलेक्शन कमीशन से अपील की थी कि मतदान वाले दिन जो कुछ भी हुआ उसकी जांच हो और मतगणना निष्पक्ष हो. अगर मतगणना के लिए समय कम है, तो उन्होंने यह भी अपील की थी कि काउंटिंग को आगे बढ़ा दिया जाए, लेकिन काउंटिंग अपने सही समय पर हो रही है. ऐसे में हम उम्मीद कर रहे हैं सब सही हो.

  • आसिम राजा ने कही यह बात
    आसिम राजा ने कहा कि हमारी मेहनत और रामपुर की जनता का प्रेम का परिणाम सामने आने वाला है. हम उम्मीद करते हैं कि निष्पक्ष मतगणना होगी और जनता का असल फैसला सबके सामने आएगा.

  • उपचुनाव परिणाम की लाइव अपडेट के लिए देखें Zee UP Uttarakhand का Live TV

    WATCH LIVE TV

  • 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. काउंटिंग के लिए 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के 400 जवान काउंटिंग के लिए ड्यूटी पर हैं. माना जा रहा है कि शाम 6.00 बजे तक रामपुर लोकसभा सांसद के नाम का ऐलान हो जाएगा.

  • 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. काउंटिंग के लिए 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स के 400 जवान काउंटिंग के लिए ड्यूटी पर हैं. माना जा रहा है कि शाम 6.00 बजे तक रामपुर लोकसभा सांसद के नाम का ऐलान हो जाएगा.

  • आजम खान की साख दांव पर
    मालूम हो, रामपुर उपचुनाव में सपा के दिग्गज नेता आजम खान की साख दांव पर लगी है. रविवार को वोटिंग से पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. मुसलमानों को वोट नहीं डालने दिया गया है. 

  • 14 टेबलों पर ईवीएम वोट काउंट
    रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को वोटिंग के बाद आज काउंटिंग हो रही है. यह मतगणना सुरक्षा के घेरे में की जा रही है. हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 16 टेबल्स लगी हैं, जिसमें 14 टेबलों पर ईवीएम वोट काउंट होंगे.

  • रामपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • 23 जून को हुआ था मतदान
    लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान 23 जून को हुआ था

  • हर विधानसभा के लिए 16 टेबलों पर काउंटिग

  • मंडी समिति में वोटों की गिनती

  • मतगणना केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

  • मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • रामपुर में लोकसभा उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

  • रामपुर उपचुनाव:सुरक्षा के कड़े इंतजाम
    मतगणना के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. काउंटिंग के लिए 25 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. पैरामिलिट्री फोर्स के 400 जवान काउंटिंग के लिए तैनात किए गए हैं. रामपुर में 6 कैंडिडेट मैदान में हैं, पर बीजेपी के घनश्याम लोधी और एसपी के आसिम राजा के बीच ही मुकाबला तय माना जा रहा है.

     

  •  जुलूस की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी 
    परिणाम आने के बाद किसी भी तरह के जुलूस की इजाजत प्रशासन ने नहीं दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि कौन जीत रहा है. दोपहर दो बजे तक परिणाम घोषित होने की संभावना है.

     

  • सबका अपना-अपना दावा
    काम मतदान प्रतिशत के बीच आज रामपुर उपचुनाव के नतीजे आएंगे. काउंटिंग से पहले ही बीजेपी, सपा और बसपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. बीजेपी जहां काम वोटिंग को अपने पक्ष में बता रही है, वहीँ समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया और सपा के वोटरों के घर से निकलने नहीं दिया गया. 

    WATCH LIVE TV

  • रामपुर मतगणना केंद्र से आसिम राजा
    अब से थोड़ी देर बाद तस्वीर साफ़ हो जाएगी. नतीजे मेरे लिए और समाजवादी पार्टी के लिए जश्न वाले होंगे.

     

  • अलग-अलग रंग के कार्ड होंगे
    रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए अब मतगणना के लिए पोलिंग एजेंटों, कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के पास अलग-अलग रंग के कार्ड होंगे. एक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उसकी घोषणा की जाएगी.

     

  • रिजल्ट से पहले आजम खान का गंभीर आरोप
    रामपुर उपचुनाव में आजम खान की साख दांव पर लगी है. रविवार को मतदान से पहले एक इंटरव्यू में आजम खान ने कहा कि मुसलामानों के साथ अन्याय हो रहा है. मुसलमानों को वोट नहीं डालने दिया गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link