LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे मुख्यमंत्री धामी, जानें सीएम का 28 जुलाई का प्रस्तावित कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 27 July 2022: यूपी-उत्तराखंड राज्यों की 27 जुलाई की हर छोटी-बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप कहीं भी हों, इस लाइव ब्लॉग अपडेट के जरिए आप अपने प्रदेश के किस हिस्से में क्या घट रहा है ये जान सकते हैं. Zee UP Uttarakhand Live Blog के जरिए पूरे दिन की अपडेट हम आप तक पहुंचाएंगे...

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 26 July 2022: यूपी-उत्तराखंड राज्यों की 27 जुलाई की हर छोटी-बड़ी खबर हम आपके लिए लेकर आए हैं. आप कहीं भी हो, इस लाइव ब्लॉग अपडेट के जरिए आप अपने प्रदेश के किस हिस्से में क्या घट रहा है ये जान सकते हैं. बिजनौर में नफरती ब्रदर्स का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आया है. अब NIA मजार मामले की जांच करेगी. वहीं, बिजनौर में सड़क पर नमाज़ पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है. मंदिर के सामने बने गेट के पास बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी. पुलिस बुजुर्ग की तलाश में जुटी. मेरठ में भी मॉल में नमाज और हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला गरमाया. ललितपुर जिले में खेत के बीच में स्थित एक अराजक तत्वों ने शिव मंदिर में शिवलिंग को उखाड़ा, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसी तरह से जानें अब तक की सारी खबरें केवल Zee UP Uttarakhand Live Blog में...

नवीनतम अद्यतन

  • यूपी उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए देखते रहिए ज़ी यूपी यूके: 

  • कानपुर में सॉल्वर छोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई
    कानपुर: सॉल्वर छोड़ने के मामले में पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की. सॉल्वर को छोड़ने में एसआई अभिषेक सोनकर को निलंबित किया गया. साथ ही ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी को मामले की जांच सौंपी है. 

  • कानपुर: पप्पू स्मार्ट को बिना तारीख कचहरी लाने के मामले में जांच के आदेश
    कानपुर शातिर अपराधी पप्पू स्मार्ट को बिना तारीख कचहरी लाया गया. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मामले की जांच के आदेश दिए. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की देखरेख में जांच होगी. बिना तारीख को 25 जुलाई को कोर्ट लाया गया था. 5 बिंदुओं पर पप्पू स्मार्ट के कचहरी पहुंचने की जांच होगी. पप्पू स्मार्ट, पूर्व बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में जेल में बंद है. 

  • देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 28 जुलाई के प्रस्तावित कार्यक्रम 
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 10:10 पर नगर निगम के आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 10:30 बजे देहरादून स्मार्ट सिटी इलेक्ट्रॉनिक बसों का फ्लैग ऑफ करेंगे. 11:00 बजे राजस्व विभाग की बैठक में शिरकत करेंगे. 2:10 से रात्रि 10:00 बजे तक कैंप कार्यालय में शासकीय कार्य करेंगे.

     

  • जौहर विवि परिसर से हटेंगे फेंसिंग के कटीले तार 
    जौहर विवि परिसर से फेंसिंग के कटीले तार हटेंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का प्रशासन पालन करेगा. यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति मामले में आज़म खान पर मुकदमा दर्ज हुआ था. हाईकोर्ट ने आज़म की जमानत की शर्त के अंतर्गत प्रशासन से 250 बीघा शत्रु संपत्ति को कब्ज़े में लेने के लिए कहा था. फैसले को आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनोती. जिसपर आज़म खान के पक्ष को राहत मिली थी. कल से तार हटवाए जा सकते हैं. 

     

  • सीएम योगी ने लोक भवन में नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जरूरत के मुताबिक नवीन नगरीय निकायों के सृजन, सीमा विस्तार के प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. 

  • बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे को भदोही लेकर पहुंची एसटीएफ 
    पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा को एसटीएफ भदोही लेकर पहुंच गई है. विष्णु मिश्रा को गोपीगंज थाना में रात में करीब 9:30 बजे लेकर एसटीएफ पहुंची है. एसटीएफ ने एक लाख के इनामी विष्णु मिश्रा को पुणे से गिरफ्तार किया था. विष्णु मिश्रा पर सिंगर से सामूहिक दुष्कर्म और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप में गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज है. 

     

  • UP बेसिक शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति जारी हुई

  • बलिया परिवहन विभाग की अनोखी पहल, बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों के धोए पैर
    बैजनाथ धाम जा रहे कांवड़ियों का पैर धोते, माला पहनाते और मिठाई खिलाते यह वायरल तस्वीर बलिया परिवहन निगम बस डिपो की है. जहां खुद बलिया ARM राकेश श्रीवास्तव बलिया बस डिपो को प्रदेश में नंबर 1 बनाने के लिए शिव की भक्ति में लीन हैं और श्रद्धालुओं का पैर धोते नजर आ रहे हैं. बलिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक का कहना है कि मुख्यमंत्री जी पुष्प बरसा रहे हैं. उनसे और परिवहन मंत्री से प्रेरित होकर परिवहन निगम से यात्रा कर रहे कांवड़ियों के पैर धोकर, माला पहनाकर , मिठाई खिला कर यात्रा के लिए रवाना कर रहा हूं. वह खुद बैजनाथ धाम नहीं जा पा रहे हैं इसलिए इन श्रद्धालुओं के जरिये बाबा से बलिया परिवहन निगम को प्रदेश में नंबर 1 बनाने के लिए बाबा से आशीर्वाद मांग रहा हूं. 

  • धामी बैठक में आए कुल 36 प्रस्ताव 
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. मुख्य सचिव एसएस संधू ने बताया कि कुल 36 प्रस्ताव आए जिसमें से ज्यादातर प्रस्ताव विभागों की सेवा नियमावली से संबंधित थे. जिन प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है उसकी ब्रीफिंग की. 

     

  • शिया वक़्फ़ बोर्ड सदस्य सय्यद फ़ैज़ी की बोर्ड की सदस्यता रद्द 
    शिया वक़्फ़ बोर्ड सदस्य सय्यद फ़ैज़ी की बोर्ड की सदस्यता रद्द हो गई है. शासन द्वारा भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप के चलते सदस्यता रद्द की गई है. 

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, रेस में ये नाम हैं आगे 
    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इस्तीफा दिया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा दिया है. कल जेपी नड्डा से मुलाकात कर इस्तीफा दिया. नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति तक प्रदेश अध्यक्ष के कार्यभार स्वतंत्र सिंह के पास बना रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मिली फॉर्च्यूनर कार भी स्वतंत्र देव सिंह ने वापस की. चित्रकूट में होने वाले 29 से 31 के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में भी बतौर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहेंगे. जल्द ही यूपी को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा. यूपी सरकार के दो मंत्रियों केंद्र सरकार के एक मंत्री और दो ब्राह्मण चेहरों पर विचार हो रहा है. बीएल वर्मा और भूपेंद्र चौधरी प्रबल दावेदार, ब्राह्मण चेहरे के तौर पर दिनेश शर्मा और सुब्रत पाठक का नाम भी रेस में है. 

  • मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज
    राजधानी के जियामऊ इलाके में निष्क्रांत सम्पति पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए कब्जा कर मकान का अवैध निर्माण कराने के एक मामले में एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अभियुक्त मुख्तार अंसारी की डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी है. विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्तार अंसारी पर आरोप तय करने के लिए दो अगस्त की तारीख तय की है. 

     

  • लखनऊ: समूह ‘ग के तबादलों और पटल परिवर्तन में धांधली की शिकायतों पर शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए विभागों से एक हफ्ते में रिपोर्ट तलब की अपर मुख्य सचिव कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि एक ही पटल पर तीन साल से अधिक जमे समूह ‘ग के कर्मियों का अनिवार्य रूप से पटल बदला जाए

  • कांवड़ियों के संघर्ष में सेना के जवान की मौत, 6 गिरफ्तार
    रुड़की में मंगलौर के नगला गांव में उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कावड़ियों के बीच हुए झगड़े में हुई कांवड़िए की मौत के बाद मेला समाप्त होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है. आपको बता दें कि सोमवार को आगे निकलने की होड़ में डाक कांवड़ियों के दो ग्रुप के बीच जमकर बवाल और हिंसा हुई थी. जिसके बाद संघर्ष में सेना के एक जवान की मौत हो गई थी... बताया जा रहा है कि कार्तिक वालियान नाम का यह जवान छुट्टी लेकर कांवड़ लेने आया था. मामले का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है जिसमे दोनों ग्रुप एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. कांवड़ मेला सम्पन्न होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 6 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है. मुजफ्फरनगर के सिसोली गांव से कांवड़ लेने आए कांवड़ियों की हरियाणा के कांवड़ियों द्वारा पीट पीट कर कर हत्या कर दी गई थी. 

  • लोहिया संस्थान में 3 दिन नहीं होगी एमआरआई जांच
    लोहिया संस्थान में 29 से 31 जुलाई तक एमआरआई जांच नहीं होगी. अधिकारियों के मुताबिक संस्थान के एमआरआई भवन में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. साथ ही एमआरआई के एक हिस्से की भी मरम्मत कराई जा रही है. 

  • नाबालिग साली से हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार 
    बाराबंकी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक बड़ी बहन ने अपने ही पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. बड़ी बहन का आरोप है कि उसके पति ने उसकी नाबालिग छोटी बहन के साथ दुष्कर्म किया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की हालत बिगड़ी और बड़ी बहन की पूछे जाने पर उसने आपबीती बताई. बड़ी बहन के मुताबिक मेरी छोटी बहन अपने जीजा के यहां थी और मैं अपने मायके में थी. वहां मेरे पति ने अपनी साली के हाथ-पैर बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया और गरम लोहा भी लगाया. इस दौरान वह काफी दर्द से तड़प रही थी. इसमें मेरे पति की मां यानी मेरी सास ने भी उसका साथ दिया. फिलहाल बड़ी बहन की शिकायत पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाबालिग बहन की हालत गंभीर देखते हुए उसे बाराबंकी जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिसकर्मियों ने उसे खुद गोद में उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस बड़ी बहन की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

  • शामली: बाइक सवार 4 लोगों की मौत
    जिले के थाना भवन क्षेत्र के यारपुर-भनेडा उद्दा मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक मासूम बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही दुखद मौत हो गई. आसपास से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर सीओ थानाभवन व पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को भी मामले की सूचना दी जिससे परिजनों में कोहराम मच गया.

  • गाजियाबाद: इंदिरापुरम में लव जेहाद की शिकायत लेकर पहुंची महिला
    गाजियाबाद में सिख युवती के साथ लव जेहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस पूरे मामले में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस से शिकायत की है. गाजियाबाद पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

  • बांदा: डीएम की गाड़ी में रोडवेज ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जिलाधिकारी
    उत्तर प्रदेश के बांदा में डीएम के काफिले को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में डीएम को खासा चोटें नहीं आई हैं. बताया जा रहा डीएम अनुराग पटेल अपनी सरकारी गाड़ी इनोवा से दफ्तर से सरकारी कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी रास्ते मे झांसी मिर्जापुर नेशनल हाइवे में शहर कोतवाली क्षेत्र के नवाब टैंक इलाके में हादसे का शिकार हो गए.

  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का पेपर 36 लाख रुपये में हुआ था लीक
    अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड द्वारा साल 2021 के दिसंबर में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के परिप्रेक्ष्य में देहरादून के थाना रायपुर पर दर्ज केस की विवेचना एसटीएफ कर रही है. विवेचना के दौरान अभी तक गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से की गई गहन पूछताछ और जानकारी से पता चला था कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड द्वारा उक्त परीक्षा का गोपनीय कार्य करने हेतु लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन नाम की जिस कम्पनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था, उस कम्पनी के कुछ कर्मचारी भी उक्त परीक्षा का पेपर लींक कराने में संलिप्त हैं.

  • ग्रेटर नोएडा: वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली बबीता नगर को किया गया सम्मानित
    वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली बबीता नागर को किया गया सम्मानित. फूल मालाओं से बबीता नागर को किया गया सम्मानित. बबीता नगर को दिया गया 51 हज़ार का चेक, नीदरलैंड में बबीता नागर ने जीता था गोल्ड मेडल. ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ने किया सम्मानित.

  • बाराबंकी: जीजा ने नाबालिग साली को गर्म लोहे से जलाया
    हाथ-पैर बांधकर हैवानियत की सारी हदें की पार. लड़की की गंभीर हालत देख पुलिस गोद में उठाकर इलाज के लिये भागी.

  • लखनऊ: एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर
    स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों को पहुंचाया मेडिकल कॉलेज. दो लोगों की मौत एक की हालत गंभीर. जहर खाने की वजह अभी नहीं आई सामने. आला अधिकारी के साथ जानकीपुरम पुलिस मौके पर. जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला.

  • मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, अजय राय कोर्ट पहुंचे 
    गाजीपुर: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुराने मामले में पूर्व विधायक अजय राय कोर्ट पहुंच गए हैं. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोर्ट में पेश पूर्व विधायक अजय राय पेश हुए हैं. अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मुकदमें मुख्तार अंसारी नामद है.कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोख्तार अंसारी मौजूद था. अजय राय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मुख्तार परिवार पर कार्रवाई को सही ठहराया है. 

  • हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत 
    संभल: यूपी के संभल जिले में खेत में टूट कर गिरे बिजली के हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई.किसान की मौत से इलाके के ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने किसान की दर्दनाक मौत के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. 

  • बाइक सवार एडवोकेट की मौके पर दर्दनाक मौत
    अलीगढ़: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार एडवोकेट की मौके पर दर्दनाक मौत गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. टप्पल थाना इलाके के अलीगढ़ टप्पल मार्ग की घटना है. 

     

  • लखनऊ में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, पिता और बेटी की मौत 
    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने बुधवार को जहर का सेवन कर लिया. जहर खाने से पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जहर खाने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.  मौके पर जानकीपुरम पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद है.  मृतक पिता सैलेंद्र नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात था. 

  • ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती की जांच शुरू
    देहरादून: ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भर्ती की जांच शुरू हो गई है. विजिलेंस पूरे मामले की  जांच कर रही है. 2016 में 196 पदों पर भर्ती हुई थी. उधम सिंह नगर के एक ही गांव के 20 युवा पास हुए थे. विजिलेंस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

  • सिंचाई विभाग की 2.55 हेक्टयर जमीन पर प्राइवेट बिल्डर ने किया कब्जा 
    लखनऊ: राजधानी में सिंचाई विभाग की 2.55 हेक्टयर जमीन पर प्राइवेट बिल्डर ने कब्जा कर लिया है. लगभग 20 करोड़ की सरकारी जमीन पर ओमेक्स बिल्डर ने कब्जा किया है. लखनऊ के कल्ली पश्चिम नहर रोड स्थित सिंचाई विभाग की 20 करोड़ की जमीन पर ओमेक्स बिल्डर ने कब्जा कर सड़क बना ली है. इस पूरे मामले को जल शक्ति मंत्री ने बड़ा भूमि घोटाला बताते हुए फाइल मुख्यमंत्री के यहां भेजी थी, जिसके बाद अब मुख्यमंत्री ने इसकी विजिलेंस जांच कराने के निर्देश दिए हैं 3 महीने में जांच रिपोर्ट भी मांगी हैं. 

  • अखिलेश को सौंपी गई रिपोर्ट
    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को क्रॉस वोटिंग पर तैयार हुई रिपोर्ट सौंपी गई है. इस रिपोर्ट में 5 विधायकों के नाम शामिल हैं. सूत्र के मुताबिक पांच सदस्यीय टीम ने तैयार की थी गोपनीय रिपोर्ट.

  • मथुरा: स्कूल के बच्चों ने टीचर के लिए बनाया कुर्सी का पुल
    मथुरा में अपने टीचर के लिए पानी में कुर्सियों से पुल बनाने का मामला सामने आया है और टीचर के लिए छात्रों के आत्मसमर्पण के इस भाव की तारीफ भी हो रही रही है, तो लोग इसे गलत भी बता रहे है.

  • देहरादून: छोटी सी लापरवाही बनी बड़ी सड़क दुर्घटना की वजह 
    पिछले एक हफ्ते के दौरान देहरादून के डोईवाला क्षेत्र के लच्छीवाला में टोल प्लाज़ा पर दो सड़क दुघर्टनाएं हुई हैं, जो नियमों की अनदेखी को उजागर कर रही हैं. लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पिछले दिनों एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हुआ था और आज एक बार फिर से उसी जगह पर दूसरा हादसा भी देखने को मिला है.

  • उत्तराखंड: अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती के पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ कर रही है
    वहीं, 2016 में हुई भर्ती की जांच भी विजिलेंस ने शुरू कर दी है. 2016 में ग्राम विकास अधिकारी के 196 पदों पर भर्ती हुई थी, जिसकी जांच विजिलेंस ने शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है युवाओं के साथ किसी तरह से नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.

  • उधम सिंह नगर: वाहन कटर डीलर्स की टैक्स चोरी पकड़ी गई
    राज्य कर विभाग ने उधम सिंह नगर के किलाखेड़ा में 15 वाहन कटर डीलरों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर लाखों रुपये की कर चोरी पकड़ी है. राज्य कर विभाग ने इन स्थानों से मिली मोटर साइकिल, कार सहित 340 वाहनों को सीज कर दिया है.

  • आगरा: ताजनगरी में दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्था
    मोबाइल की टॉर्च में तीमारदार ढूंढ रहा अपना मरीज. अंधेरे में गर्भवती महिला को लगाई जा रही ड्रिप. दूसरी महिला के ड्रिप लगाने की तैयारी. गर्मी से बेहाल गर्भवती महिलाएं हाथ में कागज का गत्ता लेकर कर रही हवा. लापरवाह स्वास्थ्य आधिकारी और कर्मचारी कर रहे महिला व अजन्मे के जीवन से खिलवाड़. डिप्टी सीएम के सख्त रवैये के बाद भी नहीं सुधर रहा स्वास्थ्य महकमा. अंधेरे में इलाज कराती गर्भवती महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल.

  • हरिद्वार: डीजीपी अशोक कुमार की दिवंगत मां की अस्थियां गंगा में विसर्जित
    उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की स्वर्गीय मां सावित्री देवी की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच हर की पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गई. अपने परिजनों के साथ दिवंगत मां के अस्थि कलश को लेकर बुधवार को सुबह डीजीपी अशोक कुमार हर की पैड़ी पहुंचे.

  • बहराइच. युवती को उसके प्रेमी ने किया था अगवा,अफवाह उड़ी बाघ उठा ले गया!
    अपहृत हुई युवती को पुलिस ने किया बरामद. घटनाकाण्ड में शामिल तीन आरोपियों को भेजा जेल. हाथी और ड्रोन कैमरों से हो रही थी लापता युवती की मौके पर खोज.

  • उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कसा कांग्रेस पर तंज
    मदन कौशिक ने मंत्री रेखा आर्य के कांवड़ को लेकर फरमान पर सफाई दी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की कलह पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह बिखरी हुई पार्टी है. मदन कौशिक ने दावा किया कि बीजेपी ने जिस तरह 2022 में इतिहास बनया है, लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी 5 की 5 सीटें जीतेगी और जिसकी तैयारी लगातार जारी है.

  • नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल में छापेमारी
    दोनों मेट्रो हॉस्पिटल पर IT की एक साथ छापेमारी. सेक्टर 11–12 में शुरू हुई IT की छापेमारी. 2 दर्जन से अधिक IT अफसरों की टीम छापेमारी में शामिल. नोएडा NCR का हार्ट का सबसे बड़ा अस्पताल है मेट्रो. टैक्स चोरी, कैश ट्रांजेक्शन को लेकर छापेमारी. सेक्टर 11 और 12 स्थित मेट्रो अस्पतालों में चल रही छापेमारी.

  • यूकेएसएससी की परीक्षा पेपर लीक के तार लखनऊ तक पहुंचे 
    देहरादून: यूकेएसएससी की परीक्षा पेपर लीक के तार लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस तक पहुंच गए हैं. इस मामले में एसटीएफ ने एक प्रेस कर्मी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. प्रश्न पत्रों की छपाई का कार्य करने वाली लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अभिषेक वर्मा की गिरफ्तारी हुई है. परीक्षा से जुड़े अन्य लोगों की भी  गोपनीय जांच हो रही है. एसटीएफ जल्द हीबड़ी कारवाई कर सकती है.  

  • गौ रक्षक दल के लोगों पर जबरन घर मे घुसने का आरोप 
    मथुरा: गौ रक्षक दल के लोगों पर जबरन घर मे घुसने का आरोप लगा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने जबरन घर में घुसने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक गौ मांस की सूचना पर गौ रक्षक दल के लोग पहुंचे थे. थाना सदरबाजार क्षेत्र के औरंगाबाद का मामला है. 

     

  • यूपी उत्तराखंड की खबरों से जुड़े रहने के लिए देखें Zee UPUK का LIVE TV

  • मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
    देवभूमि में कोरोनावायरस के बाद अब मंकीपॉक्स ने भी दस्तक दे दी है. हालांकि अभी तक इस बीमारी के मरीज अभी ज्यादा नहीं हैं. जिसको लेकर देश के अन्य राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है जिसके तहत उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. इस संबंध बैक्टीरिया जनित रोग के स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की इस बीमारी का फैलाव बहुत कम है और किससे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति के अधिक नजदीकी संबंध होने पर ही फैलती है इसलिए बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरियां बनाएं. कोई व्यक्ति ऐसे संक्रमित प्रदेश से या देश से वापस लौटता है तो कुछ समय तक उससे बचा कर रखें. हालांकि अभी उत्तराखंड में इस बीमारी से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण व्यक्ति नहीं मिले हैं. लेकिन सावधानी के तौर पर विभाग के द्वारा सर्विलांस टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

     

  • बागपत: कांवड़ झांकी देखकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या
    युवक के भाई समेत दो युवकों ने मौक़े से भागकर अपनी जान बचाई. पुरानी रंजिश के कारण छह-सात युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. युवक को मारी गई चार गोलियां, खोखे बरामद. दोघट थाना क्षेत्र के मौजिजाबाद नांगल गांव में देर रात की घटना.
  • हरिद्वार में पटरी पर लौटी जिंदगी
    13 दिन से चल रही कांवड यात्रा संपन्न हो गई. कांवड यात्रा में इस बार 3 करोड़ 80 लाख 70 हजार कावड़िए हरिद्वार आए. आज से खुले सभी स्कूल और आगनवाड़ी केंद्र. कांवड़ यात्रा को देखते हुए 20 से 26 जुलाई तक स्कूलों में किया गया था अवकाश. कावड़ यात्रा संपन्न होने के साथ ही थम गया डीजे का शोर. अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी ली राहत की सांस.
  • क्रॉस वोटिंग को लेकर अखिलेश ने बुलाई बैठक
    लखनऊ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सपा कार्यालय पहुंचे. राजेन्द्र चौधरी भी पहुंचे सपा दफ्तर.  क्रॉस वोटिंग को लेकर अखिलेश ने बुलाई है बड़ी बैठक.
  • अमेठी-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नाबालिग बच्चे का शव
    गांव के बाहर गड्डे में नाबालिग बच्चे का शव मिला है. कल देर शाम खेलते समय गायब हुआ था बच्चा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शुक्ल बाजार थाने के सरैया पीरज्यादा गांव का मामला.

  • न डिग्री न पढ़ाई सड़क पर लगा रहे इंजेक्शन
    फर्रुखाबाद के कमालगंज के सिंगी रामपुर में मौत के अस्पताल खुले हैं.इन अस्पतालों में ना तो डॉक्टर हैं और न ही स्टाफ है. बावजूद भी यहां धड़ल्ले से मरीजों का इलाज हो रहा है. इतना ही नहीं छोटे-छोटे बच्चों के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. साथ ही तख्त पर मरीजों को भर्ती कर कील से टांग कर ग्लूकोस की बोतल चढ़ाई जा रही हैं. यह माहौल तब है जब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश के उपमुख्यमंत्री लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. 

  • सपा ने की रिपोर्ट तैयार
    लखनऊ क्रॉस वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी आंतरिक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट को लेकर आज सपा के कुछ नेता अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे.
  •  75 बाजारों को सजाने की तैयारी
    लखनऊ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहर के प्रमुख 75 बाजारों को सजाने की तैयारी. अमीनाबाद, हजरतगंज, अमीनाबाद, आशियाना, नाका हिंडोला, लाटूश रोड समेत 75 प्रमुख बाजारों को भव्य तरीके से सजाया जाएगा. सभी प्रमुख चौराहों पर एक तरह के लगाए जाएंगे झालर.
  • लखनऊ से चंदौली जाते समय हुआ हादसा
    जौनपुर में ट्रक और कार भीषण टक्कर में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को CHC बदलापुर में भर्ती कराया गया. दो की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर. चंदौली जिला निवासी है कार सवार युवक. सिंगरामऊ के नेशनल हाईवे 731 का मामला

     

  • सपा दफ्तर पहुंचेगे अखिलेश यादव
    अखिलेश यादव 10:30 बजे सपा दफ्तर पहुंचेंगे. क्रॉस वोटिंग को लेकर कुछ पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. केवल चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है.
  • देर से दफ्तर आने वाले का कटेगा वेतन
    आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र ने विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 10 मिनट की भी देरी से कार्यालय पहुंचने वालों की संबंधित दिन की तनख्वाह काट लीजिए जाएगी.

  • फरारी का आदेश जारी
    राजस्व विभाग में तैनात रहे एक लाख के इनामी अपराधी विवेकानंद डोबरियाल के खिलाफ फरारी का आदेश जारी कर दिया है. कोर्ट ने 22 जुलाई तक समर्पण करने अथवा कोर्ट से बचाव आदेश प्राप्त करने को कहा था लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो अब फरारी का आदेश जारी किया गया है.
  • सनसनीखेज खुलासा हुआ
    मेरठ-एसएसपी ऑफिस पर महिला का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पाकिस्तानी हथियार सप्लायर ने रेप किया. हथियार तस्करी के मोटे मुनाफे का लालच देकर ससुरालियों को बहकाया. नोएडा में रहकर हथियार तस्करी का धंधा कर रहा है पाकिस्तानी अफसर अली. महिला ने खुद पर जुल्म और हथियारों के साथ अपने ससुरालियों की फोटो वायरल की मेरठ पुलिस महिला के आरोपों की जांच में जुटी. मेरठ से मवाना की रहने वाली है पीड़ित महिला.
  • उत्तराखंड में आपदा का कहर जारी 
    नैनीताल जिले के विकास खंड भीमताल के अंतर्गत ग्राम चोपड़ा के तोक ढांगण में 70 परिवार भू धसाव की जद में आ गये हैं. यहाँ से बोल्डर गिरने का खतरा बरकरार हैं, जिसका संज्ञान लेते हुए मण्डलायुक्त भू वैज्ञानिक, वन, लोनिवि के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया है. इस सम्बन्ध में अधिकारियों को स्थल की यथास्थिति को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं.

  •  हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत प्रशासन के द्वारा तैयारियां जोर-शोर पर
    आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आम लोगों के भीतर देश प्रेम की भावना जागृत करने एवं देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले महापुरुषों और शहीदों को याद रखने के उद्देश्य से 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराए जाने की योजना है. महराजगंज जनपद में लगभग 5 लाख 20 हजार तिरंगा घरों सरकारी संस्थाओं एवं विभिन्न गैर सरकारी भवनों पर फहराए जाने की योजना है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं.

     

  • दहेज में स्कॉर्पियो कार न मिलने पर तोड़ी शादी
    अलीगढ़- शादी में स्कॉर्पियो कार की मांग पूरी न होने पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के कुछ लोगों को बंदी बना लिया. उसके बाद हंगामे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने थाना दिल्ली गेट पर जमकर हंगामा काटा. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. लड़की पक्ष के लोगों ने थाने पर भी जमकर किया हंगामा, दिल्ली गेट थाना इलाके का मामला.

  • गंगा में बढ़ रहा पानी का जलस्तर
    वाराणसी में तेजी से गंगा नदी का जलस्तर  बढ़ रहा है. जलस्तर के बढ़ने के कारण गंगा का बदला स्थान. स्थान बदलने से श्रद्धालु और आयोजकों को परेशानी हो रही है. 20 मिली प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर.

  • 27-28 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
    उत्तर प्रदेश में इस बार मौसम लगातार लुका-छिपी खेल रहा है. पिछले दिनों मौसम ने प्रदेश से बेरुखी कर रखी थी. जिसके बाद कुछ दिनों से यूपी के कई हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है.मौसम विभाग के अनुसार 27 और 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

  • वृंदावन-दिल्ली बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
    दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए वृंदावन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया . इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं व नेताओं को आगामी चुनौतियों से कैसे निपटना है और कैसे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. इस बारे में उन्हें वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा.

     

  • स्वानों के हमले में घायल मासूम की मौत
    स्वानों के हमले से बुरी तरह घायल हुई 10 वर्षीय मासूम गुंजन आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. चिकित्सकों के मुताबिक सेप्टिक शॉक के चलते मासूम बच्ची की मौत हुई है. इधर मृतक बच्ची के परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि बच्ची को गलत इंजेक्शन लगाया गया जिसके चलते उसकी मौत हुई है.बता दें कि बीते सोमवार को दहतोरा क्षेत्र के गगोई गांव में गुंजन पर स्वानों के झुंड ने हमला कर दिया था. गुंजन बोल नहीं सकती थी इसलिए वह मदद के लिए शोर न मचा सकी. कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोंचा. उसके पूरे शरीर पर 36 जगह उसके घाव थे और खून से लथपथ स्थिति में ही उसे इलाज के लिए आगरा के जिला अस्पताल लाया गया था.  लगभग 5 घंटे से अधिक चले ऑपरेशन के दौरान उसके शरीर पर 50 से अधिक टांके आए थे. मंगलवार सुबह उसे इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया था जहां उसकी स्थिर बनी हुई थी. चिकित्सकों की टीम भी लगातार उसका ख्याल रख रही थी.  मगर देर शाम ने दम तोड़ दिया. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, जिन्हें बमुश्किल शांत किया जा सका.

     

  • कमिश्नर प्रयागराज को हाईकोर्ट ने किया तलब
    मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन व्यवसायिक केंद्र का स्वीकृत नक्शा पेश न करने पर प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल को दो अगस्त को तलब किया है. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की डिविजन बेंच ने मो.इरशाद उर्फ गुड्डू की जनहित याचिका पर उसके अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह व सरकारी वकील को सुनकर यह आदेश दिया है.

     

  • विष्णु मिश्र को पुलिस कर सकती है कोर्ट में पेश
    पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे को एसटीएफ ने पुणे से गिरफ्तार किया है . उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्र को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी. विष्णु मिश्र पर गायिका से रेप और रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने का आरोप है.

  • अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
    अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर 27 जुलाई को लखनऊ में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसको राष्ट्रीय माइनॉरिटी कमीशन की सीनियर सदस्य सैयद शहजादी ख़िताब करेंगी. इस मौके पर मदरसा बोर्ड शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड अल्पसंख्यक आयोग उर्दू अकैडमी से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहेंगे.बहुत कुछ हद मुमकिन है कि यूपी के अल्पसंख्यक मुसलमानों को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं.

     

  • लखनऊ-स्वनिधि महोत्सव की 27 जुलाई को होगी शुरुआत
    मंत्री कौशल किशोर,एके शर्मा शुरुआत करेंगे. शाम 4 बजे महानगर के कल्याण मंडप में कार्यक्रम  है. रेहड़ी पटरी वालों के लिए शुरू होगा स्वनिधि महोत्सव.

     

  • ओपी राजभर कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
    सुभासपा की 27 जुलाई को  बस्ती में कार्यकर्ताओं की बैठक है. ओपी राजभर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बस्ती,देवीपाटन मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है. चुनाव की तैयारियों के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

  • कैबिनेट बैठक में आज
    उत्तराखंड-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 27 जुलाई को कैबिनेट बैठक है. राज्य कैबिनेट की अहम बैठक शाम 5:30 बजे से सचिवालय में होगी. स्वास्थ्य , सहकारिता , शहरी विकास , खाद्य , पर्यटन सहित कई विभागों से जुड़े प्रस्ताव आ सकते हैं. कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. बैठक में दो दर्जन तक प्रस्ताव आ सकते हैं. कैबिनेट हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हरी झंडी दे सकती है.

     

  • आज फिर होगी सोनिया गांधी से पूछताछ
    सोनिया गांधी से मंगलवार को 6 घंटे तक पूछताछ की गई. ED ने बुधवार को फिर बुलाया है. 27 जुलाई को सुबह 11 बजे का ईडी का सोनिया गांधी को समन दिया गया. मंगलवार को 6 घंटों तक सवालों से सामना
    नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ खत्म. सोनिया गांधी से अब तक करीब 55 सवाल पूछे गए हैं, जिनके जवाब सोनिया गांधी ने ईडी को दिए हैं .  वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता 27 जुलाई को एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय में सत्याग्रह करते हुए नजर आएंगे. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अभी से ही सुरक्षा बढ़ा दी है .

     

  • नहीं देना होगा अलग से टैक्स
    यूपी से NCR जाने वाली Cabs आदि को अब अलग से टैक्स नहीं देगा होगा. इसके लिए चार राज्यों के बीच करार हुआ है. इसमें यूपी, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं. यूपी की कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला हुआ, जिसका ऐलान यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया.

     

  • अब्दुल्लाह आजम पर आरोप तय
    सपा विधायक आजम खां और अब्दुल्ला आजम पर एक ओर मामले में आरोप तय किए गए हैं. पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने और इसका षडयंत्र रचने के आरोप में वर्ष 2019 मुकदमा दर्ज हुआ था . गंज कोतवाली में दर्ज किया गया था मुकदमा,एमपी एमएलए कोर्ट में फ्रेम हुए हैं.मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी.

     

  • 69 हजार अध्यापक भर्ती मामले को कोर्ट ने की खारिज 
    मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन भरने में मानवीय भूल सुधार करने की अनुमति देने की मांग को लेकर दाखिल 17 याचिकाओं पर हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि चेतावनी दिये जाने के बावजूद व्यक्तिगत व शैक्षिक जानकारी भरने में लापरवाही बरती गई,जिसे सामान्य मानवीय भूल नहीं कहा जा सकता. कोर्ट ने याचिकाएं खारिज कर दी है.

     

  • पहाड़ में फिर मौसम परिवर्तन
    उत्तरकाशी , बागेश्वर , नैनीताल देहरादून , चमोली , रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़  के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 30 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तरकाशी , बागेश्वर , नैनीताल देहरादून , चमोली , रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहीं-कहीं भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने  संभावना है.

     

  • बीजेपी की क्या होगी रणनीति?
    मिशन-2024 के लिए बीजेपी की क्या होगी रणनीति? चित्रकूट में सरकार और संगठन के बीच होगा मंथन.मिशन-2024 की तैयारी में जुटी भाजपा अब अपना सांगठनिक कौशल और निखारेगी. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्टी समाज के उन वर्गों पर फोकस करेगी, जिनके बीच अभी ज्यादा पैठ नहीं है. आगामी योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों पर चर्चा और भविष्य की रणनीति तय करने को भाजपा चित्रकूट में तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग आयोजित कर रही है. यह प्रशिक्षण वर्ग 29 से 31 जुलाई के बीच होगा.

     

  • मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए यूपी में अलर्ट
    सीएम योगी के निर्देश के बाद राज्य और जिला स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रदेश के कोविड अस्पतालों में 10 बेडआरक्षित किए गए हैं. 

     

  • थूक जिहाद की साजिश का माहोल खराब करने बालो पर शिव भक्तों की आस्था पढ़ रही भारी
    यूपी के संभल में माहौल खराब करने के लिए सामने आई थूक जिहाद की साजिश पर शिव भक्तों की आस्था भारी पड़ रही है. बम बम भोले जयकारों से गूंज रहा संभल पूरी तरह शिव भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. माहौल को सामान्य होते देखकर पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. फिलहाल प्रशासन थूक जिहाद की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रहा है. जिले के एसपी अपना बयान जारी कर पथराव के आरोपों से पहले ही इनकार कर चुके है. बीते सोमवार की देर रात शिव भक्तों ने हजारों की संख्या में भगवान शिव को महा आरती कर थूक जिहाद की साजिश करने वालों को कड़ा जवाब दिया है.

     

  • बिजनौर-नफरती ब्रदर्स का इंटरनेशनल कनेक्शन, NIA करेगी मजार मामले की जांच
    मजार कांड में दो मुस्लिम भाइयों के षडयंत्र का खुलासा तो पहले ही हो चुका था.लेकिन अब नफरती ब्रदर्स का इंटरनेशनल कनेक्शन सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय साजिश के तार जुड़ने लगे हैं. यही वजह है कि इस अंतरराष्ट्रीय साजिश का पर्दाफाश करने के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की एंट्री हो गई है

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link