LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: यूपी परिवहन आयुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आवास विकास परिषद 7 बैंकों से तोड़ेगा नाता

जी मीडिया ब्‍यूरो Wed, 31 Aug 2022-12:02 am,

LIVE UP-Uttarakhand 30 August 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 30 August 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. काशी में गंगा के सारे घाट पानी में डूबे, गलियों में हो रहा अंतिम संस्कार, उधर प्रयाग राज में संत समाज ने गंगा नदी में चिकन पार्टी पर खासी नाराजगी जताई है. संतों ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है.


 


 

नवीनतम अद्यतन

  • लखनऊ: हाथरस केस के ट्रायल की स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट ने सीबीआई से तलब की
    कोर्ट ने सीबीआई के सक्षम अधिकारी से हलफनामा भी तलब किया. हाथरस जिला जज से भी ट्रायल का स्टेटस तलब किया. 2020 में हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया था. हाथरस जैसे मामलों में मृतक के दाह संस्कार के लिए नियमावली का ड्राफ्ट बन रहा है. मामले का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है. मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में होगी.

  • पीलीभीत: बच्चा चोर गैंग की अफवाह के बीच तीन और लोगों की पिटाई, आईं गंभीर चोटें
    पीलीभीत में बच्चा चोर का शोर मचा कर मोहल्ला खकरा में गौरी शंकर मंदिर के बाद पास 3 युवकों को बुरी तरह पीटा गया. इस पिटाई में युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मामले में सदर कोतवाली पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिली है. दर्द से कराह रहे पीड़ितों को 15 घंटे थाने में बिठाया गया और उसके बाद मेडिकल के लिए भेजा गया है. खास बात ये भी है कि जिन मोहल्ले वालों ने युवकों को पीटा, वह पीटने वाले भी उसी मोहल्ले के थे. दरअसल, मोहल्ला खकरा के रहने वाले शलभ सक्सेना अपने मित्र खन्ना, रोहित के साथ कल रात 8:00 बजे गौरी शंकर मंदिर के पास एक प्लॉट पर बैठा था. तभी एक भीड़ बच्चा चोरी करने के आरोप लगाते हुए आई और तीनों को पकड़कर बुरी तरह मारा पीटा. इससे शलभ के पैरों और शरीर में काफी चोट आई है. उसके पैर में पड़ी रॉड भी चोटिल हो गई है. मामले में पीड़ित शलभ सक्सेना ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

  • प्रयागराज: हत्या के आरोप में निचली अदालत से बरी अभियुक्तों को हाई कोर्ट से बड़ा झटका
    हाई कोर्ट ने 38 साल पुराने हत्या के मामले में आरोपी पांच अभियुक्तों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा. कोर्ट ने वाराणसी की निचली अदालत के अभियुक्तों को बरी करने के आदेश को किया रद्द. कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपियों के खिलाफ सबूत पेश करने में सक्षम रहा. मेडिकल साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आरोपों की पुष्टि हुई है. वहीं, निचली अदालत ने न्याय के बुनियादी सिद्धांतों को नजरअंदाज किया है. साक्ष्यों की अनदेखी करते हुए हत्या में लिप्त होने के बावजूद आरोपियों को बरी किया गया है. मामला 1984 में पंचायत में विवाद के दौरान केदारनाथ नाम के व्यक्ति की मौत का है. हत्यारोपियों का नाम यदराई, हरिशंकर, रामनरेश, देवेंद्र और वीरेंद्र है. 

  • अमरोहा: पुलिस ने एसओजी टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार 
    अमरोहा जनपद की आदमपुर थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने दी है. पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आदमपुर थाना पुलिस ने हसनपुर क्षेत्र के रहने वाले गैंगस्टर अधिनियम के वांछित आरोपी 25000 के इनामी बदमाश गुलशेर को आज गिरफ्तार किया है. पुलिस के साथ एसओजी टीम भी इस टास्क में शामिल थी. अब बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे उच्च न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया है.

  • गाजियाबाद: सब्जी खरीदने आए युवक को मारी गोली
    बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवक को इसलिए गोली मार दी क्योंकि घर के सामने खड़े होकर बातचीत करने को लेकर एक छोटा सा विवाद हुआ था. मृत युवक और आरोपी युवक की लड़ाई इसलिए हुई थी क्योंकि वह घर के सामने फोन पर तेज आवाज में बात कर रहा था. मामला गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके के भाटिया मोड़ के पास का है. की घटना. घर के बाहर खड़े होकर फोन पर तेज आवाज में बात करने को लेकर दी गई घटना को अंजाम

  • माफिया अतीक अहमद की कुर्क जमीन पर मकान बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई 
    कुर्क जमीन पर लगाए गए नोटिस बोर्ड को उखाड़ने के आरोप में दर्ज हुई एफआईआर. आईजी के निर्देष पर मामले में दर्ज हुई एफआईआर. अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ करैली थाने में एफआईआर. सबंधित एरिया के लेखपाल से जिला प्रशासन ने पूरे प्रकरण में जवाब भी मांगा. कुर्क जमीन पर निर्माण संबंधी जानकारी प्रशासन ने लेखपाल से मांगी. निर्माण कराने वालों से नक्शा और रजिस्ट्री के दस्तावेज मांगे गए.

  • बहराइच: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को बताया गुंडे-बदमाशों का पोषक
    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने अखिलेश यादव को गुंडा, बदमाश, लफंगा, लुच्चों का पोषक बताया है. उन्होंने कहा कि जितने भी गुंडे, बदमाश, लुच्चे, लफंगे हैं, सभी अखिलेश के समर्थक हैं. उनको सपा अध्यक्ष प्रमोट करते हैं और महिमा मंडित करते हैं. वहीं, ब्रजेश पाठक का कहना है कि NCRB का जो डाटा आया है उसमें उ.प्र को दंगामुक्त प्रदेश बताया गया है. उत्तर प्रदेश में ऑर्गनाइज क्राइम पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. 

  • होम्योपैथी निदेशक और अपर मुख्य सचिव के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी
    हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने आदेश के बावजूद संविदाकर्मियों को बहाल न करने के मामले में अपर मुख्य सचिव आयुष डॉ. प्रशांत त्रिवेदी और निदेशक होम्योपैथी डॉ. अरविन्द वर्मा के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है. न्यायालय ने दो सप्ताह में हलफ़नामा दाखिल कर दोनों अधिकारियों को बताने को कहा है कि अदालत के आदेश की जानबूझकर अवमानना के लिए उन्हें क्यों न दंडित किया जाए.

  • उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने पुराने सात बैंकों से नाता तोड़ेगा
    इन बैंकों से आवास विकास परिषद को अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से आवास विकास ने इन बैंकों से अपना व्यवसाय बंद करने का निर्णय लिया है. इसकी जगह परिषद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नोडल बैंक बनाने जा रहा है.

  • प्रयागराज: यूपी परिवहन आयुक्त के खिलाफ हाई कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट
    कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर जारी हुआ गैर जमानती वारंट. परिवहन आयुक्त ने याची विवेक कुमार शुक्ला को निलंबित कर बैठाई थी विभागीय जांच. कोर्ट ने याची के निलंबन पर रोक लगाते हुए परिवहन आयुक्त से मांगा था जवाब. कोर्ट ने परिवहन आयुक्त को 3 माह में जांच पूरी करने का भी दिया था निर्देश. कोर्ट के निर्देश के बाद भी न ही जांच पूरी हुई और न ही कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया.

  • बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण ने किया अवैध ढाबे का ध्वस्तीकरण
    बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा चलाये गए ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत आज ग्रीन बेल्ट में निर्मित अवैध ढाबों को ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि कमल जगवानी आदि ने बड़ा बाईपास बरेली पर 'द-वीकेन्ड' नाम से ग्रीन बेल्ट में संचालित अवैध ढाबे का निर्माण किया था. इसमें निर्माणकर्ता को सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान करने के बाद भी उन्होंने अवैध ढाबे को खुद से नहीं हटाया. इसके बाद प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की.

  • अमरोहा: लाखों रुपये के डोडा के साथ पकड़ा गया आरोपी
    अमरोहा की डिडौली कोतवाली पुलिस ने एसपी अमरोहा के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डिडौली कोतवाली क्षेत्र से एक किलो डोडा चूर्ण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के सामने पेश किया गया. इस मामले में एसपी आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से जो डोडा बरामद हुआ है, उसकी मार्केट में कीमत लाखों रुपए में है.

  • लखनऊ मेट्रो में आई तकनीकी खराबी
    बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने मेट्रो में अचानक आई तकनीकी खराबी. इसके चलते एक रूट पर लगभग 1 घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा मेट्रो संचालन. काफी प्रयास के बाद भी मेट्रो में तकनीकी खराबी नहीं हो पाई दूर. तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो में बैठे यात्रियों को उतारा गया. टोचिंग करके मुंशी पुलिया के आउटर पर मेट्रो को पहुंचाया गया.

  • उत्तराखंड में IAS, PCS अफसरों के तबादले
    शासन ने किए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले. करीब 23 अधिकारियों के विभागों में किया गया बदलाव. 

    • आईएएस आनंदवर्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व की जिम्मेदारी वापस ली गई. 

    • शैलेश बगोली से सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण की जिम्मेदारी हटाई गई. 

    • सचिन कुर्वे से सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी हटाई गई 

    • बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई 

    • सचिव राजस्व की जिम्मेदारी सचिन कुर्वे को दी गई 

  • लखनऊ समेत प्रदेश के 22 जिलों के न्यायिक अधिकारी बदले, 8 जिलों के जिला जज भी बदले
    लखनऊ समेत प्रदेश के 22 जिलों के न्यायिक अधिकारी बदले लखनऊ समेत आठ जिलों के जिला जज भी बदलें संजय शंकर पांडेय लखनऊ के ज़िला जज बने.

  • अलीगढ़: मामूली कहासुनी को लेकर बैंक कर्मियों ने बैंक में की जमकर मारपीट, लाइव वीडियो 
    अलीगढ़: मामूली कहासुनी को लेकर बैंक कर्मचारियों में बैंक शाखा के अंदर आपस में हुई जमकर मारपीट, मारपीट की लाइव घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, वीडियो में एक बैंक कर्मचारी को कई कर्मचारी मारपीट करते हुए आ रहे हैं नजर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, घायल बैंक कर्मचारी की तहरीर पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, क्वारसी थाना इलाके के एचडीबी बैंक की घटना.

     

  • लखनऊ: यूपी विधानसभा का 4 दिनों का मानसून सत्र, सितंबर माह के आखिर में संभव
    लखनऊ: यूपी विधानसभा का 4 दिनों का मानसून सत्र सितंबर माह के आखिर में संभव है. विधानसभा सत्र की तारीखों का आधिकारिक तौर पर ऐलान जल्द हो सकता है.

  • मैनपुरी: चावल से भरा ट्रक बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
    मैनपुरी: चावल से भरा ट्रक बना आग का गोला. ट्रक चालक ने कूदकर बचाई जान. डीजल टंकी फटने से लगी चावल भरे ट्रक में भीषण आग. आग लगने से मौके पर मची अफरा-तफरी. कोलकाता से दिल्ली चावल लेकर जा रहा था ट्रक. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी. आग बुझाने के प्रयास में जुटी. इटावा-मैनपुरी मार्ग स्थित थाना करहल के पास की घटना.

  • महिला की ससुराल वालों ने गला दबाकर की थी हत्या, हुआ खुलासा
    जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र के जरौटा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला शव फांसी से लटका मिला. मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार महिला के ससुराल वालों ने गला दबाकर, हत्या कर दिया. उसके बाद कानून के फंदे से अपनी गर्दन बचाने के लिए उसे सूली पर लटका दिया. पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच आरोपियों को, गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. 

  • देहरादून: DM देहरादून और एसएसपी ने घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक तक किया निरीक्षण
    देहरादून: डीएम देहरादून सोनिका, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया निरीक्षण. घंटाघर से लेकर दिलाराम चौक तक किया निरीक्षण. राजपुर रोड के चौड़ीकरण को लेकर किया निरीक्षण. पीडब्ल्यूडी सिंचाई शहरी विकास नगर निगम के अधिकारी रहे मौजूद. कई स्थानों पर बिजली के पोल को किया जाना है शिफ्ट. लगातार शहर में यातायात का बढ़ रहा है दबाव. जल्द राजपुर रोड का होगा चौड़ीकरण.

     

  • 1 सितंबर से लखनऊ से मुंबई और कोलकाता की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही एयर एशिया
    लखनऊ: लखनऊ से मुंबई और कोलकाता जाने वालों के लिए अच्छी खबर. एयर एशिया अब एक सितंबर से लखनऊ से मुंबई और कोलकाता की सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है.

  • बरेली: ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद पत्नी इमराना की सम्पत्ति सीज
    बरेली: ड्रग माफिया कलुआ उर्फ शाहिद पत्नी इमराना की सम्पत्ति सीज. 9 करोड़ की कलुआ की संपत्ति को किया गया जब्त, प्रशासन ने कुख्यात तस्कर की कुल 34 सम्पत्ति सीज की. मीरगंज थाना क्षेत्र में की गई जब्त की करवाई. 9 माह में तस्करों की 108 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त.

     

  • लखनऊ: ट्विटर पर छाया CM योगी का जलवा, NCRB का डाटा आने के बाद हुई जमकर तारीफ
    लखनऊ ट्विटर पर छाया सीएम योगी का जलवा एनसीआरबी का डाटा आने के बाद जमकर हुई सीएम योगी की तारीफ. ट्विटर पर दिनभर ट्रेंड किया #योगीराज_रामराज्य. हजारों ट्वीट्स करके लोगों ने अपराध के प्रति योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को सराहा. उत्तर प्रदेश में महिला और बच्चों के अपराध में आई कमी. एनसीआरबी के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश हुआ दंगा मुक्त सीएम योगी की सख्त छवि से यूपी की जनता हुई सुरक्षित.

     

  • लखनऊ मेट्रो एक घंटे तक रही बाधित, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर 
    लखनऊ: लखनऊ मेट्रो में आई तकनीकी खराबी. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. बादशाह नगर के पास आई मेट्रो में खराबी. मेट्रो को टोचिंग करके मुंशी पुलिया तक ले जाया गया.

  • बिजनौर मे रुपयों के लेनदेन को लेकर केंटीन स्वामी ने ग्राहक के ऊपर डाला खोलता तेल
    बिजनौर: बिजनौर मे रुपयों के लेनदेन को लेकर केंटीन स्वामी ने ग्राहक के ऊपर डाला खोलता तेल. कैंटीन स्वामी ने ग्राहक के ऊपर डाला खोलता तेल. गम्भीर रूप से झुलसा युवक अस्पताल में भर्ती. 35 रुपए के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने डाला तेल. पुलिस ने कैंटीन स्वामी को किया गिरफ्तार. थाना मण्डावर के बस अड्डे की कैंटीन का मामला.

  • प्रयागराज: बाढ़ग्रस्त इलाकों का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया निरीक्षण
    प्रयागराज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज. बाढ़ग्रस्त इलाको का डिप्टी सीएम केशव ने किया निरीक्षण. बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री. अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद का दिया निर्देश. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भी दिया निर्देश. बक्शी बांध एसटीपी और छोटा बघाड़ा इलाके का भी किया निरीक्षण. इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी रहे मौजूद.

  • लखनऊ: यूपी ओलंपित एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज
    लखनऊ: यूपी ओलंपित एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ दुष्कर्म-धमकाने का केस दर्ज. बरेली निवासी SSB में तैनात महिला सिपाही ने दर्ज कराई FIR. राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया विशेष प्रशिक्षण शिविर के दौरान. दुष्कर्म के प्रयास का आरोप केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा विरोध पर कैरियर खराब करने की धमकी देने का भी आरोप. पीड़िता की तहरीर पर राजस्थान के भिवाड़ी थाने में मुकदमा वारदात स्थल लखनऊ होने के कारण मुकदमा स्थानांतरित हुआ.

  • मेरठ: त्यागी परिवार से मिलने जायेगा समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन
    मेरठ: त्यागी परिवार से मिलने जायेगा समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन. 2 तारीख को श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा सपा का डेलिगेशन. श्रीकांत त्यागी के परिवार का हाल चाल और पूरा प्रकरण जानेगा डेलिगेशन. डेलिगेशन में समाजवादी के 9 लोग होंगे शामिल. पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर करेंगे डेलिगेशन का नेतृत्व.

  • प्रयागराज: डिप्टी सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
    यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज. बाढ़ग्रस्त इलाको का किया निरीक्षण. बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री. अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद का दिया निर्देश. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरी राहत सामग्री उपलब्ध कराने का भी दिया निर्देश. बक्शी बांध एसटीपी और छोटा बघाड़ा इलाके का भी किया निरीक्षण. इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी रहे मौजूद.

  • देहरादून: सीएम धामी ने कहा, UKSSSC परीक्षा पास अभ्यर्थियों के साथ होगा न्याय
    UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान, जिन अभ्यर्थियों ने पूरी इमानदारी और मेहनत से परीक्षा पास की. उन्हें नहीं होने दिया जाएगा निराश. आयोग की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां हमने सख्त जांच के आदेश दिए हैं. कुछ मामले में एसपीएफ और कुछ पर विजिलेंस की जांच तय की गई. आज UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

  • लखनऊ: सपा का प्रतिनिधिमंडल श्रीकांत त्यागी के परिवार से मिलेगा
    2 सितंबर को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा जाएगा. सपा प्रतिनिधिमंडल श्रीकांत त्यागी के परिवार से मुलाकात करेगा. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डेलिगेशन को नोएडा भेजने का फैसला किया है. सपा का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के परिवार का नोएडा पुलिस ने उत्पीड़न किया है.

  • लखनऊ: सीएम योगी कर्नाटक दौर पर जाएंगे
    सीएम योगी आदित्यनाथ 1 सितंबर को कर्नाटक दौरे पर जा सकते हैं. यहां वह SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस परिसर का दौरा करेंगे. इसके बाद वह श्रीधर्मस्थल मंजुनाथेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस के 'क्षेमवन' यूनिट का उद्घाटन करेंगे. 

  • लखनऊ: अवैध निर्माण को किया जाएगा सील
    विकास प्राधिकरण ने डीसी इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड अर्बन बूडस पर कसा शिकंजा. मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक गुप्ता पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने मांगी पुलिस फोर्स. अवैध निर्माण को सील करने के लिए एलडीए ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र. अवैध निर्माण को सील करने के लिए एलडीए करेगा कार्रवाई.

  • शाहजहांपुर: बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
    बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की फैल रही अफवाह. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई. एसपी ने अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने के आदेश दिए. सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी. मंदबुद्धि लोगों को चोर समझ कर पीटा जा रहा. पुलिस ने लोगों से अफवाह से दूर रहने की अपील की है.इसके साथ ही एसपी एस आनंद ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं.

     

  • लखनऊ: विकास प्राधिकरण ने DS इंफ्रा हाइट्स प्राइवेट लिमिटेड अर्बन बूडस पर कसा शिकंजा 
    मैनेजिंग डायरेक्टर शशांक गुप्ता पर कार्रवाई के लिए एलडीए ने मांगी पुलिस फोर्स. अवैध निर्माण को सील करने के लिए एलडीए ने पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र. एलडीए करेगा बड़ी कार्रवाई.

  • टिहरी पुलिस ने 11.69 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा तस्कर
    मुखबिर की सूचना पर भद्रकाली के पास सोमवार रात 8.00 बजे शुभम मंमगाई निवासी रानीचौरी के पास से 11.69 ग्राम अवैध स्मैक पकड़ी है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुनिकीरेती थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

  • शाहजहांपुर: बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की फैल रही अफवाह
    अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई. एसपी ने अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करने के आदेश दिए. सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी. मंदबुद्धि लोगों को चोर समझ कर पीटा जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अफवाह से दूर रहने की अपील की. एसपी एस आनंद ने दिए कार्रवाई के आदेश.

  • नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक शुरू
    बैठक में परिचय के साथ-साथ 2024 के चुनाव को लेकर दिए जाएंगे निर्देश. 

  • ललितपुर: शराब के नशे में युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली. इसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनकर आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत अनोरा ग्राम की है. घायल युवक का नाम छत्रपाल सिंह बताया जा रहा है.

  • NCRB के आंकड़ों को भी नहीं मान रहे अखिलेश: डिप्टी सीएम मौर्य
    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आंकड़ों को लेकर बात करने वाले अब एनसीआरबी के आंकड़ों को भी नहीं मान रहे. अखिलेश के लिए अब कुछ भी नहीं बचा है. एनसीआरबी के आंकड़े शानदार आए हैं. यूपी में अपराध कम हुआ है. यहां किसी भी प्रकार के माफिया की कोई जगह नहीं है.

  • सीतापुर: बुजुर्ग से अभद्रता करने वाले होमगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज
    बताया जा रहा है कि पहले ही निलंबित किया जा चुका है होमगार्ड. शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा.

  • UKSSSC Paper Leak Case पर बोले कांग्रेस MLA प्रीतम सिंह- पूरे मामले की CBI से होनी चाहिए जांच 
    देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक पर सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चकराता विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रीतम सिंह ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.उनका कहना है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए या फिर हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जानी चाहिए. उनका कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. सरकार को गंभीरता से जांच करानी चाहिए या उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से जुड़ा सवाल है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष और सचिव की भी जांच होनी चाहिए. 

  • सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
    सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शाकुंभरी खोल में अचानक आये सैलाब के कारण आधा दर्जन कारें एवं एक बस पानी में बह गई. कुछ श्रद्धालुओं ने भाग कर जान बचाई तथा कुछ को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. गाड़ियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.

  • UP में ड्राइविंग लाइसेंस हुआ पूरी तरह से ऑनलाइन, RTO जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 
    लखनऊ: परिवहन विभाग में अब ड्राइविंग लाइसेंस हुआ पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है.अब नहीं बनेगा मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे, जिससे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में अब 744 सिपाहियों की भर्ती को मंजूरी मिल गई है.

  • बीट पुलिसकर्मी वादी के घर पहुंचाएंगे एफआईआर की कॉपी
    महाराजगंज: किसी भी अपराध में मुकदमा दर्ज कराने के बाद वादी को अब कॉपी लेने थाना नहीं आना पड़ेगा, इसके लिए पुलिस ने अब एफआईआर की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ की इस अनोखी पहल से अब एफआईआर कॉपी की जिले में होम डिलीवरी शुरू हो गई है, जिसके तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमे की कॉपी को बीट पुलिस अधिकारी वादी के घर पहुंचाएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ रहा है. जनता में पॉजिटिव मैसेज जा रहा है, जिससे जनता और पुलिस के बीच संवाद बेहतर हो रहे हैं.

  • वाराणसी में ज्ञानवापी के वजूखाने में गंदगी को लेकर आज सुनवाई 
    वाराणसी: ज्ञानवापी के वजूखाने में गंदगी और नेताओं की बयानबाजी को लेकर एसीजेएम पंचम उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में आज सुनवाई होगी. वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर नमाजियों की ओर से वजूखाने में हाथ-पैर धोने से गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है.जबकि वजूखाने के स्थान को भगवान शिव का स्थान बताया है. अधिवक्ता ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल वाकी, मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, कमेटी के संयुक्त सचिव सैय्यद मोहम्मद यासीन और बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग रखी है. 

  • STF ने शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को किया गिरफ्तार, पेपर हल कराने का लगा आरोप 
    देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है.एसटीएफ के मुताबिक बलवंत सिंह रौतेला पर 40 अभ्यर्थियों को नकल कराने का आरोप है. कुमांऊ के दो रिजॉर्ट्स में अलग-अलग स्थानों पर अभ्यर्थियों को लाया गया था जहां पेपर हल कराए गए थे. एसटीएफ ने आरोपी शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ उनसे पूछताछ कर रही है. बता दें कि शिक्षक बनने से पहले बलवंत सिंह रौतेला पीसीओ चलाता था .इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचता था और इसके बाद लोहाघाट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बन गया. बलवंत सिंह रौतेला के साथ कुल अभी तक 28 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के गिरफ्तार नकल माफिया शशिकांत के साथ मिलकर आरोपी शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने पेपर लीक कराया था. 

  • अलीगढ़: एकतरफा प्यार में युवक ने छात्रा पर छिड़का पेट्रोल, किशोरी ने भागकर बचाई जान 

    अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में एकतरफा प्यार में एक युवक ने 11 वीं की छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश की. सरेराह आग लगाने के इरादे से उसपर पेट्रोल छिड़क दिया. गनीमत यह रही कि छात्रा ने भागकर खुद की जान बचाई. शोर शराबे पर भीड़ को एकत्रित होता देख युवक व उसका साथी मौके से फरार हो गए. वरना बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना को पड़ोस के ही रहने वाले युवक ने अंजाम दिया है.

     

  • जहरीली गैस का रिसाव: SDM समेत SDRF के दो जवान अस्पताल में भर्ती 
    उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के आजाद नगर कॉलोनी में जहरीली गैस का रिसाव एक कबाड़ी की दुकान पर रखे सिलेंडर से हुआ था. जहरीली गैस का रिसाव  सुबह 6 बजे हुआ था. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी, एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गई है. जहरीली गैस से प्रभावित 24 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस से प्रभावित किच्छा उपजिलाधिकारी कोस्तुभ मिश्रा भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं. एसडीआरएफ के दो जवान भी भर्ती हैं.

  • गंगा यमुना के बढ़े जलस्तर से प्रयागराज का रसूलाबाद श्मशान घाट भी डूबा
    प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना के बढ़े जलस्तर ने तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तटीय इलाकों में रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर बाढ़ राहत शिविरों में जा चुके हैं. हालांकि यह मुश्किल और कठिनाई सिर्फ यहां के स्थानीय लोगों को ही नहीं हो रही है, बल्कि दूरदराज से अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को भी मुश्किलें उठानी पड़ रही है.

  • पति ने पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर की आत्महत्या
    लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली इलाके में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ये पूरा मामला घरेलू कलह से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसमें तोताराम ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियों के बीच जमीन को लेकर घरेलू कलह बनी हुई थी. जिससे परेशान होकर तोताराम द्वारा इस खतरनाक कदम को उठाने की बात कही जा रही है.  मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घटना की कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है.

  • UP News: लखनऊ और मेरठ के बाद अब गाजियाबाद में पिटबुल का आतंक, बच्ची का खाया कान
    गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में पिटबुल नस्ल के कुत्तों का आंतक कम नहीं हो रहा है.लखनऊ में बुजुर्ग की हत्या के बाद मेरठ में एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. वहीं, अब गाजियाबाद में एक बच्ची का कान काट लिया. जिसके बाद बच्ची को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में सर्जरी करना पड़ा. बच्ची के पिता ने पड़ोसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. 

     

  • उर्जा निगम का कर्मचारी पिछले 9 दिनों से लापता,परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका
    हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी ऊर्जा निगम में तैनात आउटसोर्स कर्मचारी पिछले 9 दिनों से लापता है. जिससे परिजन काफी परेशान हैं. वहीं परिजनों ने लापता कर्मचारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना मनेरी में एक सप्ताह पूर्व दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक काफी खोजबीन करने के बाद भी पुलिस को लापता का कोई सुराग नहीं मिल पाया. वहीं परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जताई है. परिजनों का कहना है कि बीते 22 अगस्त को विभागीय कार्य से वे मनेरी आये थे और उसके बाद से वह लापता चल रहे हैं. पुलिस के सीओ का कहना है कि एसडीआरएफ और एसओजी की टीम लगातार ग्रामीणों की मदद से नदी के किनारे और विभिन्न जगहों पर खोजबीन कर रही है. लापता कर्मचारी जिन जिन लोगों के संपर्क में आया हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

  • कानपुर- नगर निगम में एक ही छत के नीचे होंगे सभी समाधान 
    नगर निगम और जलकल विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी जाएंगी. केएससीएल के सीईओ और नगर निगम के आयुक्त शिवशरण अप्पा जीएन की तैयारी है. मुख्यालय के ग्राउंड फ्लोर में नागरिक सुविधा केंद्र खोला जाएगा. अक्टूबर में शुरू किया जाएगा नागरिक सुविधा केंद्र केंद्र.गृहकर, सीवर कर ,जलकर, जन्म मृत्यु पंजीकरण ,स्वच्छता मार्ग प्रकाश पेंशन आदि के काम किए जाएंगे,
  • खेलों को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट मैच
    लखनऊ-खेलो इंडिया के तहत खेलों को बढ़ावा देने के लिए आज लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में विधायक 11 और संगठन 11 के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.
  • Murder in Meerut

    PNB बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई। हत्या से आसपास में सनसनी फैल गई है। बदमाशों ने पहले डकैती डाली फिर दोनों को मार डाला.

     

  • श्रावस्ती-पांडव कालीन विभूतिनाथ मन्दिर पर लगा भक्तों का तांता
    लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का कर रहे जलाभेषक. डीएम और एसपी मंदिर परिसर में देर रात से मौजूद. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से लगातार ले रहे जायजा. आज के दिन विभूतिनाथ मन्दिर पर हर साल होती है लाखों की भीड़. सुरक्षा की दृष्टि से 68 मजिस्ट्रेट और 95 पुलिस अधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात.
  • बिजनौर- सड़क हादसे मे बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत
    कार और बाइक की जोरदार टक्कर में दो बाइक सवार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक देर रात रिश्तेदारी से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. मृतक दोनों आपस में रिश्तेदार हैं.हादसे के बाद कार चालक गाड़ीछोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है. ये हादसा बिजनौर के झालू नहटौर रोड पर हुआ.

  • बैंक मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या
    मेरठ-बैंक मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या. दोनों की हत्या कर बैड के बॉक्स में डाले शव. दोनों की दुपट्टे से गला दबाकर की गई हत्या.महिला शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या से सनसनी. मकान में ताला डालकर स्कूटी भी ले गए हत्यारे. हस्तिनापुर थाना इलाके की रामलीला ग्राउंड कॉलोनी का मामला. रात के वक्त बैंक मैनेजर संदीप घर पहुंचे तो बैड में मिले शव.
  • UP NEWS: पश्चिमी यूपी के एक लाख के इनामी बदमाश की पत्नी बेच रही थी चरस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
    बिजनौर: पश्चिमी यूपी का कुख्यात आदित्य राणा (Aditya Rana ) की पत्नी गुड्डी उर्फ स्वदेशना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिजनौर की पुलिस ने गुड्डी को एक किलो 950 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आदित्य राणा की पत्नी अपने मायके में चरस बेच रही थी. एक हफ्ते पहले जेल से लौटते समय फरार हुए आदित्य राणा की तलाशी में पुलिस उसके ससुराल में दबीश दी थी. इस दौरान आदित्य राणा तो नहीं मिला, बल्कि उसकी पत्नी मिल गई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

     

  • संदिग्ध परिस्थितिओं में विवाहिता ने फांसी लगाई
    जौनपुर- संदिग्ध परिस्थितिओं में विवाहिता ने फांसी लगाई. मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित कर मारने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने पति,ससुर जेठ समेत पांच पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी. घटना बरसठी थाना क्षेत्र के ओझापुर गांव का मामला
  • अलीगढ़: लड़की को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी
    पड़ोस के ही लड़के ने  लड़की पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को जलने से बचाया.मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को डॉक्टरी के लिए हॉस्पिटल भेजा. थाना क्वार्सी क्षेत्र के अवंतिका फेस 2 का मामला.

     

  • चौकी इंचार्ज भेजा गया जेल
    यूपी के कन्नौज से पुलिस का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है. जहां पर न्याय मांगने गई दुष्कर्म पीड़िता की मां से चौकी इंचार्ज ने अपने सरकारी आवास पर सारी हदों को पार कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. एसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है और चौकी इंचार्ज को जेल भेज दिया गया है.

     

  • होमगार्ड का रिटायर्ड पुलिसकर्मी से अभद्रता 
    यूपी के सीतापुर में एक होमगार्ड का रिटायर्ड पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में प्रधान डाकघर में तैनात होमगार्ड हाथ में सरकारी राइफल लिए हुए हैं और रिटायर्ड पुलिसकर्मी से विवाद करता हुआ नजर आ रहा है।

     

  • पीलीभीत सिपाही को घर में घुसकर पीटा, ससुर व सालों पर आरोप
    पीलीभीत की पुलिस लाइन मे रहे सिपाही को घर में घुसकर उसके ससुर और सालों ने बुरी तरह मारा पीटा है. गंभीर हालत में साथी सिपाहियों ने घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसके काफी गंभीर चोटें हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.  डायल 112 में तैनात सिपाही मोहम्मद चांद पुलिस लाइन में सरकारी आवास में रहता है.

     

  • स्कूल प्रशासन ने नर्सरी क्लास की बच्ची को स्कूल से निकाला
    अलीगढ़: इस्लामिक मिशन स्कूल में हिंदी नहीं पढ़ाने के सवाल पर बच्ची को निकाला. बच्ची के पिता आमिर ने स्कूल प्रशासन से पूछा हिंदी क्यों नहीं पढ़ा रहे. बच्ची के परिजनों ने डीएम कार्यालय पर न्याय की लगाई गुहार. डीएम ने संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए. इस्लामिक मिशन स्कूल किला रोड का मामला.

     

  • बढ़ रहे लंपी के मामले
    लखनऊ-प्रदेश के 21 जिलों में लंपी के 12,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. 85 से ज्यादा पशुओं की मौत भी हो चुकी है. लंपी प्रभावित सभी जिलों में अलर्ट करते हुए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है.

     

  • बढ़ेंगी आम्रपाली ग्रुप की मुश्किलें
    गौतमबुद्धनगर में सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर को ध्वस्त किये जाने के बाद निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले आम्रपाली ग्रुप की भी मुश्किलें जल्द बढ़ सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से चार हफ्ते में आम्रपाली ग्रुप के विरुद्ध चल रही जांच की स्टेटस रिपोर्ट तलब की है. सूत्रों के हवाले से खबर है  कि लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया गया है. ईडी मुख्यालय में अब तक जांच में सामने आये तथ्यों की रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जाएगी.

     

  • खनऊ-मुश्किलों में घिरा बसपा पार्टी का सदस्यता अभियान 
    आज मायावती समीक्षा बैठक करेंगी. बसपा प्रमुख मायावती ने हर विधानसभा में 75 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया था. तीन महीने बीत गए लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिले टारगेट से काफी पीछे हैं. सदस्य बनाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. 31 अगस्त को इस अभियान की समीक्षा होनी है. लखनऊ जिले में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. हर विधानसभा में 75 हजार के हिसाब से 6,75,000 सदस्य बनाए जाने थे. सूत्रों के अनुसार अभी तक जिले का आंकड़ा एक लाख तक ही पहुंच पाया है. गाजियाबाद में 5 विधानसभा सीटें हैं. यहां अब तक 50 हजार सदस्य ही बने हैं.  टारगेट के हिसाब से यहां 3,75,000 सदस्य बनाने हैं.  बरेली में 9 विधानसभा सीटें हैं. ज्यादातर विधानसभाओं में 25-25 हजार सदस्य बन गए हैं. यह भी टारगेट का एक तिहाई है.
  • महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह दिल्ली दौरे पर
    लखनऊ -बीजेपी के महामंत्री संगठन आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे.

     

  •  डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे चंदौली दौरे पर
    चंदौली-केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे डीडीयू तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण करेंगे.

     

  • बहराइच -डिप्टी सीएम का बहराइच दौरा
    यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का 30 अगस्त 2022 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है.डिप्टी सीएम 30 अगस्त 2022 को अपरान्ह 12ः45 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेंगे

     

  • लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक
    योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. अयोध्या काशी मथुरा को लेकर प्रस्ताव स्वास्थ्य शिक्षा और इंडस्ट्री के प्रस्ताव भी शामिल है. बैठक में सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. एमएसएमई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. nri विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती हैं विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती. आज़म खान पर 12 सितंबर को आरोप तय होंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link