LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 7 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 7 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. 

नवीनतम अद्यतन

  • कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी होने से पहले ईकेवाईसी की जानी प्रगति
    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बाराबंकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाराबंकी को नवाबगंज तहसील और उपनिदेशक कृषि कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त जारी होने से पहले किसानों के भूअभिलेखों के सत्यापन और ईकेवाईसी की प्रगति जानने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कृषि विभाग और राजस्व विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त इसी महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसानों के खाते में भेजी जानी है. इसके अलावा सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र में कई क्रांतिकारी कदम उठा रही है. 

     

  • कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा
    लखनऊ: कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद ने उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा है. मत्स्य विकास निगम के कर्मचारियों को 7वा वेतन आयोग लागू होगा. अभी तक निगम के कर्मचारियों को 5वां वेतन आयोग ही मिल रहा था. सहकारिता भवन में चल रहे कार्यक्रम में उन्होंने घोषणा की. जल्द ही निषाद मत्स्य विकास निगम कर्मचारियों के 7वें वेतन मान का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पेश करेंगे. 

  • बहादुर लड़की ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले गैंग को पुलिस से कराया गिरफ्तार
    कानपुर देहात पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक लैब टेक्नीशियन बहादुर लड़की ने एटीएम बदलकर फ्राड करने वाले गैंग के 3 शातिर अभियुक्तों को पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया. पकड़े गये शातिर अभियुक्तों के पास से 66 एटीएम 66200 रुपये तमंचे और एक कार बरामद की है. पकड़े गये अभियुक्तो के ऊपर अलग अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. अकबरपुर पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया. वहीं जनपद की एसपी सुनीति ने बहादुर लड़की को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

     

  • गाज़ियाबाद के 154 अस्पतालों को मिला नोटिस
    लखनऊ के लवाना होटल में लगी आग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में हॉस्पिटल होटल व बड़ी इमारतों में कि अग्निशमन विभाग द्वारा जांच की बात कही है. ऐसे में गाजियाबाद अग्निशमन विभाग लगातार जांच कर रहा है. इन्ही जांचों के दौरान अग्निशमन विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 154 अस्पतालों की लिस्ट भेजी जिसमें मानकों के अनुसार अग्निशमन व्यवस्था नहीं है. 

  • अपना देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी
    सुल्तानपुर में आज अपना देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां इनकम टैक्स ने छापेमारी की है जो अभी तक चल रही है. इस दौरान आवास, दुकान और कार्यालय पर अचानक हुई इस छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है. बहरहाल ये छापेमारी क्यों हुई इस पर कोई बोलने को तैयार नहीं है. ये मामला नगर कोतवाली के नेशनल टाकीज रोड का है. यहीं पर अपना देश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल माबूद इदरीसी का आवास एवं कार्यालय है. नगर के चौक में इनकी घड़ी की दुकान है. आज इनके दुकान आवास और कार्यालय पर आयकर विभाग की अचानक छापेमारी से हड़कम्प मच गया. घंटों बाद इनकम टैक्स विभाग के साथ आए कर्मचारियों द्वारा पुष्टि की गई कि ये छापेमारी उनके विभाग द्वारा की गई. हलांकि ये छापेमारी क्यों की गई, इसपर कोई बोलने को तैयार नहीं है. आशंका जताई जा रही है पार्टी में फंड के लेन देन को लेकर आयकर विभाग ने ये छापेमारी की है. 

  • आजमगढ़ में एसपी का एक्शन, 22 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
    आज़मगढ़ में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए पुलिस महकमे द्वारा चलाए जा रहे अभियान में संगठित गिरोह बनाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले 22 अपराधियों को चिन्हित कर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है. जनपद के अलावा जौनपुर एवं बिजनौर जिले के भी अपराधी शामिल हैं. 

    इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
    मेंहनगर थाना क्षेत्र के गंजोर निवासी वीरेंद्र पासी, सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी प्रदीप सैनी व गेलवारा ग्राम निवासी अजय चौहान उर्फ पप्पू, मेंहनगर क्षेत्र के महादेव पारा निवासी राजन राम, सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर निवासी आफताब अहमद तथा उमर शामिल हैं. इसी क्रम में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्यों में जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत मखदुमपुर निवासी मोहम्मद सुफियान, पटैला ग्राम निवासी अब्दुल रहमान व जावेद उर्फ मोहम्मद समीर, सरपतहां थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी जावेद खान, बक्सा थाना अंतर्गत धनियामऊ निवासी मतिउर्रहमान उर्फ शेख खान व हफीजुर्रहमान, बदरुद्दीन रन्नो निवासी मोहिबुल्लाह तथा उसके पुत्रद्वय असहद व सोनू उर्फ फैसल तथा बदलापुर थाना क्षेत्र के बख्खोपुर निवासी याहिया खान उर्फ मंगल के साथ ही चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अनीस निवासी ग्राम फरीदपुर (भोगनवाला) थाना कोतवाली नगर जिला बिजनौर तथा गैंग के सदस्यों में मोहम्मद जीशान ग्राम हरी सिंह का भोगला थाना कोतवाली देहात, नफीस ग्राम शादीपुर डल्ला थाना कोतवाली देहात, जीशान व नाजिम तथा यामीन ग्राम पाडला थाना कीरतपुर जिला बिजनौर बताए गए हैं. 

  • लखनऊ और प्रयागराज में हुए अग्निकांड की घटनाओं का HC ने लिया संज्ञान
    लखनऊ और प्रयागराज में हुए अग्निकांड समेत अन्य घटनाओं का हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. महाधिवक्ता कार्यालय में लगी आग समेत अन्य गैर सरकारी कार्यालयों में लगी आग की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने कहा अग्निकांड की हुई कई घटनाएं चिंताजनक है. कोर्ट ने कहा ऐसी घटनाओं पर रोकथाम को लेकर जरूरी इंतजाम जरूरी हैं. कोर्ट ने सरकारी वकीलों से मामले में सहयोग मांगा है. 21 सितंबर को हाईकोर्ट स्वतः संज्ञान वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. 

     

  • देश उलेमा के नियम कानून से नहीं संविधान से चलता है- PWD मंत्री
    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गैर सरकारी मदरसों का सर्वे किए जाने के निर्णय का मुसलमानों के प्रमुख संगठन जमीयत उलमा ए हिंद और विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद व अन्य संगठनों द्वारा विरोध किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक एवं राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि यह देश उलेमा के नियम कानून से नहीं बल्कि संविधान से चलता है और उलेमा या उनके किसी नेता द्वारा सरकारी योजना का विरोध करने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

     

  • कन्नौज - अखिलेश यादव के बयान पर सुब्रत पाठक का बयान
    कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के केशव प्रसाद मौर्या को सीएम बनाने के बयान पर सांसद सुब्रत पाठक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता लोलुप अखिलेश यादव ने पार्टी में चाचा को स्थान नहीं दिया वह किसी और बिरादरी को क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि भाजपा को तोड़ने के ख्वाब न देखें नहीं तो अखिलेश यादव अपने भी 100 विधायक गवां देंगे. 

     

  • नोएडा सेक्टर 18 में लगी आग में लोगों को रेस्क्यू करते हुए घायल हुए फायर विभाग के अधिकारी
    नोएडा सेक्टर 18 में लगी भयंकर आग से लोगों को रेस्क्यू करते वक्त फायर विभाग के अधिकारी घायल हो गए हैं. तत्काल प्रभाव से नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बतायी है. आग वाली जगह से 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इसी दौरान नोएडा फ़ेज़ वन के फ़ायर अधिकारी एस.एन सिंह घायल हो गए. गौतमबुद्ध नगर ज़िले के CFO चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में घायलों को रेस्क्यू किया गया. 

     

  • बलिया: प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने छात्रों को बनाया सफाईकर्मी, छात्रों से कराया शौचालय साफ
    एक तरफ यूपी सरकार तमामा योजनाओं के ज़रिए प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के भविष्य को संवारने में लगी है. तो वहीं बलिया के सोहांव शिक्षा क्षेत्र के पीपराकला कला के प्रिंसिपल द्वारा छात्रों से ही स्कूल के शौचालय की सफाई करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ करवा रहे हैं. कुछ छात्र बाल्टी में पानी भरकर सीट की सफाई करने के साथ ही पूरे शौचालय को साफ करने में लगे हैं. वहीं एक अन्य वीडियो में प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल बच्चों के सामने कह रहे हैं कि हमारे पास सफाईकर्मी नही हैं. लिहाज़ा मैं शौचालय बन्द कर दूंगा. वहीं, इस पूरे मामले पर बलिया के एसडीआई अखिलेश झा ने कहा कि वीडियो की जांच कराई जाएगी. दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

  • Banda: अवैध वसूली करते फर्जी आरटीओ समेत 4 गिरफ्तार
    बांदा पुलिस ने फर्जी आरटीओ समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी गिरफ्तार अभियुक्त बांदा जनपद के रहने वाले हैं और फर्जी आरटीओ बनकर ट्रकों से अवैध वसूली का काम करते थे. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी कर घेराबंदी की और इन चारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक बुलेरो गाड़ी हुआ 1500 रुपए के साथ एक अवैध तलवार भी बरामद की है. 

  • महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी 
    प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई है. हाईकोर्ट ने आनंद गिरी की जमानत पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. अब नौ सितंबर को हाईकोर्ट आनंद गिरी की जमानत पर फैसला सुनाएगा. बता दें कि बीस सितंबर 2021 को महंत नरेंद्र गिरी की मौत हुई थी. सीबीआई ने आनंद गिरी को महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में आरोपी बनाया है. 

     

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ( Deputy CM Brajesh Pathak) के काफिले में चल रही एंबुलेंस व स्कॉर्पियो टकराई
    पीलीभीत में आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में चल रही एंबुलेंस काफिले की ही स्कॉर्पियो से टकरा गई, जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन एक बड़ी घटना होने से बच गई. दरअसल बृजेश पाठक ग्राम खाग में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे तभी नेशनल हाईवे 730 पर काफिले में चल रही एंबुलेंस व स्कॉर्पियो टकरा गई.हादसा होते ही हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि दोनों ही वाहनों में किसी के कोई चोट नहीं आई है. 

  • बरेली जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी
    बरेली: बरेली जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मस्जिद के बाहर पर्चे चस्पा किया गया है, जिसमें जुमे को नमाज न पड़ने की नसीहत दी गई है. मस्जिद के इमाम को भी गोली मारने की धमकी दी गई है. जामा मस्जिद किला थाना क्षेत्र में है.  पुलिस जांच में जुट गई है. 

  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में हिन्दू पक्ष के वकील पर कोर्ट का जुर्माना

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद मामले में कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता पर कोर्ट ने 500 रुपये का जुर्माना लगाया है. कोर्ट अब 12 सितंबर को फिर से मामले की सुनवाई करेगी.

  • नोएडा सेक्टर 18 की एक इमारत में भीषण आग लग गई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं. हालांकि, आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है. 

  • महोबा डीएम ने किया बैंकों का निरीक्षण, किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित पात्र किसानों की ली जानकारी 
    पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि योजना के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने जिले में किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने वाले पात्र 99 हजार किसानों के सापेक्ष लगभग 40 हजार किसानों को भी योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ शहर के अधिकांश बैंकों का निरीक्षण कर दस्तावेज दुरस्त करने के निर्देश दिए हैं. डीएम के एक्शन से कृषि विभाग के लापरवाह अधिकारियों सहित बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

  • उत्तराखंड: प्रदेश में नई कार्यकारिणी के विस्तार के लिए यूथ कांग्रेस की तैयारी तेज 
    उत्तराखंड में यूथ कांग्रेस की पिछली कार्यकारणी का कार्यकाल 1 सितम्बर को भंग हो गया. पिछली कार्यकारणी भंग होने से यूथ कांग्रेस ने प्रदेश में नई कार्यकारिणी के विस्तार के लिए तैयारियां तेज कर दी है. इसी के चलते उत्तरकाशी में यूथ कांग्रेस के प्रभारी जनपद मुख्यालय पहुंचे और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. यूथ कांग्रेस प्रभारी का कहना है कि प्रदेश में यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूथ कांग्रेस स्थानीय और प्रदेश स्तर के मुद्दों के साथ वर्तमान जो उत्तराखंड में uksssc पेपर लीक और विधानसभा में हुए भर्ती घोटालों का दमखम के साथ विरोध करेगी. घोटाले चाहे कांग्रेस की सरकार में हुए हो या भाजपा की सरकार में हुए हों यूथ कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेंगे. उत्तराखंड के युवा बेरोजगारों के साथ किसी भी प्रकार का छलावा नहीं होने देंगे.

     

  • 8 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे “कर्तव्यपथ” का उद्घाटन 
    सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के एक हिस्से का 8 सितंबर को पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. इसी प्रोजेक्ट के तहत राजपथ जो अब “कर्तव्यपथ” हो चुका है उसका भी पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. अंग्रेजों के जमाने में इसका नाम “किंग्सवे” रखा गया था. आज़ादी के बाद इसका नाम राजपथ रखा गया. अब इसका नाम “कर्तव्यपथ” रखा गया. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को अपने भाषण में ग़ुलामी, औपनिवेशिक अवशेष, ग़ुलामी की मानसिकता खत्म करने की अपील की थी. 

  • ललितपुर: प्रेमिका से मिलने गये शख्स की जमकर हुई पिटाई
    उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में सदर कोतवाली अंतर्गत देवगढ़ रोड पर स्थित एक होटल में प्रेमी प्रेमिका मिलने पहुंचे. जिसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हुई. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी को पकड़ लिया और होटल से बाहर निकालकर बीच सड़क पर जमकर पीटा. प्रेमी के साथ काफी देर तक मारपीट करने के बाद लड़की के परिजन प्रेमी को बाइक पर बैठाकर पहले अपने घर ले गये. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट का वीडियो किसी राहगीर द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. 

     

  • अखिलेश यादव के खेमे में सेंध लगाने वाली है बीजेपी?
    यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बयान आया है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य संगठन और पार्टी के प्रमाणित कार्यकर्ता हैं. वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं. वह अखिलेश यादव को चलाएंगे. अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे. अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की और अपने विधायकों की भी चिंता कर ले. क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में भी हैं. लेकिन हम मेरिट के आधार पर कोई फैसला लेंगे."

  • सहारनपुर में लंपी स्किन ने पसारे पांव
    सहारनपुर लंपी स्किन बीमारी ने जनपद में पूरी तरह से पांव पसार लिए हैं. पशुपालन विभाग की तत्परता के बावजूद भी लंपी स्किन से प्रभावित गौवंश की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि विभाग लगातार पशुओं का टीकाकरण का अभियान चलाए हुए है. पशुपालन विभाग के मुताबिक जनपद में अभी तक लंपी स्किन से प्रभावित गांवों की संख्या 735 तक जा पहुंची है. इस दौरान अधिकारी ने बताया कि जिले में 6711 गौवंश लंपी स्किन से संक्रमित हो चुके है. वहीं 4838 गौवंश उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जनपद को लंपी स्किन बीमारी के टीकाकरण के लिए विभाग से एक लाख डोज प्राप्त हो चुकी है. अभी तक जनपद में 38500 गौवंश का टीकाकरण किया जा चुका है. 

  • बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर बोले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान उत्तराखंड की राजनीति, पार्टी, संगठन एंव राजनीतिक गतिविधियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी से चर्चा हुई. एक सार्थक और पार्टी के आगे ले जाने के साथ कई मुद्दों पर बात हुई. आपको प्रदेश राजनीतिक तौर पर कैसे देखा जाए पर उन्होंने कहा मुझ जैसे अदना शख़्स को पार्टी ने मुख्यमंत्री तक बनाया है. पार्टी को मेरी उपयोगिता जैसी लगेगी वैसा मेरे बारे में सोचेगी. 

  • बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की आतिशबाजी हुई राख
    जनता फायर सर्विस नाम की पटाखा फैक्ट्ररी में आतिशबाज़ी का सामान बनाने के दौरान बारूद में उठी चिंगारी के बाद तेज़ धमाके के साथ पटाखों में भयंकर आग लग गई. लाखों रुपए के बने अधबनी आतिशबाज़ी जलकर राख हो गई. ग़नीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी कारीगर हादसे का शिकार नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस के अफसरों की टीम पटाखा फैक्ट्री मालिक से गहनता से पूछताछ व जांच में जुट गई है. 

  • सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
    सहारनपुर के एक युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो भी वायरल किया. वीडियो उसके टि्वटर हैंडल पर भी मिला है. जिसकी सूचना मिलते ही सहारनपुर पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वह थाना सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला है.

  • स्मैक माफिया पर मेरठ पुलिस का बड़ा एक्शन
    मेरठ: स्मैक माफिया पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 50 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है. पुलिस ने  912 ग्राम स्मैक पकड़ी है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लंबे समय से गोरखधंधे में लिप्त थे. मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है.  

  • भाजपा नेता शादाब शम्स बने उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष
    देहरादून: भाजपा नेता शादाब शम्स उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के नए अध्यक्ष बन गए हैं. वह निर्विरोध चुने गए. उत्तराखण्ड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष सचिवालय में नए अध्यक्ष का चुनाव हुआ.
  • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां लोकसेवा आयोग के तहत होगी- सीएम धामी

    देहरादून : उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भर्तियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. सीएम ने कहा है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में लंबित पड़ी भर्तियां लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाएंगी. सरकार इस संबंध में एक प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भी लाएगी. युवाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhamiने बड़ा संदेश दिया है कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियां रोकने की दिशा में यह बड़ा कदम है.

  • उत्तराखंड आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने की तैयारी

    उत्तराखंड (Uttarakhand Andolankari) आंदोलनकारियों को राज्य सरकार 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण (Reservation) देने की तैयारी कर रही है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली सरकार इसके लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है.

  • यूपी में होगा 10 नई जेलों का निर्माण
    उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जनपदों में 10 नई जेलों का निर्माण होने जा रहा है. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि 10 जनों के साथ ही गोरखपुर में पूर्वांचल के लिए सेंट्रल जेल बनाने का भी प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखा गया है. इसके साथ ही इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि fssai ने यूपी की किसी जेल के खाने को फाइव स्टार रेटिंग दी है. फर्रुखाबाद स्थित डिस्ट्रिक्ट जेल फतेहगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है. प्रदेशभर की जेलों में बंद कैदियों की कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उनके टैलेंट में निखार आएगा और क्राइम की दुनिया से दूर जाकर अपना जीवन यापन कर पाएंगे.

  • नोएडा के सेक्टर 51 में बीजेपी की पश्चिमी नेताओं के साथ बड़ी बैठक
    नोएडा:उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 51 में बीजेपी की पश्चिमी नेताओं के साथ बड़ी बैठक. इस बैठक में यूपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी शामिल होंगे. पश्चिम के सभी 24 जिलों के नेता बैठक में शामिल होंगे. जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष, जिला और महानगर प्रभारी बैठक में मौजूद रहेंगे. 

     

  • भदोही में मामूली कहासुनी के बाद शख्स की हत्या 
    भदोही में मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस प्रकरण में पुलिस ने भदोही नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक जयसवाल समेत 7 नामजद और 15 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि मृतक के घर के सामने रहने वाले एक पड़ोसी की बालू रखी थी, जिस पर उसकी बकरियां चली गई जिसमें यह विवाद हुआ था.आरोप है की उसी विवाद के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भी पहुंचे थे.

  • बाराबंकी जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग पर बड़ी कार्रवाई
    बाराबंकी: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग लीडर व सक्रिय सदस्य पर बड़ी कार्रवाई हुई है.पुलिस व प्रशासन ने दो तस्करों की 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया है.कुर्क की गई चल-अचल संपत्ति की कीमत  8 करोड 50 लाख 32 हजार रूपये बताई जा रही है.इन तस्करों ने खुद के और अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध चल-अचल संपत्ति बना रखी थी. एनडीपीएस एक्ट के तहत जनपद लखनऊ व बाराबंकी के सफदरगंज और मसौली थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं. 

  • सूखे को लेकर एक्शन में योगी सरकार
    गोरखपुर: डीएम को एक हफ्ते में रिपोर्ट देनी होगी. उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. अब ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे.ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगीलापरवाही बरतने और देरी पर डीएम जवाबदेह होंगे.
     

  • देहरादून-उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
    गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को वीआरएस देगा शिक्षा विभाग. डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को दिया जाएगा वीआरएस. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 15 दिनों के भीतर जिलों से मांगी है पूरी रिपोर्ट. गभीर रूप से बीमार शिक्षकों की रिपोर्ट 15 दिन के भीतर सौंपने को कहा गया है. इसी रिपोर्ट के आधार पर गंभीर बीमार शिक्षकों को वीआरएस किया जाएगा.
  • IIT Kanpur से PHD कर रहा वाराणसी के छात्र ने किया सुसाइड, छात्रों ने बताया- काफी शांत रहता था प्रशांत
    श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के आईआईटी कानपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीएचडी के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया. सुसाइड करने वाला छात्र वाराणसी जिले का रहने वाला है. छात्र ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी वजह क्या थी? इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को आईआईटी में बुला लिया है. छात्र के कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी है. 

     

  • गाजियाबाद में नहीं रुक रहा कुत्तों का कहर
    गाजियाबाद में पालतू कुत्तों का कहर जारी है. लिफ्ट वाला वीडियो अभी पुराना नहीं हुआ था. उसके बाद थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक और बच्चे पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. बच्चा जो सातवीं का छात्र है यह अपना ट्यूशन पढ़कर आ रहा था. उसी दौरान उसी की गली में रहने वाले एक कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया. शील को चोट आई है और इस बात की शिकायत पुलिस को भी दी गई है.

  • मथुरा-मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल
    मुठभेड़ के दौरान 1 लुटेरा घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से हथियार कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद. रिफाइनरी पुलिस और एसओजी टीम ने अजय निवासी आगरा को किया गिरफ्तार.

  • लखनऊ-चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी बनेगा आधार कार्ड 
    छोटी लाइन टिकट काउंटर के पास आधार केंद्र शुरू आधार नामांकन. बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक अपडेट कर सकेंगे
  • भाजपा का 2024 लोकसभा चुनाव का मेगा प्लान
    लाभार्थियों को साधकर 24 हजार कमजोर बूथों पर कमल खिलाने का प्लान है. केंद्र सरकार की 9 प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों को साधने के प्लान. मिशन 80 को पूरा करने के लिए बनाई रणनीति.कमजोर बूथों पर चुनाव तक कोई ना कोई कार्यक्रम होते रहेंगे.

     

  • लखनऊ में बनेगा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र
     2.5 एकड़ भूमि पर 17 करोड़ से बनेगा केंद्र. सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में जमीन चिन्हित
  • पश्चिमी यूपी को लेकर नोएडा में BJP की अहम बैठक
    पश्चिमी यूपी के सभी जिलों के नेता बैठक में शामिल होंगे.जिला अध्यक्ष,महानगर अध्यक्ष, जिला और महानगर प्रभारी बैठक में होंगे मौजूद. संगठन महामंत्री धर्मपाल बैठक में होंगे शामिल. सेक्टर 51 में रखी गई BJP की मीटिंग. मिशन 2024 को लेकर BJP की तैयारी जोरों पर.

     

  • प्रयागराज 
    महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले के आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. खुद को निर्दोष बताते हुए आनंद गिरि ने हाईकोर्ट से जमानत की लगाई है गुहार. मौजूदा समय में चित्रकूट जिला कारागार में बंद है आनंद गिरी. 20 सितंबर 2021 को हुई थी महंत नरेंद्र गिरि की मौत.

  • यूपी के अलीगढ़ में किया गया माहौल खराब करने का प्रयास
    प्राचीन मंदिर में समुदाय विशेष के युवक ने किया पेशाब. विरोध करने पर समुदाय विशेष के दबंगों ने ग्रामीणों के साथ की मारपीट. मारपीट में 2 लोग घायल. हिंदू संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे घटनास्थल पर खूब जमकर हुआ हंगामा. भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात, आनन-फानन में पुलिस ने 2 लोगों को लिया हिरासत में. मडराक थाना इलाके के गाजीपुर गांव की घटना.

     

  • दिल्ली-सुप्रीम कोर्ट​ करेगा सुनवाई
    दिल्ली -यूपी समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा हिंद की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. कोर्ट ने नोटिस के बाद यूपी सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है जो कार्रवाई हुई, वो पूरी क़ानूनी प्रकिया का पालन करते हुए हुई. अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई का दंगो  से कोई सम्बंध नहीं है. दंगों के मामले में अलग से कार्रवाई हुई है. जिन अवैध निर्माण को हटाया गया है, उनको हटाने के लिए नोटिस बहुत पहले  ही जारी कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट की अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक  दो मामले जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ के सामने सुनवाई.

     

  • अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का 7 और 8 सितंबर हरियाणा दौरा
     अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान 7 सितंबर को दोपहर 1 बजे हिसार में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे. शाम 3 बजे स्थानीय युवाओं के साथ टाउनहॉल मीटिंग में शामिल होंगे.  अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शाम करीब 5 बजे सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात के लिए उनके घर जा सकते हैं. 8 सितंबर की सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. तिरंगा यात्रा की समाप्ति वाली जगह पर दोपहर 1 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान.

  • देहरादून- सीएम धामी का कार्यक्रम
    17:00 बजे- बोधिसत्व - उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला - CSC Digital"उत्तराखंड की डिजिटल उड़ान "( कार्यक्रम स्थल- मुख्य सेवक सदन)
    19:00-22:00 बजे- शासकीय कार्य

     

  • लखनऊ​
    नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदेश की नगर पालिका परिषदों एव नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गोमतीनगर विस्तार स्थित नगरीय निकाय निदेशालय के सभागार लखनऊ
    नगर विकास मंत्री ए के शर्मा सुबह 9:30 बजे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

     

  • 7​ सितम्बर से कन्याकुमारी से शुरू हो रही है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
    राहुल गांधी​ 3570 किमी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी यात्रा में रहेंगे. कल 7 सितम्बर से कन्याकुमारी से शुरू हो रही है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी. मीडिया कोआर्डिनेशन के लिए सुरेंद्र राजपूत को बनाया गुजरात का इंचार्ज प्रवक्ता अंशू अवस्थी को नेशनल कोआर्डिनेटर के साथ भारत जोड़ो यात्रा की हरियाणा की मीडिया कोआर्डिनेशन जिम्मेदारी दी. सचिन रावत को नेशनल कोआर्डिनेटर के साथ गुजरात का मीडिया कोआर्डिनेशन का प्रभार डाली शर्मा को कर्नाटक की जिम्मेदारी प्रवक्ता सुची विश्वास को दिल्ली की जिम्मेदारी. 

     

  • अलीगढ़- धर्म के कुछ कट्टरपंथियों को नहीं आ रहा रास 
    अलीगढ़ की रहने वाली रूबी खान ने गणेश चतुर्थी  के मौके पर जब से अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति लाई हैं, तब से वो सुर्खियों में हैं. एक मुस्लिम होकर हिंदू उत्सव मनाना और भगवान गणेश की पूजा करना उनके धर्म के कुछ कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रहा है. कट्टरपंथी मौलानाओं ने उनको धमकी दी है.31 अगस्त को अपने घर में बप्पा की स्थापना की और 7 दिन दिन बाद 7 सितंबर को विसर्जित करेंगी.

     

  • कुशीनगर में आज तीन मंत्रियों का आगमन 
    वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग उत्तर प्रदेश/ प्रभारी मंत्री गोरखपुर मंडल सुरेश कुमार खन्ना राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी और राज्यमंत्री जल शक्ति दिनेश खटिक मंत्री का दौरा है. आज 10:30 तीनों मंत्री करेंगे मलिन बस्ती का निरीक्षण. प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर बुजुर्ग का निरीक्षण करेंगे. 11:30 बजे गौशाला का भी करेंगे. निरीक्षण 12 बजे कुशीनगर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे.  कुशीनगर कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक. 12:30 से 2:00 बजे ग्राम पकड़ी बांगर रामकोला में पंचायत भवन का निरीक्षण करने के साथ एक चौपाल को करेंगे संबोधित.
  • एक और भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी गई
    लखनऊ-एलडीए में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के एक और भूखण्ड की फर्जी रजिस्ट्री पकड़ी गयी है. गोमतीनगर के विनीतखण्ड पांच के इस भूखण्ड की दो अगस्त 1999 में रजिस्ट्री दिखायी गयी है. इसे एक व्यक्ति खरीदने जा रहा था. जिसके लिए उसने बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था. बैंक के एक अधिकारी इसकी जांच के लिए मंगलवार को प्राधिकरण पहुंचे.यहां उनके इसके फर्जी होने की जानकारी हुई.
  • प्रयागराज के हटिया हादसे में पांच लोगों की मौत, 9 घायल
    प्रयागराज: हटिया इलाके में जर्जर मकान का बारजा गिरने से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 9 व्यक्ति घायल हुए हैं. घायल तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है. चार व्यक्तियों का इलाज जीवन ज्योति अस्पताल में चल रहा है. पांच का इलाज स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में चल रहा है. दोपहर में बारिश के दौरान जर्जर मकान का बारजा गिरा था. बारजे के नीचे खड़े 14 लोग घायल हुए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link