LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: शिवपाल यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल, दो दिन तक मीडिया से नहीं होंगे मुखातिब- सूत्र

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 17 November 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 17 November 2022:  वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट फैसला सुनाएगा.  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सैफ़ई में होंगे. रामपुर उपचुनाव-सपा उम्मीदवार आसिम राजा और बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना नामांकन करेंगे .  खतौली उप चुनाव-विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी नामांकन दाखिल करेंगे. आज से आजादी के बाद पहली बार हिंदी-तमिल महासंगम की शुरूआत. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

नवीनतम अद्यतन

  • गुजरात चुनाव में CM योगी की इंट्री 
    गुजरात चुनाव में CM योगी की इंट्री हो गई है. हिमाचल चुनाव के बाद गुजरात में CM योगी का धुआंधार चुनाव प्रचार होगा.  BJP के स्टार प्रचारक CM योगी कल से जनसभाएं शुरू करेंगे. CM योगी कल गुजरात चुनाव प्रचार में कल मोरबी जाएंगे. भरूच, सूरत जनपदों में चुनाव प्रचार करेंगे. 

     

  • यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों के नाम जारी कर दिए हैं. इस लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम का भी नाम शामिल है. 

  • शिवपाल ने किया ट्वीट

  • ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला 
    वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला आया है. हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है. हिंदू पक्ष द्वारा याचिका में शिवलिंग की पूजा करने और ज्ञानवापी में मुस्लिमों की एंट्री को बैन करने की मांग की थी. इस याचिका को कोर्ट ने सुनवाई योग्य मांगा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दी है. इस फैसले से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. 

  •  बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी ने किया नमांकन 
    खतौली उप चुनाव 2022: बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी ने कलक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन पत्र कर दिया. उनके साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर नामांकन प्रक्रिया में मौजूद रहे. 

  • मुरादाबाद: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शर्मनाक करतूत आई सामने
    मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के के.जी.के. महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की शर्मनाक करतूत सामने आयी है. डिग्री कॉलेज के चतुर्थ क्लास का कर्मचारी कॉलेज के टॉयलेट मे अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. कॉलेज की महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने तत्काल मोबाइल अपने कब्जे मे लेकर और मामले से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया. विभागीय जांच की मांग के साथ मुरादाबाद के मझोला थाने मे तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा है. वहीं आरोपी कर्मचारी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. इस पुरे मामले मे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है 

     

  • अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरियां घटीं

    इटावा सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवपाल (Shivpal) और अखिलेश (Akhilesh) संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. शाम 4 बजे प्रेस वार्ता हो सकती है. लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिवपाल और अखिलेश की मुलाकात के बाद ये घटनाक्रम हुआ है. ब्लॉक ताखा और बसरेहर के लोगों के साथ शिवपाल कर रहे हैं बैठक. एस.एस. मेमोरियल स्कूल में हुई शिवपाल की बैठक.

  • अखिलेश और शिवपाल करेंगे साझा प्रेस कान्फ्रेंस

    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बहाने समाजवादी पार्टी के दो धड़ों में बंटे अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच बर्फ पिघलती नजर आ रही है. शिवपाल मैनपुरी में डिंपल यादव के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. अखिलेश गुरुवार को शिवपाल से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि दोनों नेता साझा प्रेस कान्फ्रेंस (Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav will hold a joint press conference) कर सकते हैं. 

  • धर्मेंद्र यादव बोले- परिवार एक है चाचा का आशीर्वाद है 
    इटावा: सैफई में अपने आवास पर सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि देने वाला चुनाव है. चुनाव में काम क्षेत्र बांट कर ही किया जाता है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूरा परिवार एक है चाचा का आशीर्वाद है. रघुराज शाक्य के दिल मे जरा सी भी नेताजी के प्रति कृतज्ञता होती तो इस चुनाव में ना आये होते. अगर बीजेपी ने कल उनके मन की ना करे तो उनके खिलाफ भी कहेंगे.

  • खेकड़ा तहसील में हिन्दू जागरण मंच कार्यकर्ताओ कर प्रदर्शन, श्रद्धा के हत्यारे आफताब अमीन को फांसी देने की मांग

    बागपत:श्रद्धा वाकर की निर्मम हत्या की वारदात के मामले से गुस्साए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खेकड़ा तहसील में प्रदर्शन किया. आफताब अमीन को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम खेकड़ा को सौंपा है. 

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर बोला हमला 
    मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है. सैकड़ों योजनाए मोदी  ने जनता के लिए चलाई. यूपी में सपा की सरकार में दंगा युक्त प्रदेश था. हमारी सरकार में दंगा मुक्त प्रदेश है. आज पूरी तरह से माफिया परेशान है. प्रदेश छोड़कर भाग गए है.

  • इमरजेंसी वॉर्ड में मोबाईल की रोशनी में हो रहा सिपाही का इलाज, बुखार आने पर भर्ती हुआ था जिला अस्पताल
    आलोक त्रिपाठी/कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक खुद जिला अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हो और बेहतर इलाज का निर्देश दे रहे हैं, लेकिन कानपुर देहात के जिला अस्पताल में आज भी व्यवस्थाएं बद से बत्तर स्थिति में है. यहां लोगों को अव्यवस्थाओं के चलते जिला अस्पताल में मजबूरन इलाज कराना आना पड़ रहा है. 
     

  • स्कूटी सवार घायलों को देख सीएम धामी ने रोका काफिला
    देहरादून: वाडिया इंस्टीट्यूट से वापसी के दौरान सिनर्जी अस्पताल जीएमएस रोड के नजदीक स्कूटी सवार दो बालकों के सड़क पर चोटिल देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काफिले को रुकवा दिया. चोटिल युवकों का हालचाल जाना और काफिले में चल रही पायलट कार से युवकों को आवश्यक उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए. 

     

  • कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास धर्मांतरण को बताया बड़ी समस्या 
    देहरादून: धामी सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण कानून को और सख्त करने का फैसला लिया है. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि धर्मांतरण इस समय बहुत बड़ी समस्या है. हाल ही में जो घटनाएं हुई है. वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रही. कैबिनेट ने जो प्रावधान किया. धर्मांतरण को रोकने के लिए यह आवश्यक था कि बहुत सख्त कानून लाए. 

  • रामपुर चुनाव से पहले सपा में दो फाड़

    सपा उम्मीदवार के खिलाफ सपा नेता मशहूर अली मुन्ना ने खरीदा पर्चा.अखिलेश यादव से आज़म खान के उम्मीदवार आसिम राजा को बदलने की मांग.

  • Lucknow Live Jihad : रौनक बनकर महमूद ने हिन्दू लड़की को जाल में फंसाया, लखनऊ में लव जिहाद का एक और केस
    Lucknow Live Jihad : लखनऊ में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है, जिसमें महमूद नाम के एक शख्स पर रौनक बनकर एक हिन्दू युवती से नाम बदलकर प्रेम के जाल में फंसाने और शादी करने का आरोप लगा है. हिन्दू युवती से नाम बदलकर विवाह करने के इस केस में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इससे पहले दुबग्गा थाना क्षेत्र की निधि गुप्ता को प्रेमी सूफियान द्वारा छत से फेंकने का केस हुआ था. अब रौनक चौरसिया बनकर महमूद ने हिन्दू लड़की का उत्पीड़न किया. 

     

  • लखनऊ-नगर निगम सदन की बैठक 
    नगर निगम सदन की बैठक में सड़क सफाई-डेंगू पर घमासान हो सकता है. विकास कार्यों में लापरवाही को लेकर नाराज़गी है. शहर में घर से कूड़ा उठाने का काम हो चुका है ठप. ख़राब कूड़ा गाड़ियों की मरम्मत नहीं हो रही है.
  • जेपीएल यानी जेल प्रीमियर लीग का आयोजन 
    भारत में क्रिकेट को लेकर खुमार लोगों के सर चढ़कर बोलता है. ऐसे में अब आईपीएल की तर्ज पर जेल में भी जेपीएल यानी जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. जी हां इस लीग के अंदर क्रिकेटर्स नहीं बल्कि बंदी और बंदी रक्षक भाग ले रहे हैं. अपराध की दुनिया से ताल्लुक रखने वाले खुराफाती खूब खेले और मैच में रोमांच और खेल भावना भी दिखाई दी. जेल अधीक्षक राकेश कुमार की मानें तो इस तरह के आयोजन से बंदियों को अवसाद से निकालने में मदद करेंगे.

     

  • खतौली उपचुनाव: खतौली आएंगे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विक्रम सैनी की पत्नी जमा करेंगी नामांकन फॉर्म
    खतौली उप चुनाव में विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी आज  अपना नामांकन दाखिल करेंगी. खतौली उप चुनाव में भाजपा ने विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी कल करेगी नामांकन. 11 बजे नामांकन करेगी राजकुमारी. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को खतौली आएंगे. चुनाव को लेकर वह कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.इसके बाद भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगी. खतौली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार सुबह करीब 10 बजे खतौली स्थित आर्यन बैंक्वट हॉल में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.यहां वह चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके बाद निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगी.

     

  • रामपुर उपचुनाव-सपा उम्मीदवार आसिम राजा और बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना करेंगे नामांकन
    सुबह 11 बजे पहले बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना नामांकन करेंगे. केबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मौजूद रहेंगे. एक बजे सपा उम्मीदवार आसिम राजा करेंगे नामांकन. नामांकन से पहले आज़म खान सपा कार्यालय पर लेंगे मीटिंग.

     

  • सैफ़ई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
    मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव-मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चलेगी साइकिल या खिलेगा कमल? सैफ़ई में आज होंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सुबह 7:30 बजे लखनऊ से कार द्वारा सैफई होंगे रवाना, शिवपाल से मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है, मीडिया से भी रूबरू हो सकते है , शिवपाल अभी तक मीडिया से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं

     

  • ज्ञानवापी मामला:‘शिवलिंग’ की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका, कोर्ट 17 नवंबर को सुनाएगी फैसला
    सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट सुनाएगी फैसला. वाराणसी-ज्ञानवापी परिसर को लेकर भगवान आदि विशेश्वर विराजमान केस में कोर्ट कल 17 नवंबर को देगी आदेश. विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह "बिसेन" ने दायर की है याचिका. ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता को लेकर हो चुकी है दोनों पक्षों की बहस पूरी. सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय मुकदमों के बोझ का हवाला देकर दो दिन के लिए टाल दिया था फैसला. इसके पहले अवकाश पर होने के चलते टला था फैसला, फास्ट ट्रैक कोर्ट अब कल दे सकती है अपना निर्णय. इस मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से तीन प्रमुख मांग को लेकर दायर की गयी है याचिका. 1- तत्काल प्रभाव से भगवान आदि विशेषण स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना प्रारंभ करवाई जाए. 2- संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए. 3- ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाए.

     

  • कई अकादमिक सत्र का आयोजन किया जाएगा
    काशी तमिल संगमम के दौरान कई अकादमिक सत्र का आयोजन किया जाएगा. हिंदी-तमिल महासंगम में साहित्य,प्राचीन ग्रंथों,दार्शनिक चिंतन,आध्यात्मिकता,संगीत,नृत्य नाटक,योग,आयुर्वेद,हथकरघा,हस्तशिल्प,आधुनिक नवाचार,व्यापारिक आदान-प्रदान,एजुटेक जैसे विषयों पर विचार- गोष्ठी, चर्चा, व्याख्यान, कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी.महासंगम में 12 ग्रुप में अलग-अलग क्षेत्रों से लोग शिरकत करेंगे. हर ग्रुप में 200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. दो-दो दिन के अन्तराल पर उन्हें काशी की सैर भी कराई जाएगी. बताया जा रहा है यहां पहुंचे वाले मेहमान काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करने के साथ गंगा आरती में भी उपस्थित रहेंगे.

     

  • आजादी के बाद पहली बार हिंदी-तमिल महासंगम की आज से शुरूआत, 19 को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
    वाराणसी में 17 नवंबर से काशी-तमिल संगमम शुरू होने जा रहा है. 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक यह महासंगम चलेगा. 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के एंफीथिएटर ग्राउंड में संगमम के मुख्य आयोजन की शुरुआत करेंगे. बताया रहा है कि 12 ट्रेनों से ढाई हजार प्रतिभागी यहां पहुंच रहे हैं.

     

  • अशोक सिंहल की पुण्यतिथि आज
    प्रयागराज-वीएचपी के संरक्षक रहे स्व. अशोक सिंहल की पुण्यतिथि  है.

     

  • ज्ञानवापी मामला:‘शिवलिंग’ की पूजा का अनुरोध करने वाली याचिका, कोर्ट 17 नवंबर को सुनाएगी फैसला
    सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय की कोर्ट सुनाएगी फैसला. वाराणसी-ज्ञानवापी परिसर को लेकर भगवान आदि विशेश्वर विराजमान केस में कोर्ट कल 17 नवंबर को देगी आदेश. विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरन सिंह "बिसेन" ने दायर की है याचिका. ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत केस की पोषणीयता को लेकर हो चुकी है दोनों पक्षों की बहस पूरी. सिविल जज सीनियर डिविजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महेंद्र कुमार पांडेय मुकदमों के बोझ का हवाला देकर दो दिन के लिए टाल दिया था फैसला. इसके पहले अवकाश पर होने के चलते टला था फैसला, फास्ट ट्रैक कोर्ट अब कल दे सकती है अपना निर्णय. इस मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से तीन प्रमुख मांग को लेकर दायर की गयी है याचिका. 1- तत्काल प्रभाव से भगवान आदि विशेषण स्वयंभू ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना प्रारंभ करवाई जाए. 2- संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंप दिया जाए. 3- ज्ञानवापी परिसर में मुसलमानों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाए.

     

  • वाराणसी के ज्ञानवापी मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनाएगा फैसला
    ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Masjid Case) में वाराणसी की सिविल फास्ट ट्रैक कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई थी. सोमवार को सुनवाई के बाद सिविल जज सीनियर डिविजन महेंद्र कुमार पांडे की अदालत ने 2 दिन के लिए फैसला टाल दिया है. अब इस मामले में 17 नवंबर को फैसला आ  सकता है कि ये केस सुनने योग्य है या नहीं.

     

  • CO और 2 इंस्पेक्टर के तबादले की सूची जारी
    देहरादून पुलिस मुख्यालय ने चार CO और 2 इंस्पेक्टर के तबादले की सूची जारी की है. पल्लवी त्यागी हरिद्वार ,नरेंद्र पंत एसटीएफ, देहरादून दीपक सिंह पिथौरागढ़ ,आशीष भारद्वाज देहरादून हुआ तबादला . भास्कर लालसा इंस्पेक्टर देहरादून संजय सिंह गबराल का चंपावत हुआ तबादला. 

     

  • उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र  
    पांच दिसंबर से शुरू होगा  उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र. लखनऊ-उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिसंबर से शुरू होगा. शीतकालीन सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. इस संक्षिप्त सत्र के दौरान सरकार कुछ विधेयकों को पारित कराएगी और कुछ अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयक भी लाएगी. 

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link