LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी केस में चार्जशीट दाखिल

जी मीडिया ब्‍यूरो Mon, 19 Dec 2022-4:47 pm,

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 December 2022: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 December 2022:  सीएम योगी का गोरखपुर दौरा है. योगी आज जनता दरबार लगाएंगे. सोमवार को फ्रांस में रोड शो करेंगे डिप्टी सीएम. अखिलेश यादव का कानपुर देहात दौरा है. बलवंत सिंह के परिजनों से मिलने जाएंगे. उसके बाद कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने जाएंगे. शिवपाल सिंह यादव क पहुंचेगे प्रयागराज. विदेशी निवेश जुटाने के लिए विदेश गई टीम योगी को बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव हुआ प्राप्त. सोमवार को कई मंत्री विदेश दौरे से लौटेंगे. वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण में आज फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दो दिवसीय प्रयागराज दौरा है. मुख्तार के खिलाफ फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे उनके भाई अफजाल. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

नवीनतम अद्यतन

  • राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने  किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
    ताजनगरी आगरा में पठान मूवी को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है कि लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पठान मूवी को लेकर जमकर नारेबाजी की गई. डीएम आगरा को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर यह किसी भी सिनेमा हॉल में रिलीज हुई तो सिनेमा हॉल को राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत में नहीं रहने देगा. जो भी हिंदू इस मूवी को देखने जाएगा उसका मुंह काला करने का काम किया जाएगा. राष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत भगवा का और हिंदू समाज का अपमान सहन नहीं करेगा.  

  • दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिड़ी गाड़ियां
    हापुड़ में आधा दर्जन से अधिक वाहनों में भिड़ंत हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग का है. 
  • चित्रकूट: कर्वी स्थित सरजू आभूषण मंदिर में लाखों की चोरी
    चित्रकूट जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. जिला मुख्यालय कर्वी के पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से चोरों ने बीती रात लाखों का माल पार कर दिया है. जिसकी सूचना पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दी है, जहां पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. 

  • अब्दुल्ला आज़म के दो जन्मप्रमाण मामले में आज हुई सुनवाई
    अब्दुल्ला आज़म के दो जन्मप्रमाण मामले में आज सुनवाई हुई है. आज एमपी एमएलए कोर्ट में अब्दुल्ला आज़म के प्रस्तावक से अधिवक्ताओ ने जिरह की. अब मामले में 22 दिसम्बर को सुनवाई होगी.
  • तीन सॉल्वर गिरफ्तार 
    मेरठ-हाईकोर्ट ग्रुप सी की परीक्षा के 3 सॉल्वर गिरफ्तार आगरा से गिरफ्तार किए गए हैं. 3 लाख रुपए में बिजनौर के व्यक्ति को पास कराने का ठेका लिया था. पकड़े गए 3 आरोपियों में एक आरोपी टीचर निकला. मेरठ एसटीएफ ने आरोपियों के कब्जे से एडमिट कार्ड, 3 फोन भी  बरामद किए.
  • भगवा पर सियासत
    पठान फिल्म के गाने के बहाने कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर भगवा रंग को लेकर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का कहना है कि भगवा रंग का भाजपा राजनीतिकरण कर रही है. हालात ऐसे हैं कि भगवा रंग अपात्र लोगों तक पहुंच रहा है और यहां तक कि लोग भोजन करने के बाद भगवा रंग से हाथ साफ कर रहे हैं.

     

  • चोर गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की अंगूठी, मोबाइल व नगदी बरामद
    बागपत में सिंघावली अहीर थाना पुलिस के हाथ आज एक बड़ी सफलता लगी है, जहां दो दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और चोर गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक मोबाईल व एक अंगूठी बरामद की है.

    दरअसल आपको बता दें कि मामला थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र का है जहां गोसपुर गांव में 16 दिसंबर को इमरान पुत्र मोहर्रम के मकान में घुसे चोरो ने दो मोबाइल फोन, 4 कंगन सोने की परत चढ़े हुए, सोने की एक अंगूठी व 5 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ली थी जिसके बाद पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफतीश में जुटी थी कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर गैंग के तीन शातिर बदमाशों फैजान निवासी खिवाई जनपद मेरठ और समुन व अहद निवासी गांव बसौद जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी की एक अंगूठी, एक मोबाईल फोन व 570 रूपये बरामद कर लिए है| फिलहाल पुलिस ने तीनो अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

  • मुजफ्फरनगर -लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी का बड़ा बयान
    प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली स्थित नवीन मंडी स्थल में रविवार को सपा रालोद गठबंधन के भाईचारा सम्मेलन में जयंत ने कहा कि धीरे- धीरे मौसम बदलने लगा है. व्यक्तिगत यह चुनाव में हमेशा याद रखूंगा, 3 गांव में डोर टू डोर मैंने पर्ची बांटी. देश में किसानों के हालात दुर्दशा नहीं छुपी,आपने सरकार के पजामे का नाडा खोला. चाइना की घुसपैठ बढ़ रही है सरकार चुप है. देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं. अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द किया जाए.

     

  • नए साल पर बांके बिहारी मंदिर जाने वाले ध्यान दें, मंदिर प्रशासन के नए नियम पढ़ लें तो दर्शन में नहीं होगी मुश्किल
    कन्हैयालाल शर्मा/मथुरा: नव वर्ष 2023 आने में गिनती के दिन ही बचे हैं.नए साल के आगमन से पहले ही लोग प्लानिंग में लग गए गए हैं कि कहां जाना है. कोई पहाड़ों में जाना चाहता है तो कोई मंदिरों में. पहले दिन की शुरुआत हर कोई बेहतरीन चाहता है. यूपी में बहुत से ऐसे मंदिर हैं जहां पर आम दिनों में ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. उन्ही मंदिरों में से एक है मथुरा का बांके बिहारी मंदिर. यहां हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. नव वर्ष को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एडवायजरी जारी की है.

    मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवायजरी
    कान्हा की नगरी मथुरा में वैसे तो भक्तों की भीड़ हमेशा ही रहती है. लेकिन खास दिनों में यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है.  होली,दीवाली, नव वर्ष के मौके पर तो यहां का हाल देखने लायक होता है. वीकएंड में भी यहां पर लोगों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. नव वर्ष को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए गाइडलाइन जारी की है.  मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक कान्हा के दर्शन करने आने वाले भक्तों से अपील की गई है. 

  • लखनऊ-बढ़ती ठण्ड के बीच मुख्यमंत्री का निर्देश
    जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध हों रैन बसेरे. रैन बसेरों की व्यवस्था का जिलाधिकारी करें निरीक्षण. अलाव की हो समुचित व्यवस्था. निराश्रितों और जरूरतमंदों को मिलेगा कंबल. समय से खरीद के लिए मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश. कंबल खरीद में स्थानीय बुनकरों, उत्पादकों को दें वरीयता, गुणवत्ता से न हो समझौता.

     

  • बाराबंकी में छाई घने कोहरे की चादर, रफ्तार पर लगी ब्रेक
    घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप भी हुआ शुरू. विजिबिलिटी 5 फीट से भी कम, सड़कों पर रेंग रहे वाहन.ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे बच्चे, ले रहे अलाव का सहारा. 

     

  • गाजियाबाद में बर्थ -डे बनाने के लिए निकले तीन बच्चे गायब, पुलिस बच्चों की तलाश में जुटी 
    गाजियाबाद के थाना वेब सिटी इलाके से 3 नाबालिक छात्रों के गायब होने का मामला आया सामने है. किसी दोस्त के बर्थडे में जाने की बात कहकर निकले थे घर से.यश नाम का छठी कक्षा का छात्र घर से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दो दोस्तों के साथ गया था बाहर. तीनों नाबालिक छठी,सातवीं, आठवीं कक्षा के छात्र हैं. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज.छात्रों की तलाश को चार टीमें की गई गठित.

     

  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दो दिवसीय प्रयागराज दौरा
    यूपीआरटीओयू के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी आनंदी बेन पटेल. सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल.सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक यूपीआरटीओयू के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी. 3.35 बजे इलाहाबाद संग्रहालय जाएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल. 4.15 बजे आनंद भवन का भ्रमण करेंगी. 4.55 बजे से 5.25 बजे तक हरिवंश राय बच्चन के अवास विजिट करेंगी. 20 दिसंबर को प्रो राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. सुबह 10.30 बजे से 12.50 बजे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी और दोपहर 2.05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

     

  • लखनऊ में आयोजित हुआ IATO के 37वें एनुअल कन्वेंशन
    उत्तर प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से अनंत संभावनाओं वाला राज्य है. यहां धार्मिक, आध्यात्मिक, ईको टूरिज्म के सभी बड़े केंद्र मौजूद हैं. आज उत्तर प्रदेश डॉमेस्टिक टूरिज्म के मामले में नंबर वन है. 2024 में जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो वहां 10 गुना पर्यटन बढ़ जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में बढ़ेगा 10 गुना पर्यटन.

     

  • राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का दो दिवसीय प्रयागराज दौरा कल
    यूपीआरटीओयू के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी आनंदी बेन पटेल. सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल.सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक यूपीआरटीओयू के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी. 3.35 बजे इलाहाबाद संग्रहालय जाएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल. 4.15 बजे आनंद भवन का भ्रमण करेंगी. 4.55 बजे से 5.25 बजे तक हरिवंश राय बच्चन के अवास विजिट करेंगी. 20 दिसंबर को प्रो राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. सुबह 10.30 बजे से 12.50 बजे तक दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगी और दोपहर 2.05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगी.

     

  • बाराबंकी में छाई घने कोहरे की चादर, रफ्तार पर लगी ब्रेक
    घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप भी हुआ शुरू. विजिबिलिटी 5 फीट से भी कम, सड़कों पर रेंग रहे वाहन.ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे बच्चे, ले रहे अलाव का सहारा. 

     

     

  • वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण में आज फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई
    वाराणसी के ज्ञानवापी प्रकरण में फिर होगी जिला अदालत में सुनवाई. भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान केस को लेकर दोपहर 2 बजे से जिला जज करेंगे मामले की सुनवाई.  विश्व वैदिक सनातन संघ प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह बिसेन की याचिका पर चल रही है सुनवाई. आदि विश्वेश्वर मुकदमे में प्रतिवादी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के द्वारा जिला अदालत में 7/11 की रिवीजन पर होगी सुनवाई.

     

  • UP में सीएम योगी का 'मिशन रोजगार'  
    उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार की ओर अग्रसर है  योगी सरकार . उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का मिशन रोजगार. प्रदेश में बेरोजगारी दर 19% से घटकर 2% रह गई , साढे 5 साल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां. 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार, 60 लाख से अधिक नौजवानों को यूपी में स्व रोजगार से जोड़ा गया.

     

  • सोमवार को कई मंत्री विदेश दौरे से लौटेंगे
    विदेशों का दौरा कर आज लौटेंगे कई मंत्री वापस. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी आएंगे वापस. इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मिली है बड़ी सफलता.

     

     

  • विदेशी निवेश जुटाने के लिए विदेश गई टीम योगी को बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव हुआ प्राप्त
    विदेशी निवेश जुटाने के लिए विदेश गई टीम योगी को बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस क्रम में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ टीम योगी ने नॉलेज स्मार्ट सिटी के लिए एमओयू साइन किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में बडे स्तर पर निवेश के प्रस्तावों पर मुहर लगी है .
    यूपी में 5 हजार एकड़ में बनेगी नॉलेज स्मार्ट सिटी
    अमेरिका में टीम योगी ने आस्टिन यूनिवर्सिटी के साथ साइन किया एमओयू
    नॉलेज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज का होगा समावेश
    प्रोजेक्ट से भारत और अन्य देशों में बदल जाएगी उच्च शिक्षा की तस्वीर
    फाल्कनएक्स के साथ भी हुए 3 एमओयू, नोएडा में बनाया जाएगा सेंटर
    स्टार कंसोर्टियम के साथ डाटा सेंटर व लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए एमओयू
    सिंगापुर का एसएलजी कैपिटल भी प्रदेश में बनाएगा डाटा सेंटर
    जापान का सीको एडवांस लि. गौतम बुद्ध नगर में लगाएगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
    इन निवेश प्रस्तावों व एमओयू से प्रदेश के लोगों को मिलेंगे हजारों रोजगार

     

  • शिवपाल सिंह यादव पहुंचेगे प्रयागराज,20 दिसंबर को सुबह कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
    प्रयागराज पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव देर शाम पहुंचेंगे प्रयागराज. एग्रीकल्चर के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे शिवपाल यादव. 20 दिसंबर को सुबह सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. सुबह बजे 11 हथीगहां में एक स्कूल के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल. दोपहर बाद प्रतापगढ़ के लिए होंगे रवाना.

  • अखिलेश यादव का कानपुर देहात दौरा
    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कानपुर देहात में बलवंत सिंह के परिजनों से मिलने जाएंगे. उसके बाद कानपुर जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर शहर जाएंगे .दोपहर 12:30 बजे कानपुर देहात पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 1:45 पर जेल पहुंचेंगे, 2:30 बजे तक वह इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद सिविल लाइंस में स्थित सपा नेता पिंटू ठाकुर के घर जाएंगे.  वहीं कानपुर आने से पहले वह कानपुर देहात में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में पीड़ित बलवंत के परिवार से मुलाकात करेंगे. कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी से उनकी मुलाकात को काफी है माना जा रहा है. दरअसल महिला की झोपड़ी जलाए जाने के आरोप में सपा विधायक इरफान सोलंकी जेल में है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलाकात के बाद इरफान सोलंकी प्रकरण में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

  • सीएम योगी का गोरखपुर दौरा 
    सीएम आज लगाएंगे जनता दरबार. सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों की याद में आयोजित होने जा रहे देश के सबसे बड़े ड्रोन शो में शामिल होंगे. आज सुबह सीएम लगाएंगे जनता दरबार कार्यक्रम. कल शाम 5 बजे महंथ दिग्विजय नाथ पार्क जाएंगे. काकोरी ट्रेन के एक्शन के बलिदानियों की याद में ड्रोन शो. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी रहेंगी मौजूद. प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहेंगे मौजूद.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link