LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, BMW और कंटेनर की टक्कर में 4 की मौत

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, BMW और कंटेनर की टक्कर में 4 की मौत LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, BMW और कंटेनर की टक्कर में 4 की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजगंज, गोरखपुर और सारनाथ दौरे पर रहेंगे. ब्रजेश पाठक का कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी दौरा है. वाराणसी की जिला अदालत देगी ज्ञानवापी मामले पर फैसला आ सकता है. सीएम योगी आज भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे.

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 14 October 2022:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजगंज, गोरखपुर और सारनाथ दौरे पर रहेंगे. ब्रजेश पाठक का कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी दौरा
है. वाराणसी की जिला अदालत देगी ज्ञानवापी मामले पर फैसला आ सकता है. सीएम योगी आज भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

नवीनतम अद्यतन

  • प्रयागराज: माफिया मुख्तार के दूसरे बेटे उमर अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
    अधिकारियों को धमकाने के आरोप में हाईकोर्ट ने उमर अंसारी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक. अब्बास अंसारी की भी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई है रोक. विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए बयान को लेकर मुख्तार के दोनों बेटों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा. मुकदमे की चार्जशीट रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका. मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब. 22नवंबर को अब याचिका पर होगी अगली सुनवाई.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बुलंदशहर दौरा
    बुलंदशहर: 15 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुलंदशहर पहुचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी. बुलंदशहर में प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन को सफल बनाने को लेकर जिला भाजपा समिति तैयारियों में जुटी. सुबह 10 बजे भाजपा युवा विधायक लक्ष्मीराज सिंह लुहारली टोल पर करेंगे स्वागत. लुहारली टोल से जुलूस के साथ राइजिंग फार्म पहुंचेंगे प्रदेशअध्यक्ष. फार्म में आयोजित कार्यशाला में युवा भाजपा संगठन के पदाधिकारियों को करेंगे संबोधित. उसके बाद होंगे संघ के कार्यक्रम में गुलावठी के लिए होंगे रवाना.

     

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत 
    सुल्तानपुर; पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया.  BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर में BMW सवार 4 की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घटना हलियापुर थानाक्षेत्र के माइल स्टोन 83.750 की है. 

     

  • UKSSSC के नए अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
    UKSSSC को नए अध्यक्ष मिल चुके हैं.  पूर्व आईपीएस अधिकारी जी एस मर्तोलिया को UKSSSC का नया अध्यक्ष बनाया गया है. नए अध्यक्ष ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. कैसे UKSSSC की छवि सुधरेगी और क्या प्राथमिकताएं रहेंगी. 

     

  • संगीत सोम को सजा
    GREATER NOIDA पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम को सजा, दादरी के भिसाड़ा में चर्चित अखलाख हत्याकांड का मामला कोर्ट ने संगीत सोम जुर्माना भी लगाया लिंचिंग के बाद सोम ने गांव में भड़काऊ भाषण दिया था ACJM-II कोर्ट ने पूर्व MLA संगीत सोम को सुनाई सजा
  • डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ी में टक्कर
    यूपी के सीतापुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सकोर्ट में लगी पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस की गाड़ी में पीछे से आ रही एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की पुलिस की गाड़ी डिवाइडर के दूसरी ओर जा पहुंची. पुलिस की गाड़ी में सवार दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वही एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर सहित एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी घायल हो गया.  सूचना मिलते ही एएसपी डॉ राजीव दीक्षित, बीजेपी एमएलए शशांक त्रिवेदी,सीएमओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सभी घायल पुलिस कर्मियों सहित स्वास्थ्य कर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते चलें कि आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सड़क मार्ग से गोला गोकर्णनाथ जाने का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम को लेकर आज सुबह करीब 10:00 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का काफिला सीतापुर से होकर लखीमपुर के लिए गुजरा। इसी दौरान जब डिप्टी सीएम का काफिला देहात कोतवाली इलाके के नानकारी पुलिया से गुजरा रहा था तभी काफिले में चल रहा पुलिस के वाहन को पीछे चल रही एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पुलिस की गाड़ी डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ पहुंच गई घटना को लेकर एएसपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर सिपाही घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है सभी की हालत खतरे से बाहर है.

     

  • संभल मेंअवैध रूप से संचालित एक हॉस्पिटल में एक महिला की मौत

    सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल मेंअवैध रूप से संचालित एक हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो गई. सूचना पर नोडल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. महिला के परिजनों ने महिला की मौत के लिए चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने महिला की मौत के लिए हॉस्पिटल संचालक को जिम्मेदार ठहराया है. नोडल अधिकारी ने पूरे मामले की जांच के बाद दोषियों के विरूध उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

  • केदारानाथ यात्रा को यादगार बना देगा रोपवे-Kedarnath 
    देहरादून/कुलदीप नेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम के दौरे से पहले राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में केदारनाथ रोपवे को मंजूरी मिल गई है. इस रोपवे के बनने से सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के बीच की दूरी  काफी कम हो जाएगी. इस परियोजना पर एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. रोपवे बन जाने के बाद राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

  • माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में छापेमारी जारी
    अब्बास अंसारी पर पुलिस ने इनाम भी कर रखा है घोषित. यूपी पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक राज्य में कर चुकी है छापेमारी.अब्बास अंसारी की अंतिम लोकेशन पंजाब का लुधियाना था जिसके बाद से फरार है अंसारी. लुक आउट नोटिस भी अब्बास अंसारी के खिलाफ है जारी.  लखनऊ के विधायक आवास समेत कई राज्यों में अब्बास अंसारी की तलाश तेज. यूपी पुलिस को अब्बास अंसारी का विदेश भागने की आशंका.

  •  BJP की कई जिलों में बैठक
    लखनऊ: निकाय चुनाव को लेकर जिलास्तर पर BJP की कई जिलों में बैठक फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाने पर बनेगी रणनीति. 20 अक्टूबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान मतदाता सूची और बूथ प्रबंधन पर होगी चर्चा.
  •  धर्मपाल सिंह उझानी में स्वर्गीय कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में करेंगे शिरकत
    ​कैबिनेट मंत्री पशुधन,दुग्ध एवम  अल्पसंख्यक कल्याण धर्मपाल सिंह उझानी में चल रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे.

  • प्रयागराज बीजेपी काशी क्षेत्र की बैठक आज
    नगर निकाय चुनाव को लेकर काशी क्षेत्र की बैठक होगी. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में शामिल होंगे. राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव और दया शंकर मिश्रा भी बैठक में शामिल  होंगे. काशी क्षेत्र के कई विधायक और सांसद भी बैठक में शामिल  होंगे. दोपहर दो बजे से प्रयागराज के जिला पंचायत सभागार में होगी बैठक.

     

  • दिनेश प्रताप सिंह का श्रावस्ती दौरा
    श्रावस्ती -यूपी के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार दिनेश प्रताप सिंह का श्रावस्ती दौरा है. बाढ़ से प्रभावित बलरामपुर जिले का दौरा करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज यहां होंगे. वह तीनों तहसीलों में बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे.

  • वाराणसी की जिला अदालत देगी ज्ञानवापी मामले पर फैसला
    कार्बन डेटिंग व वैज्ञानिक पद्धति से परीक्षण कर ज्ञानवापी के सत्यता का पता लगाने का हिंदू पक्ष ने कोर्ट से आग्रह किया है. कार्बन डेटिंग पर 11 अक्टूबर को जिला अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित ऱखा है. कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष के मौखिक जवाब दाखिल करने के आग्रह को स्वीकार करते हुए 7 अक्टूबर के फैसले की तारीख टाला था. मुस्लिम पक्ष के वकील कार्बन डेटिंग व एएसआई सर्वे नहीं करने को लेकर कोर्ट में पेश कर चुके हैं दलील. वाराणसी की जिला अदालत में जिला जज डॉ. एके विश्वेश सर्वे पर फैसला देंगे.आज वन रूल टेन के तहत 16 लोगों के पक्षकार बनाने पर भी होगी सुनवाई. दोपहर 2 बजे से शुरू होगी सुनवाई. ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग व एएसआई सर्वे पर अंजुमन इंतजामिया कमेटी को है आपत्ति. फैसले के दिन होगी ज्ञानवापी परिसर में जुमे की नमाज़ वाराणसी में सतर्कता बरती जा रही .

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा
    प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन मॉडल को प्रदर्शन करने वाली दो पुस्तकों का सीएम योगी विमोचन करेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद 100 बार काशी आ चुके हैं सीएम योगी. वाराणसी दौरे का शतक पूरी करने के बाद पहली बार आ रहे हैं सीएम योगी. आज सीएम योगी 101 वीं बार वाराणसी आ रहे हैं और  ऐसा करने वाले वह उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं. मुख्यमंत्री वाराणसी में दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे, सबसे पहले सीधा बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन करेंगे और फिर वहां से सारनाथ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए होंगे रवाना.

     

  • ये है सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम
    10.10 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, गोरखपुर से जनपद महराजगंज के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का हवाई सर्वेक्षण करते हुए...
    10.20 बजे से 10.50 तक-  बाढ़ पीड़ितों से भेंट/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफ- धानी ब्लॉक,महराजगंज
    10.50 बजे- प्रस्थान हेलीपैड हवाई सर्वेक्षण करते हुए
    11 से 11.30 तक- बाढ़ पीड़ितों से वार्ता/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफ- जे.पी. इंटर कॉलेज,कैम्पियरगंज,गोरखपुर
    प्रस्थान,हवाई सर्वेक्षण करते हुए
    11.45 बजे से 12.15 तक- बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात/राहत सामग्री वितरण/मीडिया ब्रीफ- मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवां,गोरखपुर
    12.40 बजे- आगमन गोरक्षनाथ मंदिर
    1.40 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, गोरखपुर
    2.35 बजे- आगमन,हेलीपैड, पुलिस लाइन,वाराणसी
    3 बजे से 4 बजे तक- सद्भावना कार्यक्रम,एनआईडी फाउंडेशन द्वारा-बुद्धा थीम पार्क सारनाथ,वाराणसी
    4.20 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, पुलिस लाइन, वाराणसी
    5.30 बजे- आगमन,लखनऊ

     

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजगंज, गोरखपुर और सारनाथ दौरे पर
    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सारनाथ दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री शुक्रवार को गोरखपुर से महाराजगंज के लिए रवाना होंगे जहां वे बाढ राहत शिविरों का दौरा करने के साथ ही बाढ पीडितों से मुलाकात करेंगे. महाराजगंज से मुख्यमंत्री वापस गोरखपुर लौटेंगे. यहां अल्प विश्राम के बाद सीएम योगी सारनाथ स्थित बुद्धा थीम पार्क पहुंचेंगे. यहां दोपहर तीन बजे से आयोजित सद्भावना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link