सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर चलती एंबुलेंस में लगी भीषण आग, तीन लोगों ने कूदकर बचाई जान
UP News 1 July 2022 Live: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार. दोनों राज्यों की आज की बड़ी खबरें आपको एक ही क्लिक में मिल जाएंगी. Zee UP Uttarakhand के लाइव में देखें आपके जीवन से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर...
LIVE: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: 1 जुलाई को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की हर छोटी-बड़ी खबरों पर रखें नजर. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में आज सुनवाई, जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट पर यूपी, सीएम योगी का आज का एक्शन प्लान... हर जानकारी मिलेगी यहां-
नवीनतम अद्यतन
सहारनपुर: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर चलती एंबुलेंस में अचानक से भीषण आग लग गई. जिसके बाद एंबुलेंस में सवार चालक, परिचालक समेत तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके से गुजर रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपना काफिला रुकवा कर एंबुलेंस में लगी आग को बुझाने में मदद की.देवबंद के फ्लाईओवर की घटना बताई जा रही है.
लखनऊः राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कल हैदराबाद जाएंगे CM
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होने जा रही है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. इस बैठक के लिए आज से ही पार्टी के दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 10 बजे हैदराबाद जाएंगे.मैनपुरी: शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में 45 हजार के इनामी बदमाश भिन्ना घायल हो गया. पुलिस मुठभेड़ के दौरान भिन्ना ने भागते हुए दारोगा पर दो गोलियां भी दागी. इस दौरान दारोगा के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी 2 गोलियां लग गईं. भिन्ना के खिलाफ मैनपुरी और फिरोजाबाद में दो दर्जन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
भदोही: नौ दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेले का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
भदोही जनपद में लव और कुश की जन्मस्थली पर लव कुश जन्मोत्सव के अवसर पर चल रहे नौ दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला एवं 8 जुलाई को होने वाली नवमी मेला की व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है इस दौरान अधिकारियों के द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि सीतामढ़ी वही स्थान है जहां मां सीता ने अपने दूसरे वनवास के दिन काटे थे. यहीं पर उन्होंने लव और कुश को जन्म दिया था. यहां हर साल लव कुश जन्म उत्सव के अवसर पर नौ दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेले का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सीतामढ़ी में भीड़ होती है. गंगा घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचते हैं. मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहेंगे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.लखनऊ: योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. असीम अरूण को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का प्रभार मिला है.
बदायूंः फेसबुक पर PM के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बदायूं जिले के एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल कर दी. इस मामले में पुलिस ने उसके विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि कोतवाली में तैनात एसआई राजेश कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नदायल निवासी रेहान 30 वर्ष पुत्र इसराइल ने एक पोस्ट जनरेट कर ट्विटर और फेसबुक पर वायरल कर दी. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की गई है और पोस्ट के माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही है.देहरादून: भाजपा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है. वह लगातार अनुशासनहीनता और निगम मे पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे.
Fatehpur Crime News: फतेहपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाके आबूनगर में 19 साल की युवती सरस्वती को उस वक्त मौत के घाट उतार दिया गया, जब वह घर पर अकेली थी, परिजन रिश्तेदार की मिट्टी में शामिल होने के लिए बाहर गए थे और लौटकर जब घर आए तो देखा कि युवती का शव बिस्तर में पड़ा हुआ था, युवती के गले और चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान मौजूद थे. परिजनों ने हत्या का शक पड़ोसियों पर जाहिर करते हुए पुलिस से पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है. पुलिस की माने तो युवती का मोबाईल घटना स्थल से गायब था. पुलिस को शक है कि आरोपी अपने साथ मोबाईल लेकर चला गया है. एसपी ने युवती के लापता फोन को सर्विलांस में लगाने के आदेश देते हुए वारदात के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों को भी लगा दिया है.
लखनऊ: सोनेलाल जयंती को मनाने के लिए एक बार फिर से अपना दल में मचा घमासान. कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जयन्ती का कार्यक्रम में होना था. अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल दोनों ने ही कार्यक्रम स्थल को बुक किया था. पल्लवी पटेल का कार्यक्रम अचानक से रद्द किया गया. जिसको लेकर पल्लवी पटेल ने पुलिस कमिंशर से शिकायत की हैं. कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम करने को लेकर पल्लवी पटेल अड़ गई हैं.
हमीरपुर: खेल-खेल में चली गोली, मासूम की मौत
हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक मासूम की खेल-खेल में जान चली गई. दरअसल, दो भाई चोर-सिपाही खेल रहे थे. तभी पिस्टल से गोली चल गई. जिसमें 2 साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई. पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरा मामला बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है.संभल पुलिस ने जब्त की गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति
संभल पुलिस ने गैंगस्टर शाकिर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ढोल नगाड़ों के साथ पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर शाकिर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की. गैंगस्टर शाकिर के खिलाफ बुलंदशहर और संभल जिले के थानों में हत्या, नशीले पदार्थ की तस्करी और जुआ-सट्टे के 11 मामले दर्ज हैं. मामला नखासा थाना इलाके का है.ज्ञानवापी प्रकरण में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला
वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी प्रकरण में बड़ा फैसला लिया है. ज्ञानवापी परिसर में साक्ष्यों और शिवलिंग को क्षति पहुंचाने के आरोप में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी व सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग वाली याचिका जिला जज ने खारिज कर दी है. दरअसल, स्पेशल सीजेएम की अदालत में अर्जी खारिज होने के बाद जिला जज के यहां निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी. 23 जून को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने आदेश को सुरक्षित रखा था. विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विसेन की तरफ से याचिका दाखिल कर स्पेशल सीजेएम के आदेश को चुनौती दी गई थी.
अयोध्या: झूला टूटने से एक बच्चे की मौत
अयोध्या में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां थाना पूराकलंदर के भाईपुर में स्थित आरएन शिक्षण संस्थान में लंच के समय बच्चे मैदान में झूला झूल रहे थे. इसी दौरान एक झूला टूटा गया. जिसके चलते एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 2 बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों का सोहावल सीएचसी में इलाज चल रहा है.कानपुर फैक्ट्री में लगी आग
कानपुर प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है. घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर की है.कूलर में पानी भरते वक्त चौथी मंजिल से गिरा युवक
अलीगढ़: रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर का 22 वर्षीय बेटा कूलर में पानी डालते वक्त चौथी मंजिल से नीचे गिर गया. हॉस्पिटल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हाउस के लिए भेज दिया है. पुलिस जांच में जुटी है. घटना क्वारसी थाना इलाके के श्रीराम अपार्टमेंट की है.रमन साहनी की संपत्ति कुर्क
सीतापुर ब्रेक भू माफिया रमन साहनी की 6.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क. लोगों को धमका कर करता था जमीनों की खरीद-फरोख्त. जिला और पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई. देहात कोतवाली इलाके में हुई कार्रवाई.सीएम योगी करेंगे 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश के 25 फायर स्टेशनों का करेंगे. लोकार्पण के साथ नई अग्निशमन गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी. अग्निशमन विभाग के बेड़े में शामिल होने आई अग्निशमन वाहनों को सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी. आज शाम 5:00 बजे विधानसभा के सामने बने मंच से सीएम दिखाएंगे झंडी. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मिनिस्टर एवं आला अधिकारी रहेंगे मौजूद.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर पहुंचकर किया छात्राओं को साइकिलों का वितरण
देहरादून: आज काशीपुर में रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में आयोजित रोटरी क्लब के द्वारा कन्या योजना के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के गवर्नर पवन अग्रवाल की पहल वास्तव में एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब यह जो कार्य करके पूरे भारतवर्ष में अपना परचम लहरा रहा है. उन्होंने कहा कि आगे भी रोटरी क्लब इसी तरीके के कार्य करता रहेगा, ऐसा मुझे विश्वास है.
भू-माफिया की 6.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सीतापुर में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भू माफिया रमन साहनी की 6.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है. आरोप है कि वह लोगों को धमका कर जमीनों की खरीद-फरोख्त करता था. देहात कोतवाली इलाके में जिला व पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है.लखनऊ मेट्रो स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग
लखनऊ के लेखराज मेट्रो स्टेशन से एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हुई. मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र का है.कानपुर में दर्दनाक हादसा
कानपुर में एक ऑटो व ट्रैक्टर की हुई जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना पनकी थाना क्षेत्र की है.सिद्धार्थनगर में बच्चों के सामने मां की हत्या
सलमान आमिर/सिद्धार्थनगर: बीती रात 32 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मौके से फरार हो गया. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामला उसका थाना क्षेत्र के गौहनिया गांव का है. इस दर्दनाक घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात करीब 1:00 बजे 32 वर्षीय शैलेश अपने 6 और 10 साल के बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात में विनोद नाम का एक व्यक्ति उनके घर पर आया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. विनोद ने शैलेश की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी.भागीरथी का जलस्तर बढ़ा
उत्तरकाशी जनपद में आज भी सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश होने फिलहाल गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सभी लिंक मार्ग सुचारू है, लेकिन जनपद में हुई गंगा भागीरथी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है.सीएम योगी ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की दी बधाई
आज यानी 1 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह का मामला
5 जुलाई और 15 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई. दो याचिकाओं पुर 5 जुलाई और सात याचिकाओं पर 15 जुलाई को सुनवाई. अधिवक्ता के निधन के बाद बार एसोसिएशन ने की कंडोलेंस. श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, शाही ईदगाह पर स्टे और कमीशन की मांग को लेकर है याचिका. सिविल जज सीनियर डिवीजन और एडीजे 7 कोर्ट में है मामला.नोएडा में लगाई गई धारा 144
नोएडा में धारा 144 लगाई गई. 1 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाई गई धारा 144. इस महीने पड़ने वाली ईद, कांवड़ यात्रा, जग्गान्नाथ यात्रा को देखते हुए लगाई गई धारा 144.आज दुनिया मना रही है Doctor's Day, जानें क्या है इसका इतिहास
ग्रेटर नोएडा में अवैध कोरियन रेस्टोरेंट का भंडाफोड़, चाइनीज़ नागरिकों से कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा: कोरियन रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध बार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. बिना लाइसेंस लिए आबकारी विभाग की शह पर चल रहा था बार. चाइनीज नागरिकों को परोसी जाती थी कोरियन शराब. मौके से होटल मालिक समेत 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. कब्जे से 14 पेटी अवैध कोरियन शराब पुलिस ने की बरामद. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई-3 में चल रहा था अवैध बार.यूपी-उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर से अपडेट रहने के लिए देखते रहिए Zee UPUK का लाइव टीवी
करेंट की चपेट में आने से दो की मौत
प्रयागराज: करेंट की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक व्यक्ति करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया है. झुलसे व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया. वहीं, दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कोरांव थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव की घटना.मुज़फ्फरनगर में दर्दनाक हादसा
NH 58 पर कार पलटने के कारण हुई दुर्घटना. दो कार सवार गंभीर रूप से घायल. राज्य मंत्री कपिलदेव ने घायलों को अपनी एस्कॉर्ट से अस्पताल पहुंचवाया. खतौली कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 का मामला.विकास दुबे की कार बरामद, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर चौबेपुर पुलिस ने देर रात सह जोरा गांव से विकास दुबे की स्कॉर्पियो बरामद की. स्कॉर्पियो UP78 DD 20-22 विकास दुबे के नाम पर है दर्ज. चौबेपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में. कई घंटों से पुलिस कर रही है लोगों से पूछताछ.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुप दौरे का दूसरा दिन
गोरखनाथ मंदिर परिसर से गैलेंट ग्रुप निजी समूह की ओर से 1000 लोगों के निःशुल्क भोजन वाहन को हरी झंडी दिखाई.ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे से सिरोहबगड़ में बंद
दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ों में आम जनमानस काफी प्रभावित हुआ है. पहाड़ों में बरसात की बारिश मुसीबत बनकर आती है और आम जनमानस की पूरी दिनचर्या प्रभावित हो जाती है.सीएम योगी कर रहे हैं संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ
गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ करते मुख्यमंत्री.श्रावस्ती: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने नहर में लगाई छलांग
यूपी के श्रावस्ती जिले के गिलौला इलाके में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते नहर में छलांग लगा दी. नहर के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों सहित पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की नहर में तलाश करा रही है. नहर में छलांग लगाने वाले युवक का नाम हरिराम बताया जा रहा है जो गिलौला थाना क्षेत्र के गोपाल पुर गांव का निवासी है. फिलहाल, पुलिस नहर में युवक की तलाश करा रही है.
एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 11 महिलाएं चढ़ेंगी पहाड़
हेमकान्त नौटियाल/उत्तरकाशी: भारत की प्रथम एवरेस्ट विजेता बछेंद्री पाल के नेतृत्व में 50 प्लस उम्र की 11 महिलाएं पहाड़ को लांघने निकलीं. ट्रांस हिमालयी अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को पार करने का मिशन तय किया गया है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सीएम योगी ने दी बधाई
आज सीए दिवस पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “'नए भारत' के साथ ही 'नए उत्तर प्रदेश' के आर्थिक उन्नयन में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स साथियों का असाधारण योगदान है. आप सभी की मेधा व परिश्रम से हमारा देश अर्थ जगत में नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है. आप सभी को 'चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस' की हृदयतल से बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!”
मुजफ्फरनगर में 3 वाहन चोर गिरफ्तार
नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की शाहपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुवार को एक बाइक सवार तीन संदिग्ध लोगों को एक तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 3 चोरी की ईको कार भी बरामद की हैं.
उदयपुर हत्याकांड में प्रदर्शन करने वालों पर केस
राजवीर चौधरी/बिजनौर: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी कन्हैयालाल की दो जेहादियों ने बर्बरतापूर्वक तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इसके बाद यूपी के बिजनौर में कई हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर नूपुर शर्मा का समर्थन किया और कन्हैयालाल के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सज़ा सुनाने की मांग की. उन्होंने हत्यारों के पुतले फूंकते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं, इस मामले को लेकर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने पुतला जलाने वाले दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है.
सीएम योगी का गोरखपुर में दूसरा दिन
गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन. जनता दर्शन में सीएम फरियादियों से मुलाकात करेंगे. सुबह 10 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर से 100 लोगों के निःशुल्क भोजन वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे. सुबह 10:30 मिनट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले प्रदेश व्यापी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक़ अभियान की शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण प्रदेश के 75 जिलों में किया जाएगा.
घटे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
OMCs ने घटाए 19kg कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम. लगभग 200 रुपये की राहत. नई कीमत आज से लागू. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं.
पूरे प्रदेश में 159 कंपनी पीएसी बल तैनात
यूपी में जुमे की नमाज़ को लेकर हाई अलर्ट जारी है. डीजीपी मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में 159 कंपनी पीएसी उपलब्ध कराई है. इसके अलावा, जिला फोर्स को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के साथ अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.
जालौन पुलिस भी अलर्ट पर
उदयपुर की घटना और जुमे की नमाज को लेकर जालौन पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. एसपी रवि कुमार और एएसपी असीम चौधरी पुलिस फोर्स के साथ देर रात सडडकों पर निकले और सड़क किनारे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों से बातचीत की. एसपी रवि कुमार ने सोशल मीडिया पर निगरानी कर रहे हैं और अफवाहों पर न ध्यान देने की लोगों से अपील भी कर रहे हैं. उरई के रेलवे स्टेशन रोड से लेकर विभिन्न इलाकों में अंबेडकर चौराहे तक एसपी ने पैदल भ्रमण भी किया.
जुमे की नमाज और उदयपुर कांड को लेकर पुलिस टीम का रूट मार्च
राजीव शर्मा/ बहराइच: नूपुर शर्मा के बयान के बाद कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान भड़के माहौल और उदयपुर की घटना को संज्ञान में लेकर यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. इसी के मद्देनजर सीमावर्ती जिले बहराइच में भी पुलिस टीम अलर्ट मोड पर है. जनपद बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी के निर्देश पर सीओ सिटी विनय द्विवेदी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के तमाम संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया. इस दौरान आवाम में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिये CO सिटी ने घंटाघर चौक से पैदल मार्च करते हुए तमाम इलाकों में सुरक्षा के जवानों के संग फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया.