UP LIVE News: लखनऊ- बीएल संतोष ने दिया यूपी बीजेपी के नेताओं को जीत का मंत्र, लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति

प्रीति चौहान Jul 23, 2023, 18:59 PM IST

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 23 July 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर..

Uttar Pradesh Live News 23 July 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.


 

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली के गांधीनगर स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग
    दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई.  मिली जानकारी के अनुसार आग में दो लोग बुरी तरह झुलस गए. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची  पांच दमकल कई गाडियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है.

  • अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट कल सुनाएगा फैसला 
    अफजाल अंसारी की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फैसला सुनाएगा. सजा के खिलाफ अफजाल ने कोर्ट में अपील दाखिल कई थी. आपको बता दें कि सजा पर रोक लगाने और जमानत पर रिहा करने की मांग को लेकर अंसारी ने दाखिल की थी अपील. गैंगस्टर मामले में गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल को सुनाई थी चार साल कई सजा. इसी कारण अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता रद्द ही गई है 

     

  • 3 सैन्य अफसरों सहित 8 को तीन-तीन साल की सजा 
    लखनऊ में सैन्य अफसरों सहित 8 लोगों को तैनात के दौरान फर्जी कम्पनियों से सप्लाई दिखाकर घपला करने के मामले में CBI स्पेशल कोर्ट ने 3-3 साल की सजा सुनाई है. आपको बता दें कि साल 1983 नवंबर लेकर नवंबर 1985 के बीच में यह घपला हुआ था. इस मामले में प्रयागराज में तैनात रहे लेफ्टिनेंट सत्यपाल शर्मा को सजा. गैरिसन इंजीनियर वाईके उप्पल, केएस सैनी को सजा. गैरिसन इंजीनियर वीरेंद्र जैन, मेजर एसएस ठक्कर. अशोक देवड़ा, अनिल देवड़ा, पवन देवड़ा को सजा सुनाई गई है.

  • गोरखपुर पहुंचे योगी अदित्याथ 
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाटी विहार स्थित मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे. यहाँ पर 2 एकड़ क्षेत्र में 6.18 करोड़ रुपए की लागत से मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स तैयार होगा.  मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स  में रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, टेबल टेनिस कोर्ट, स्क्वैश, जिम, जुडो, वेटलिफ्टिंग के लिए मल्टीपरपज हाल और 10 मीटर रायफल-पिस्टल शूटिंग हाल का शिलान्यास किया. 

  • हरदोई में सिपाही ने युवक को मारे 4 मिनट में 38 जूते

    उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक पुलिस के सिपाही ने सरेआम युवक की जूतों से पिटाई कर दी. सिपाही ने युवक को चार मिनट में 38 जूते मारे. इसका घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

  • बिजनौर में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में गिरी

    बिजनौर में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे मे गिर गई. गाड़ी मे सवार 5 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. पुलिस की टीम बदमाश के घर दबिश देकर वापस लौट रही थी. पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंच कर घायल पुलिस वालों का जाना हाल. यह हादसा बढ़ापुर थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद में हुआ.

  • बिजनौर मे सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत

    बिजनौर मे तेज रफ्तार थार गाड़ी और बाइक की भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में मां-बेटे की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना कोतवाली शहर के बिजनौर-नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेड़ी गांव का मामला.

  • अलीगढ़ में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गड्ढे में पलटी बस

    अलीगढ में बाइक को बचाने के चलते हादसा हुआ. यहां तेज गति आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई. बस में सवार तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए. बाइक सवार और बस में सवार कई यात्रियों की हालत गंभीर है. बस अलीगढ़ से कासगंज जा रही थी. घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यह पूरी घटना हरदुआगंज थाना इलाके के पनेठी की है.

  • जालौन में तालाब में मगरमच्छ निकलने से हड़कंप

    जालौन में तालाब में विशालकाय मगरमच्छ निकलने से हड़कंप मच गया. पिछले एक वर्ष से मगरमच्छ ग्रामीणों में खौफ का कारण बना हुआ है. मगरमच्छ कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है. ग्रामीण मगरमच्छ की दहशत के कारण तालाब के पास नही जा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है. यह पूरा मामला डकोर थाना क्षेत्र के गोरन गांव का है.

  • वाराणसी में नाव संचालन बंद

    वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण नाव संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अभी तक शाम 5 बजे के बाद नाव संचालन बंद कर दिया जाता था, मगर अब नाव का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गय है.

  • रायबरेली में तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत 

    रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. मामला खीरों थाना इलाके के अकोहरिया गांव का है. यहां पुरानी झील में नहाने गए दो मासूम बच्चे शिवम पुत्र बालकृष्ण और राजू पुत्र मुकेश नहाते समय गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में डूबते बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े. लोगों की मदद से जब तक बच्चों को झील से बाहर निकाला गया तब तक उनकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी. बच्चों की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

  • कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 30 भेड़ों की मौत

    कानपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में 30 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गई. सुबह इसकी सूचना मिलते ही किसान मौके पर पहुच गया. किसान ने अज्ञात जानवर के हमले से मौत का शक जाहिर किया है. साथ ही किसान ने लाखों के नुकसान की बात कही है. पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ठ होगा मौत का कारण क्या है. यह पूरी घटना थाना शिवली क्षेत्र के जवाहर नगर की है.

  • महाराजगंज में पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़

    यूपी के महाराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ. वहीं, पुलिस के एक सिपाही को भी चोट आई है. जानकारी के मुताबिक बीते 16 जून को निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा चौराहा स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर असलहे के दम पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. 

  • कानपुर में शराबी ने मोटरसाइकिल में लगाई आग

    कानपुर में दबंग सनकी युवक ने शराब के पैसे न दिए जाने पर मोटरसाइकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. दबंग युवक ने मोहल्ले में रहने वाले एक लड़के से पहले शराब के पैसे मांगे, जब उसने पैसे नहीं दिए तो साथियों संग उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद देर रात घर के बाहर खड़ी लड़के की मोटरसाइकिल में नशेबाज युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

  • बैठक का दौर शुरू
    भाजपा में दूसरे दिन भी बैठक का दौर शुरू हो गया है. बीएल संतोष ने भाजपा मुख्यालय पर बैठक शुरू की. यूपी सरकार के कई मंत्री भी बैठक में मौजूद हैं.
     
  • जौनपुर-करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत 
    सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जफरपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके शव को लेकर परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

  • प्रयागराज-पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
    गौवंश लदा डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली का खम्भा तोड़ते हुये गढ्ढे में पलट गया. ट्रक चालक व क्लीनर मौका पाकर  फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को  सूचना दी. सूचना पर पहुँची पुलिस ने दो जेसीबी मंगवाकर घण्टो की मशक्कत के बाद डीसीएम को गढ्ढे से निकलवाया.  करछना थाना के पचदेवरा में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप का मामला. पुलिस डीसीएम ट्रक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी.

     

  • लखनऊ-बिना मीटर बिजली जलने पर कार्रवाई
    बिना मीटर दुकानों ढाबों में बिजली जली तो जेई और एसडीओ भुगतेंगे. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम संबंधित जेई एसडीओ के वेतन से वसूलेगा नुकसान. एमडी ने 6 तरह की गड़बड़ियां मिलने पर वेतन से वसूली का आदेश किया जारी.
  • अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन में जुटेंगे वैश्य समाज के नेता
    संभल-अखिल भारतीय वैश्य महासभा के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हर मंडल में 1 सीट वैश्य समाज के लिए आरक्षित करे. मांग न माने जाने पर प्रदेश भर में धरना ,प्रदर्शन ,रैलियां करने का बीजेपी को अल्टीमेटम दिया. राजनैतिक ,सामाजिक समीक्षा के लिए 29- 30 जुलाई को चंदोसी में अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन में जुटेंगे वैश्य समाज के नेता , विधायक ,सांसद और मंत्री

  • पुलिस,एसओजी व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ 
    महराजगंज-निचलौल पुलिस,एसओजी व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई .एक बदमाश मुठभेड़ में घायल सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार - मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी भी घायल इलाज जारी. पुलिस ने एक अदद पिस्टल ,तीन अवैध देशी तमंचे, लूट के 8,000/- रूपए नगद, लैपटॉप व दो मोटरसाइकिल बरामद की.मुठभेड़ में घायल बदमाश राजकुमार सिंह बीते 16 जून को निचलौल ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
  • आम आदमी पार्टी आज करेगी प्रदर्शन 
    लखनऊ: आम आदमी पार्टी आज प्रदर्शन मणिपुर घटना के विरोध में प्रदर्शन करेगी. दोपहर 1.30 बजे हज़रतगंज पर प्रदर्शन करेगी.
  • ऑपरेशन के नाम पर अस्पताल संचालक ने वसूले लाखों रुपए, पैर सही ना होने पर डीएम से की शिकायत
    बहराइच. शहर में संचालित ग्लोबल हॉस्पिटल का एक नया कारनामा सामने आया है. लाखों रुपए ऑपरेशन के नाम पर वसूलने के बाद भी जब एक किशोर का पैर सही नहीं हुआ तो पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएम से की है. इस मामले में डीएम ने एसपी से जांच करा कर कार्रवाई की बात कही है
    आपको बता दें कि थाना मोतीपुर क्षेत्र के रहने वाले पैकरमा ने डीएम मोनिका रानी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा है .कि कोतवाली देहात इलाके के पांचो पीर मजार के पास स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में पैर में परेशानी होने के बाद उसने अपने बेटे रवि को भर्ती कराया था जिसमें मौजूद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि रवि के पैर का ऑपरेशन होगा .जिस पर ₹35000 की मांग की गई जिसके बाद भी पैर सही नहीं हुआ. फिर दोबारा ऑपरेशन करने की बात कही गई जिसके बाद भी उनसे पैसे की मांग की गई, पीड़ित द्वारा बताया गया कि जब दूसरी बार में भी पैर सही नहीं हुआ तो उन्होंने डॉक्टर से इसके बारे में बात कही जिस पर डॉक्टर द्वारा उन्हें वहां से भगा दिया गया जिससे परेशान होकर पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए आरोपित डॉक्टरों व अस्पताल पर मुकदमा दर्ज करते हुए पैसे दिलाए जाने की मांग की है . इस मामले में डीएम मोनिका रानी द्वारा पीड़ित को आश्वासन देते हुए न्याय दिए जाने की बात कही है।

     

  • अयोध्या- राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज
    निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में बैठक होगी.  राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदाई संस्था के अधिकारी बैठक में होंगे शामिल. पहले दिन की बैठक के पहले राम मंदिर निर्माण के प्रगति को लेकर स्थलीय निरीक्षण होगा. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर की तैयारी पर होगा मंथन. 

     

  • आनन्द बिन्द व ऋषि मौर्या गिरफ्तार
    जौनपुर थाना खुटहन पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों आनन्द बिन्द व ऋषि मौर्या को गिरफ्तार किया.
  • कई सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला
    लखनऊ- बस्ती में सड़क निर्माण घोटाले में अब 13 जेई पर गाज गिरेगी. 43.56 करोड़ घोटाले में एक तत्कालीन एक्सियन और दो एई हो चुके हैं बर्खास्त. 6 जेई घपले में पाए गए संलिप्त जल्द नपेंगे. साल 2017 से 2019 तक बस्ती में कई सड़कों के निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ था.
  • लखनऊ -परीक्षाओं के समय रख सकेंगे मेडिकल उपकरण
    स्कूली बच्चे कक्षा में ग्लूकोमीटर व इंसुलिन लेकर जा सकेंगे. परीक्षाओं के समय रख सकेंगे मेडिकल उपकरण. बच्चों में बढ़ रहा टाइप 1 डायबिटीज का खतरा. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण के निर्देशों को प्रदेश में किया जाएगा लागू. मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए निर्देश. सरकारी निर्देश के अनुसार परीक्षाओं के दौरान दवाएं, फल, नाश्ता, पीने का पानी बिस्किट शिक्षक के पास रख सकेंगे. आवश्यकता पड़ने पर कर सकेंगे इस्तेमाल.
  • लखनऊ-साफ-सफाई करने के निर्देश
    लखनऊ में मिलने लगे डेंगू के मरीज ओपीडी में रोजाना बुखार सिरदर्द के बढ़े 20% मरीज. घरों में डेंगू का लारवा मिलने पर दी जा रही नोटिस. दोबारा जांच में लारवा मिलने पर जुर्माना लगेगा. स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहने और साफ-सफाई करने के निर्देश दिए हैं.
  • लखनऊ - यूट्यूब पर करना होगा लाइव प्रसारण
    प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षाओं का यूट्यूब पर करना होगा लाइव प्रसारण. सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को बनाना होगा अपना यूट्यूब चैनल. अपलोड की गई सामग्री वीडियो प्रसारण के लिए हमेशा रहेगी उपलब्ध. नई शिक्षा नीति के तहत प्रावधान किया गया अनिवार्य.

  • मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास 
    सीएम योगी आज गोरखपुर में शाम 4 बजे ₹72 करोड़ की 42 विकास परियोजनाओं एवं 6.18 करोड़ से भाटी विहार के 2 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे.
  • उत्तरकाशी-दोनों मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर ब्रेक
    गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनागर और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरकोट और खरादी के बन्द. गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से दोनों मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर ब्रेक लगा है . गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे चारधाम यात्री और स्थानीय लोग. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बीआरओ , यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटा एनएच विभाग बड़कोट.
  • कानपुर-गोदाम में लगी भीषण आग
    कलक्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित तेल के गोदाम में लगी भीषण आग. हुमायूं गोदाम में लगी भीषण आग गोदाम. अचानक आग की लपटें देख क्षेत्रीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना.
  • देवभूमि में आफत का अलर्ट

    लगातार हो रही बारिश  से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नेशनल हाइवे बंद होने से भक्त जगह जगह फंसे हुए हैं.

  • बीएल संतोष के दौरे का दूसरा दिन

    संगठन के लिहाज से आज भी बैठक रहेगी जारी. आज भाजपा कोर कमिटी की बैठक

  • श्रावस्ती -ज्ञानव्यापी मामले में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान
    ये देश हमारा है ये संस्कृति हमारी है. न्यायालय के फैसले का हम सम्मान करते हैं. कुछ छोटे भैये दाढ़ी वाले नेता है जो कहते हैं कि अगर हिन्दू के पक्ष में फैसला आएगा तो हम आंदोलन करेंगे. इसका मतलब उन्हें न्याय पालिका पर विश्वास नही है. अगर इस लोकतंत्र पर उन्हें विश्वास नहीं है तो हम चाहेंगे कि उन्हें इस देश को छोड़कर चले जाना चाहिए.

  • कोर कमेटी की बैठक
    लख़नऊ -मुख्यमंत्री आवास पर चल रही कोर कमेटी की बैठक.-मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर पर चल रही बैठक में बी एल संतोष सहित प्रदेश अध्यक्ष और दोनो डिप्टी सीएम मौजूद
  • प्रयागराज यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी बड़ीखबर
    पहली और दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल हुई संपन्न. प्रदेश के 9 6केंद्रों पर आयोजित की गई कंपार्टमेंट परीक्षा. हाईस्कूल में 18400 जबकि इंटर में 26269 अभ्यर्थी थे पंजीकृत, 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 1624जबकि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में 1120परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रदेश में कहीं पर भी कंपार्टमेंट परीक्षा में गड़बड़ी की नहीं मिलीसूचना, परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा2850 का कक्षनिरीक्षक किएगए थे नियुक्त।

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link