Yogi Shapath Grahan Live Update: योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ, उत्तर प्रदेश को बनाएं उत्तम प्रदेश
Yogi Shapath Grahan Live Update: 25 मार्च की शाम 4.00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ उनके कैबिनेट मंत्री भी शपथ ग्रहण करने वाले हैं. यहां जानें हर पल की लाइव अपडेट
Yogi Shapath Grahan Live Update: शुक्रवार 25 मार्च की शाम 4.00 बजे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसी के साथ वह सूबे के पहले ऐसे सीएम बन जाएंगे जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आया. बीते गुरुवार को ही बीजेपी के विधानमंडल दल ने योगी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सामने योगी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
नवीनतम अद्यतन
योगी कैबिनेट 2.0 की बैठक थोड़ी देर में...
जनता का कहना- स्टेडियम में मैच देखने से ज्यादा मजा योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह में आया.
योगी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नितिन अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
कपिल देव अग्रवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
रवींद्र जायसवाल -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
संदीप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गुलाब देवी -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
गिरीश चंद्र यादव -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
धर्मवीर प्रजापति -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
असीम अरुण -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जेपीएस राठौर -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
दयाशंकर सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
नरेंद्र कश्यप -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
दिनेश प्रताप सिंह -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
अरुण कुमार सक्सेना -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
दयाशंकर मिश्र 'दयालु' -राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)योगी मंत्रिमंडल में इन विधायकों को बनाया गया राज्यमंत्री
मयंकेश्वर सिंह
दिनेश खटीक
संजीव गोंड
बलदेव सिंह ओलख
अजीत पाल
जसवंत सैनी
रामकेश निषाद
मनोहर लाल मन्नू कोरी
संजय गंगवार
बृजेश सिंह
के पी मलिक
सुरेश राही
सोमेंद्र तोमर
अनूप प्रधान 'वाल्मीकि'
प्रतिभा शुक्ला
राकेश राठौर गुरु
रजनी तिवारी
सतीश शर्मा
दानिश आजाद अंसारी
विजय लक्ष्मी गौतमभारत माता की जय, वंदे मातरम और योगी-मोदी जिंदाबाद से गूंजा स्टेडियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चॉपर ने भरी उड़ान
कई बड़े चेहरों का पत्ता कटा. मोहसिन रजा, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आदि नहीं हुए कैबनिट 2.0 में शामिल
महाशपथ का गवाह बने 70 हजार से ज्यादा लोग
स्टेडियम से भीड़ छटनी शुरू
हर जिले में बना जश्न का माहौल. कहीं आतिशबाजी तो कहीं नाच-गाना शुरू.
पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ नई कैबिनेट फोटो के लिए इकट्ठा हुई.
पीएम मोदी और सीएम योगी ने स्टेज से किया प्रस्थान.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आज्ञा से शपथ ग्रहण समारोह का हुआ समापन.
स्टेडियम में लगे मोदी-योगी के नारे...
रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने साथ-साथ राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
यहां देखें योगी आदित्यनाथ कैबिनेट 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह का लाइव अपडेट...
आलोक प्रधान वाल्मीकि, प्रतिभा शुक्ला, राकेश रौठौड़ ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश शाही ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
मयंक शेखर, दिनेश खटिक, ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर सिंह दयालू ने राज्य मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. आनंदीबेन पटेल ने दिलाई शपथ.
नरेंद्र कश्यप ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
जयंत प्रताप सिंह राठौड़ और दयाशंकर सिंह ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. बता दें, दयाशकंर सिंह बलिया से विधायक हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की. संगठन में भी कई पदों पर रहे. कॉलेज में एबीवीपी से जुड़े.
असीम अरुण ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. असीम अरुण ने वीआरएस लेकर चुनाव लड़ा और जीते भी. असीम अरुण कानपुर के कमिश्नर रहे हैं. असीम सपा के गढ़ कन्नौज से विधायक हैं.
गुलाब देवी और गिरीश चंद्र ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. गुलाब देवी पिछली सरकार में भी मंत्री रही हैं और इस बार पांचवीं बार विधायक बनी हैं. गुलाबो देवी एससी समाज से आती हैं.
यहां देखें योगी कैबिनेट 2.0 शपथ ग्रहण का लाइव टेलीकास्ट
रवींद्र जायसवाल और संदीप सिंह ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
कमल देव अग्रवाल ने भी मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
नितिन अग्रवाल ने मंत्री पद स्वतंत्र प्रभार और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
संजय निषाद ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. निषाद पार्टी के अध्यक्ष हैं और निषाद समाज का बड़ा चेहरा भी. निषाद पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है. योगी सरकार 2.0 में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. संजय निषाद विधान परिषद के सदस्य हैं.
आशीष पटेल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वह अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. जल निगम में इंजीनियर थे और अनुप्रिया पटेल के पति हैं.
योगेंद्र उपाध्याय ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. बीजेपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में शामिल. तीसरी बार विधायक बने. योगेंद्र उपाध्याय का जन्म आगरा में हुआ था. उन्हें योगी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है.
अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. एके शर्मा पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं. 2021 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की. विधान परिषद के भी सदस्य रह चुके हैं. एके शर्मा पूर्व आईएएस अधिकारी हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं.
राकेश सचान ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वह सपा के सांसद रह चुके हैं. योगी कैबिनेट 2.0 में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. 2022 में ही उन्होंने बीजेपी जॉइन की. राकेश सचान, प्रियंका गांधी के भी करीबी रहे हैं. राकेश सचान अभी भोगनीपुर से विधायक हैं.
जितिन प्रसाद ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. यूपी के बड़े ब्राह्मण चेहरों में शामिल. 2021 में बीजेपी जॉइन की. शाहजहांपुर में जन्म हुआ था. 2001 में कांग्रेस जॉइन की थी और केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं.
अनिल राजभर ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वे 1994 में छात्र संघ अध्यक्ष थे. दोबारा मंत्री बनाए गए. यूपी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने थे. वह शिवपुर से बीजेपी विधायक हैं.
भूपेंद्र सिंह चोधरी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. वे विधान परिषद के सदस्य हैं. बीजेपी में क्षेत्रीय संगठन के मंत्री भी रहे.
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. उन्होंने समोसा बेचने से शुरुआत की थी और फिर यूपी सरकार में मंत्री बनने तक का सफर तय किया था. योगी कैबिनेट 2.0 में उन्हें फिर से बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
धर्मपाल सिंह ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. धर्मपाल पांचवीं बार विधायक बने. उनका जन्म बरेली में हुआ. पहले वह बसपा से विधायक रह चुके हैं.
Yogi Cabinet 2.0 Oath Taking Ceremony Live
जयवीर सिंह ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने छाता सीट से चुनाव जीता. अभी तक चार बार विधायक रह चुके हैं.
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.
यहां देखें योगी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह लाइव..
बेबी रानी मौर्य ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. बेबी रानी दलित समुदाय से आती हैं. वह उत्तराखंड की दूसरी महिला राज्यपाल थीं.
स्वतंत्र देव सिंह ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. पार्टी की रैलियों को सफल बनाने में उनका अहम रोल है. स्वतंत्र देव कुर्मी समाज का बड़ा चेहरा हैं और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
सूर्य प्रताप शाही ने ली मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ. वह पथरेवा सीट से विधायक हैं. यूपी के गृह मंत्री रह चुके हैं और कई आंदलनों का नेतृत्व भी किया है. सरकार में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी भी सूर्य प्रताप शाही संभाल चुके हैं.
सुरेश कुमार खन्ना ने ली पद और गोपनीयता की शपथ. बता देंस सुरेश खुन्ना के पास एलएलबी की डिग्री है. वह छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और 2022 चुनाव में 9वीं बार विधायक बने. सुरेश खन्ना 3 दशक से जीत हासिल कर रहे हैं.
सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण, नंद गोपाल नंदी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, अरविंद शर्मा, योगेश उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद मंत्रिमण्डल में शामिल
ब्रजेश पाठक ने ली उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ.
केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक बने उप मुख्यमंत्री. केशव प्रसाद मौर्य ने ली शपथ.
योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया हुई प्रारंभ
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी अनुमति. शपथ ग्रहण समारोह की प्रक्रिया प्रारंभ. सीएम योगी स्टेज पर आए.पीएम मोदी पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह स्थल
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी पहुंचे इकाना स्टेडियम.पीएम मोदी पहुंचे शपथ ग्रहण समारोह स्थल
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी पहुंचे इकाना स्टेडियम.मनोज तिवारी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज
कहा: लोकतंत्र का अनादर करना ठीक नहीं, झूठ ही कह दीजिएगा ट्रैफिक में फंस गए.यहां देखें शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण
टोटल 52 मंत्री लेंगे शपथ, 18 कैबिनेट मिनिस्टर और 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री के लिए करेंगे शपथ ग्रहण.
मंच पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच चुके हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर, ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं.पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर लखनऊ पहुंचा. थोड़ी देर में पहुंचेंगे इकाना स्टेडियम...
वाराणसी: गोदौलिया स्थित बड़ादेव मंदिर में पूजन, अर्चन, हवन, यज्ञ कर उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने का भगवान से आशीर्वाद मांगा.
वाराणसी में आतिशबाजी शुरू
योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काशी में खुशी की लहर. पूजा अर्चना के साथ मिठाई खिलाकर आतिशबाजी भी शुरू.दिनेश शर्मा को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की खबरें.
मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा
लखनऊ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ छात्र नेता रहे और मौजूदा समय में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद को मंत्रिमंडल का मुस्लिम चेहरा बनाया गया है.सीएम आवास के सामने कलाकारों की प्रस्तुति
सीएम आवास के बाहर लगातार कलाकारों की प्रस्तुति चल रही है. वहीं, सड़कों पर भीड़ लगी हुई है.आशीष पटेल के गांव में उल्लास
अपना दल सोनेलाल के कार्यकारी अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की संभावना को देखते हुए उनके गांव में जश्न का माहौल है. चित्रकूट के हनुमानगंज (लोरी) में मां कालका मंदिर में पूजा शुरू हो गई है.पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे योगी आदित्यनाथ
योगीआदित्यनाथ पहुंचे इकाना स्टेडियम
योगी कैबिनेट के 43 तय नाम
केशव मौर्य,ब्रजेश पाठक,सूर्यप्रताप शाही,सुरेश खन्ना,स्वतंत्र देव सिंह,बेबीरानी मौर्य,श्रीकांत शर्मा,सतीश महाना,राम नरेश,नितिन अग्रवाल,जयवीर सिंह,ब्रजेश सिंह,जेपीएस राठौर,असीम अरुण,सरिता भदौरिया,अरविंद शर्मा,संदीप सिंह,संजय निषाद,आशीष पटेल,भूपेंद्र चौधरी,जितिन प्रसाद,बलदेव औलख,सतीश शर्मा,डॉ अरुण कुमार,नरेंद्र कस्यप,पूरन प्रकाश, योगेंद्र उपाध्याय,सलिल विश्नोई,दयाशंकर सिंह,गुलाबो देवी,जसवन्त सैनी,सोमेंद्र तोमर,कपिल देव अग्रवाल,अनूप बाल्मीकि ,दिनेश खटीक,संजय सिंह गंगवार,धर्मवीर सिंह,रामकेष निषाद,ग्रीस यादव,प्रमिला पांडे,विजय लक्ष्मी गौतम,दानिश आजाद,बलदेव औलखसतीश महाना भी पहुंची सीएम आवास
सतीश महाना को भी पांच कालिदास बुलाया गया था. पहले माना जा रहा था कि उनका नाम लिस्ट में नहीं है, क्योंकि वह सीएम आवास नहीं पहुंचे थे.अभी भी बढ़ सकते हैं मंत्रियों के नाम
अभी भी मंत्रियों को फोन जा रहा है. कई ऐसे नाम हैं, जो बढ़ सकते हैं.केशव मौर्य के लिए पूजा-अर्चना
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में हुई पूजा अर्चना. पूजा अर्चना के बाद केपी मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाए जाने के लिए किया गया हवन. शीतला माता के मंदिर में की गई पूजा अर्चना. शीतला माता के कुंड को सवा 3 क्विंटल दूध से भरा गया. कड़ाधाम स्थित शीतला माता के मंदिर में हुई पूजा अर्चना.हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर भी लखनऊ पहुंचे.
स्वतंत्र देव दोबारा पहुंचे सीएम आवास. फिर से कुछ विधायक सीएम आवास पहुंचे.
सभी संभावित मंत्री इकाना स्टेडियम के लिए रवाना.
सीएम यूके पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे लखनऊ
ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य बनेंगे डिप्टी सीएम
ये पूर्व मंत्री सीएम आवास पर नहीं दिखे, क्या इस बार कैबिनेट में शामिल नहीं?
सरकार के कई बड़े मंत्री मंत्रिमंडल से हो सकते हैं गायब. जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री रहे सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह, जेल मंत्री रहे जैकी ऐसे कई सारे नाम हैं जो मुख्यमंत्री आवास पर नहीं दिखे.योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की कामना
अमरोहा के श्री वासुदेव तीर्थ पर नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने जलाभिषेक कर योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु की प्रार्थना की. पालिका परिषद अमरोहा के अध्यक्ष शशि जैन, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार पाल, कर्मचारी व अधिकारी पहुंचे और उन्होंने भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया.ये भी बनेंगे मंत्री
सोमेंद्र तोमर, कपिल देव अग्रवाल, अनूप बाल्मीकि, दिनेश खटीक, जसवंत सैनी, योगेंद्र उपाध्याय भी मंत्री बनेंगे.धर्मपाल सिंह बन सकते हैं मंत्री
बरेली से आंवला विधायक धर्मपाल सिंह का मंत्री बनना लगभग तय. मुख्यमंत्री कार्यालय से कॉल आने के बाद धर्मपाल सीएम कार्यालय पर हुए रवाना.हरगांव से विधायक सुरेश राही सीएम आवास पर मौजूद. गुलाबो देवी भी CM आवास पहुंची. जसवन्त सैनी सीएम आवास पहुंचे.
अपना दल के आशीष पटेल के नाम की भी चर्चा
कहा जा रहा है कि बीती रात राजभवन भेजी गई सूची में अपना दल के आशीष पटेल का भी नाम है. इनके अलावा, जेपीएस राठौर, असीम अरुण भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.70 नेताओं की कोरोना जांच
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मंच पर 70 सीटें लगाई गई हैं. इन सीटों पर बैठने वाले नेताओं की कोरोना जांच चल रही है.सीएम आवास पहुंचने वाले विधायक बनेंगे मंत्री
आज सुबह से विधायकों का सीएम आवास पहुंचने का सिलसिला चल रहा है. माना जा रहा है कि जो विधायक अभी सीएम आवास पहुंच रहे हैं या पहुंच चुके हैं, उनका मंत्री बनना लगभग तय है. क्योंकि इन सभी को राजभवन से फोन कर बुलाया गया है.केपी मलिक के पास भी आया फोन
बड़ौत विधानसभा से बीजेपी विधायक केपी मलिक के पास सीएम आवास से आया फोन. केपी मलिक बनाए जाएंगे मंत्री.ये भी पहुंचे सीएम आवास
विजय लक्ष्मी गौतम, प्रमिला पांडेय भी सीएम आवास पहुंचे. राम नरेश अग्निहोत्री भी पहुंचे.इकाना स्टेडियम के बाहर बज रहे ढोल-नगाड़े...
योगी आदित्यनाथ के सामने रखी ये मांगें
मेरठ की जनता ने बुलडोजर को लेकर कहा कि बाबा का बुलडोजर ऐसे ही तीव्र गति से चलता रहे. साथ ही कुछ लोगों ने यह मांग की कि महिलाओं को भी राजनीति और अन्य चीजों में आरक्षण ज्यादा से ज्यादा मिलना चाहिए.मुख्यमंत्री बनने के बाद किन दो कामों को दी जाए प्रमुखता?
मेरठ के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी प्रमुख मांगे रखीं. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री को सबसे पहले कौन से दो काम करने चाहिए? कुछ लोगों ने कहा कि वेस्ट यूपी के लोगों को हाई कोर्ट बेंच मिलनी चाहिए. वहीं, कुछ ने कहा कि प्रदेश की सड़कें बेहतर हो विकास हो.शपथ ग्रहण समारोह लाइव देखने के लिए जुड़े हमारे लाइव टीवी से
यहां भी देख सकते हैं
महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था
महिला कार्यकर्ताओं के लिए बस की व्यवस्था अलग से की गई है. सभी वाहनों पर भाजपा के झंडे और बैनर लगाए गए हैं. कार्यकर्ताओं को वाहन पास और निमंत्रण पत्र दे दिए गए हैं. इस दौरान गोवर्धन विधानसभा के सभी भाजपा कार्यकर्ता लखनऊ के लिए रवाना हुए.प्रदेश भर से भाजप कार्यकर्ता आ रहे लखनऊ
भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यक्रम के लिए सूची तैयार की गई थी. इसमें प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग को शपथ ग्रहण समारोह में ले जाने की व्यवस्था की गई है. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि निजी कारों और बस से कार्यकर्ता व पदाधिकारी लखनऊ प्रस्थान कर रहे हैं.भाजपा कार्यकर्ताओं ने की पूजा
मथुरा: शपथ ग्रहण में शामिल होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने की गिरिराज जी की पूजा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जतीपुरा पूरा मुखारबिंद मंदिर पर गिरिराज प्रभु का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह और खुशी देखने को मिली.सीएम आवास पहुंचे केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव मौर्या को भी फोन कॉल पहुंचा सीएम आवास पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य.योगी सरकार 2.O के मंत्रिमंडल में भी शामिल होंगे
पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, शपथ ग्रहण के लिए राजभवन से आया न्यौता. जितिन प्रसाद, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को भी फोन आया है. जौनपुर गिरीश यादव, Mla संतीश शर्मा को भी फोन.ब्रजेश पाठक को भी फोन कॉल पहुंचा
मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगाई गईं. .मुख्यमंत्री समेत 51 का मंत्रिपरिषद होगा.
नए बनने वाले मंत्रियों को बुलाया गया
सीएम आवास पर नए बनने वाले मंत्रियों को बुलाया गया है.सीएम आवास पर पहुंचने लगे नेता
नितिन अग्रवाल, संदीप सिंह, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे.सीएम आवास पर पहुंचे सुनील और बलदेव
सुनील बंसल और बलदेव औलख योगी आदित्यनाथ से मिलने सीएम आवास पर पहुंचेलखनऊ
सीएम आवास चौराहे पर रंगारंग कार्यक्रम शुरू
योगी आदित्यनाथ की दीर्घायु के लिए रुद्राभिषेक
कानपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया रुद्राभिषेक. योगी आदित्याथ की दीर्घायु के लिए किया रुद्राभिषेक. योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले की पूजा. सीएम योगी के सभी विघ्न हरने की कामना की.गोरक्षनाथ मंदिर में विशेष इंतजाम
CM योगी के दोबारा शपथ लेने पर विशेष इंतजाम. मंदिर में खुशी जाहिर करने के लिए विशेष इंतजाम. 3.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा. लोकगायक राकेश श्रीवास्तव लोकगीत-भजन प्रस्तुत करेंगे. शपथ ग्रहण के बाद आतिशबाजी. मिष्ठान वितरण होगा. शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण LED स्क्रीन पर होगा. मंदिर परिसर में तीन स्थानों पर लगेगी LED स्क्रीन.केशव मौर्य के अलावा डिप्टी सीएम के लिए दूसरा नाम
योगी सरकार 2.0 में 2 डिप्टी सीएम बनेंगे. केशव मौर्य का डिप्टी सीएम बनना तय माना जा रहा है. ऐसे में दूसरे उपमुख्यमंत्री के लिए दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक का नाम चर्चा में है.रात्रि भोज से पहले बैठक
शपथ ग्रहण के बाद 7 बजे मंत्रि परिषद की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि यह मीटिंग डिनर से पहले की जाएगी.सुरेश खन्ना को सीएम आवास बुलाया गया
पूर्व मंत्री सुरेश खन्ना को फोन कर के मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है.सूर्य प्रताप शाही को आया फोन
पूर्व कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही को फोन आया. सूर्यप्रताप शाही मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले.आज शाम होगी कैबिनेट की पहली बैठक
शपथ ग्रहण के बाद आज शाम 7 बजे योगी कैबिनेट 2.0 की पहली बैठक होगी. डिनर से पहले बैठक होगी. रात 9 बजे डिनर होगा.शपथ ग्रहण में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी होंगे शामिल
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सहित कई एक्टर्स शामिल होने वाले हैं. अनुपम खेर और कंगना रनाउत का भी नाम गेस्ट लिस्ट में शामिल है.बेबी रानी मौर्य पहुंचीं बीजेपी ऑफिस
आगरा ग्रामीण से विधायक बेबी रानी मौर्य बीजेपी ऑफिस पहुंच गई हैं.शपथ ग्रहण के बाद होगा रात्रिभोज
शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है, जहां पर शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ रात्रिभोज करेंगे CM. राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण. शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा ये रात्रि भोज.आज आम लोगों के लिए शहीद पथ बंद
इकाना स्टेडियम में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के चलते सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी. शहीद पथ पर निजी वाहनों के साथ बसें भी नहीं चलेंगी. इस समारोह के लिए 70 हजार पास जारी किए गए हैं.योगी आदित्यनाथ के आवास पर होने वाली चाय पार्टी कैंसिल
शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे VVIP
शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर को निमंत्रण. पेमा खांडू, एन बिरेन सिंह, जयराम ठाकुर को निमंत्रण. विप्लव कुमार देव, प्रमोद सावंत, हेमंत बिस्वा होंगे शामिल. बसवराज बोम्मई,भूपेंद्र पटेल, पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण. तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी शपथ ग्रहण में शामिल होंगी...8.30 बजे के बाद मंत्रियों को जाएगा फोन
शपथ लेने वाले मंत्रियों को 8:30 बजे के बाद फोन जाना शुरू होगा. राजभवन से जाएगा फोन.देर रात भेजी गई मंत्रियों की लिस्ट
24 मार्च की देर रात राजभवन में मंत्रियों की सूची भेजी गई. 3 दर्जन से अधिक मंत्रियों की सूची भेजी गई. 40 से 45 मंत्री ले सकते हैं शपथ.Koo Appआज मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी से भेंटकर भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के भाव के साथ उत्तर प्रदेश वासियों के बहुआयामी विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 Mar 2022
37 साल बाद हो रहा ऐसा
योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे, तो प्रदेश के 37 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब एक ही पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी.Koo Appउ० प्र० में 5 साल तक सफलतापूर्वक सरकार का नेतृत्व करने वाले एक संत का चेहरा आगे करके माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया और 2/3 बहुमत से अधिक समर्थन प्राप्त करके 37 वर्ष बाद पुनः उसी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिला। यह भारत के राजनैतिक और सांस्कृतिक इतिहास में नए युग का सूत्रपात हुआ है।- सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) 24 Mar 2022
45 मंत्री ले सकते हैं शपथ
पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल योगी आदित्यनाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. साथ ही करीब 45 मंत्री शपथ ले सकते हैं.शपथ ग्रहण से पहले कार्यकर्ता कर रहे पूजा
आज योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण है. उससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता लखनऊ के महाकाल में मंदिर में पूजा कर रहे हैं. कोई डमरू बजा रहा है तो कोई ढोल. बीजेपी कार्यकर्ता यहां आरती और पूजा अर्चना कर रहे हैं.