LKK vs ITT Dream11 Prediction: ये खिलाड़ी कर सकते हैं मालामाल!, देखें दोनों की संभावित प्लेइंग11
LKK vs ITT Dream11 Team Prediction: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के पहले मैच में आज लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस की टीम आमने सामने होगी. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को आप कब और कहां देख पाएंगे.
LKK vs ITT Dream11 Team Prediction: आईपीएल के रोमांच के बाद अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का धमाका 12 जून यानी आज से शुरू होने जा रहा है. लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल चार जगहों पर एलिमिनेटर, क्वालिफायर सहित कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में आज लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस की टीम आमने सामने होगी. जानिए इस मैच से जुड़ी डिटेल.
LKK vs ITT मैच की डिटेल
लीग के सातवें सीजन की शुरुआत लाइका कोवई किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस के बीच मैच से होने वाली है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड, कोयंबटूर में आमने-सामने होंगी. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोट्स नेटवर्क और फैन कोड एप के जरिए देख सकते हैं.
LKK vs ITT Dream11 Fantasy Team
विकेटकीपर - सुरेश कुमार
बल्लेबाज - साई सुदर्शन, विजय शंकर, एम शाहरुख खान, राधाकृष्णन
ऑलराउंडर - के गौतम, के विशाल वैद्य
गेंदबाज - आर साई किशोर, मणिमारन सिद्धार्थ, गणेशन पेरियास्वामी, एच त्रिलोक नाग.
LKK संभावित प्लेइंग-11
सुरेश कुमार (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, यू मुकिलेश, एस सुजय, राम अरविंद, शाहरुख खान (कप्तान), पी हेमचरण, एम मोहम्मद, मणिमारन सिद्धार्थ, के गौतम, आर दिवाकर, वल्लियप्पन युधिश्वरन.
ITT संभावित प्लेइंग 11
बालचंदर अनिरुद्ध, एनएस चतुर्वेद, के विशाल वैद्य, राजेंद्रन विवेक, अल्लीराज करुप्पुसामी, राधाकृष्णन, विजय शंकर, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), गणेशन पेरियास्वामी, एच त्रिलोक नाग, आर साई किशोर.
LKK फुल स्क्वाड
सुरेश कुमार (विकेटकीपर) बी साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, एम सिद्धार्थ, एम मोहम्मद, के गौतम थमराई कन्नन, अतीक उर रहमान, आर दिवाकर, पी हेमचरण, एल किरण आकाश, झटवेध सुब्रमण्यन, राम अरविंद, बी सचिन, एल किरण आकाश, यू मुकिलेश, केएम ओम प्रकाश, पी विद्युत, वल्लियप्पन युधिश्वरन, एस सुजय।
ITT फुल स्क्वाड
तुषार रहेजा (विकेटकीपर), विजय शंकर, आर साई किशोर, एनएस चतुर्वेद, बी अनिरुद्ध, अजित राम, एच त्रिलोक नाग, आई वेत्रिवेल, के विशाल वैद्य, राजेंद्रन विवेक, पी भुवनेश्वरन, एस गणेश, मोहम्मद अली, राधाकृष्णन, जी पार्थसारथी, अल्लीराज करुप्पुसामी, एस मणिगंदन, राहुल हरीश, एम राघवन, गणेशन पेरियास्वामी.