Loksabha By Elections 2022: आजम खान जैसे लोग पहले अपने बारे में सोच लें कि वह क्या करते थे-दिनेश लाल निरहुआ
Loksabha By Elections 2022: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं.....मतदान के दिन भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा और बसपा पर निशाना साधा है.
Loksabha By Elections 2022: आज रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव (Loksabha By Elections) के लिए मतदान जारी है. आजम खान और अखिलेश यादव के इस्तीफों से खाली हुई इन दोनों सीटों पर नए प्रयोगों का इम्तिहान है. रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर इन दिनों सबकी नजरें टिकी हुई हैं. मतदान के दिन भोजपुरी स्टार और आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा और बसपा पर निशाना साधा है.
UP Lok Sabha by-Elections: रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू
यादव और मुस्लिम समाज के लोग भी हमारे साथ-दिनेश लाल यादव निरहुआ
आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने कहा कि सपा की हताशा दिखाई दे रही है. इसीलिए वह अलग-अलग बयान दे रहे हैं. निरहुआ ने कहा कि जो लोग पिछले चुनाव में नहीं थे, वह भी हमारे साथ हैं. यादव और मुस्लिम समाज के लोग भी हमारे साथ हैं. जनता का भाजपा को समर्थन मिला हुआ है.
निरहुआ ने दागे सपा और बसपा पर सवाल
निरहुआ ने कहा कि जनता हमें एक बार मौका दे, काम ना करें तो फिर मौका ना दें. निरहुआ ने कहा कि समाजवादी पार्टी फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल खड़े करती है. हमारे रवि किशन गोरखपुर से सांसद हैं और हमेशा वहीं रहते हैं और मैं भी यही रहूंगा. दिनेश लाल यादव ने कहा कि बीएसपी और समाजवादी पार्टी अपनी हार से बौखला गई है. निरहुआ ने कहा कि आजम खान जैसे लोग भाजपा और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. वह पहले अपने बारे में सोच लें कि वह क्या करते थे.
WATCH LIVE TV