मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दलित युवती ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर न्याय की गुहार लगाई है. दलित युवती का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर उसको अपने झांसे में लिया. युवती ने कहा कि उसने कई बार संबंध बनाए और उसका वीडियो बनाकर उसको वायरल करने की धमकी भी दे रहा है. दलित युवती का आरोप है कि खुर्जा पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर रही है.  जिसके चलते उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर क्षेत्र की रहने वाली दलित युवती ने मुख्यमंत्री योगी को ट्वीट कर दूसरे समुदाय युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर बहला-फुसलाकर उसके साथ  शारीरिक संबंध बनाए और उसकी वीडियो भी बनाया.  महिला गर्भवती भी हो गई जब उसने उसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित युवती का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी जुनैद उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने सीएम योगी से कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने वायरल वीडियो में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी के द्वारा यह कहा गया है हिंदू लड़की को फंसाकर मुस्लिम बनाने का मिशन चल रहा है. ये मिशन पूरा करने पर 2 लाख रुपये मिलते हैं.



महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
वहीं इस मामले को लेकर एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया ने बताया कि जुलाई 2020 में  महिला के साथ आरोपी मुस्लिम युवक ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था. तभी 354 और एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया था. जेल से छूटने के बाद युवक दोबारा महिला के संपर्क में आया और महिला को बहला-फुसलाकर उसके साथ फिर से संबंध बनाए. महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 3 नवंबर के बड़े समाचार